एलन मस्क को तो आप सभी जानते होंगे. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास दोस्त इन दिनों पाकिस्तान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि एलन मस्क का पाकिस्तान से क्या लेना देना. तो आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है एलन मस्क का पाकिस्तानी कनेक्शन. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एलन मस्क जैसा दिखने वाला शख्स बिरयानी खाते नजर आ रहा है. जिसे लेकर यूजर्स पाकिस्तान के जमकर मजे ले रहे हैं.
पाकिस्तान के पास है अपना एलन मस्क
एलन मस्क से मिलते जुलते एक शख्स ने पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत के लोगों को भी हैरान कर दिया है. पाकिस्तान का रहने वाला ये शख्स हूबहू एलन मस्क जैसा दिखाई देता है. हाल ही में यह देखा गया कि अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क के रूप में आसानी से पोज देने वाला एक शख्स पड़ोस के खाने की दुकान में दोस्तों के साथ बैठकर रोटी और बिरयानी के मजे ले रहा है. शख्स के चेहरे की बनावट एलन मस्क से इतनी मिलती है और इतनी चौंकाने वाली हैं कि लोग जाकर सच में चेक कर रहे हैं कि एलन मस्क बिरयानी तो नहीं खा रहे. शख्स का वीडियो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया. पहली बार देखने पर आपको भी लगेगा कि वाकई में एलन मस्क ही बिरयानी खा रहा है.
Look at this doppelganger of @elonmusk is KPK, Pakistan 🇵🇰
Elon Musk Khan Yousafzai 😁#ElonMusk pic.twitter.com/Btha6pWNM1
— Gohar Zaman – گوہر زمان (@goharxaman) March 14, 2025
बिरयानी खाते दिखाई दिया स्पेस एक्स के मालिक का हमशक्ल
दरअसल, एक पाकिस्तानी शख्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है क्योंकि वह एलन मस्क से काफी मिलता जुलता है. हाल ही में जारी किए गए एक वीडियो में, इस लड़के को दोस्तों के साथ चावल की एक प्लेट खाते हुए देखा जा सकता है, जब उनमें से एक उसे पश्तो में “एलन मस्क” कहकर मजाकिया अंदाज में संबोधित करता है तो सभी लोग हंस पड़ते हैं. इंस्टाग्राम यूजर गोहर जमान ने वीडियो को अपलोड किया है. यह वीडियो पहले ही इस कैप्शन के साथ वायरल हो चुका है कि “पाकिस्तान के केपीके में @elonmusk के इस हमशक्ल को देखें. एलन मस्क खान यूसुफजई.” इस शख्स के चेहरे की विशेषताएं, उसकी नुकीली जबड़े की रेखा से लेकर उसकी गहरी आंखों तक, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ से काफी मिलती जुलती हैं.
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसे लाखों लोगों ने देखा और कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अब पाकिस्तान से गरीबी मिट जाएगी. एक और यूजर ने लिखा…शक्ल से एलन मस्क हो और जेब से पूरे पाकिस्तानी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कमर टूटी पड़ी है लेकिन पाकिस्तानियों की मस्ती खत्म नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें: पट से हेड शॉट! जबरन रंग डाल रहा था शख्स, सिर पर पड़ा ऐसा तमाचा कि भन्ना गया माथा, देखें वीडियो