Trendind Video: पुलिस अक्सर अपनी सख्त मिजाजी और तल्ख रवैये के लिए जानी जाती है. खासकर जब महिला पुलिस की बात आती है तो लोगों के जेहन में हट्टी कट्टी महिला हाथ में डंडा लिए आती है. लेकिन महिला पुलिस की खूबसूरती और लचक अगर आप देख लें तो शायद यकीन न कर पाएं. जी हां, इन दिनों देश के अलग अलग हिस्सों से होली पर पुलिस वालों के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इन्हीं सब में राजस्थान के सवाईमाधोपुर से एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो जमकर ठुमके लगाती दिखाई दे रही है. रंग में सराबोर होकर ये महिला पुलिसकर्मी केवल बॉलीवुड गानों पर अपनी कमर थिरकाती दिखाई पड़ रही है.
राजस्थान की महिला पुलिसकर्मी ने जमकर लगाए ठुमके
हाल ही में होली का त्यौहार गुजरा है. जिसके बाद होली के रूझान आने शुरू हो गए हैं. कुछ रुझान हास्यास्पद हैं तो कुछ रुझान दिलों को सुकून पहुंचाने वाले हैं. लेकिन दिल बहलाने वाला होली का रुझान तो अब सामने आया है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी होली के मौके पर जमकर ठुमके लगाती दिखाई दे रही है. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी बॉलीवुड गाने खई के पान बनारस वाला पर डांस करती दिख रही है जिसके बाद यूजर्स के दिलों पर छुरियां चल गई हैं.
होली के मौके पर सवाईमाधोपुर की महिला पुलिसकर्मी ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा वीडियो pic.twitter.com/lIbYp0KwEa
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) March 16, 2025
कानून के रखवालों का यह रूप फिलहाल तो किसी के गले नहीं उतर रहा है, लेकिन डांस के शौकीन इसे भुनाने की पूरी कोशिश करने में लगे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चाएं छिड़ी हुई हैं. क्या बड़े, क्या बूढ़े. सभी इस महिला पुलिसकर्मी के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यूजर्स ने खूब सराहा
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वाह भाई मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा…गजब कर दी मैडम साहिबा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…तबाही ला दी, कोई तो रोक लो.
यह भी पढ़ें: घर में खड़ी स्कूटी में अचानक हुआ ब्लास्ट! नजारा देख कांप उठेगा कलेजा, वीडियो देख कांप उठे यूजर्स