फर्ज करें कि आप अपने घर में घुटन से परेशान हो रहे हों. इसके बाद आप अपने घर के आंगन का दरवाजा ताजी हवा के लिए खोल दें. लेकिन इसकी कीमत आपको एक खतरनाक मगरमच्छ को घर में घुसा कर चुकानी पड़े तो? जाहिर है सोच कर ही आपके रोंगटे खड़े हो गए होंगे. लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ फ्लोरिडा के एक शख्स के साथ, जहां उसने ठंडी हवा आने के लिए आंगन का दरवाजा खुला छोड़ दिया, जिसके बाद उसके किचन में बड़ा सा मगरमच्छ घुस आया. यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शख्स के किचन में घुस आया मगरमच्छ
फ्लोरिडा के एक शख्स ने ताजी हवा के लिए अपने आंगन का दरवाजा खुला छोड़ दिया था, लेकिन अचानक उसकी रसोई में एक मगरमच्छ आ गया. पॉल क्विन ने बताया कि वह रविवार को फोर्ट मायर्स स्थित अपने घर पर ईमेल चेक कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक मगरमच्छ स्क्रीन तोड़कर उनके खुले आंगन के दरवाजे से अन्दर घुस आया है. क्विन ने 911 पर फोन किया और फ्लोरिडा मछली एवं वन्यजीव संरक्षण आयोग के ट्रैपर को लगभग 8 फुट लंबे मगरमच्छ को हटाने के लिए बुलाया गया. उन्होंने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया कि कैसे जाल बिछाने वाले ने एक डंडे का इस्तेमाल करके मगरमच्छ को बाहर निकाल दिया.
क्यों फ्लोरिडा में आते हैं इस तरह के केस
आपको बता दें कि फ्लोरिडा तीन ओर से पानी से घिरा हुआ है. इसलिए वहां पर पानी के जानवरों का इंसानी बस्तियों में आना आम बात है. इससे पहले भी फ्लोरिडा से घरों में मगरमच्छ घुसने के कई केस आ चुके हैं. यहां लगातार मगरमच्छों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को WPLG Local नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मगरमच्छ बेचारा सीधा लग रहा है. एक और यूजर ने लिखा…इसके दांतों की चोट देख रहे हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..इनसे ज्यादा खूंखार दरिंदा मैंने आजतक नहीं देखा.
यह भी पढ़ें: लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स ही क्यों…? बरसाने होली खेलने पहुंचे एक्टर ने शेयर किया वीडियो; महिलाओं के साथ गंदी हरकत देख यूजर्स का फूटा गुस्सा