वरुण चक्रवर्ती कभी नहीं खेल पाएंगे टेस्ट क्रिकेट? सबसे बड़ी वजह आई सामने; सच कर देगा हैरान


Varun Chakravarthy on Test Cricket: पिछले महीनों वरुण चक्रवर्ती भारतीय क्रिकेट टीम के ‘स्टार प्लेयर’ बने रहे हैं. टी20 टीम में वापसी के बाद उन्होंने 11 मैचों में 31 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर वनडे टीम में मौका मिला तो उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताकर ही दम लिया. चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. हालांकि अब तक उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. अब वरुण चक्रवर्ती ने खुद उस बहुत बड़े कारण का खुलासा किया है, जिससे वो शायद कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

कभी नहीं खेल पाएंगे टेस्ट क्रिकेट?

वरुण चक्रवर्ती ने एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी है, लेकिन उनका गेंदबाजी स्टाइल टेस्ट क्रिकेट से मेल नहीं खाता. उन्होंने कहा, “मेरा गेंदबाजी एक्शन बहुत हद तक किसी मीडियम पेस गेंदबाज जैसा है. टेस्ट क्रिकेट में आपको निरंतर 20-30 ओवर गेंदबाजी करनी होती है, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. चूंकि मैं तेज रफ्तार से स्पिन गेंदबाजी करता हूं और ज्यादा से ज्यादा 10-15 ओवर ही बॉलिंग कर सकता हूं. मगर यह रेड बॉल क्रिकेट के लिए पर्याप्त नहीं है, जहां आपको प्रतिदिन 20-30 ओवर गेंदबाजी करनी होती है.”

पहले तेज गेंदबाज थे वरुण चक्रवर्ती

आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती पहले तेज गेंदबाजी किया करते थे, मगर साल 2017 में उन्हें घुटने में चोट आई थी. उस चोट से उबरने के बाद चक्रवर्ती ने स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू की थी. पेसर से स्पिनर बनने की कहानी बताते हुए वरुण चक्रवर्ती ने कहा, “अगर मैंने तेज गेंदबाजी करनी जारी रखी होती तो मेरा करियर वहीं पर अटका रह जाता. दरअसल तमिलनाडु की पिचों पर गेंद ज्यादा स्विंग नहीं होती और स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है. यही कारण है कि तमिलनाडु से बहुत कम तेज गेंदबाज उभर कर आते हैं.”

यह भी पढ़ें:

Watch: ऋषभ पंत ने गाया ‘पाकिस्तानी’ गाना, सुर-ताल देख अच्छे-अच्छे सिंगरों को भूल जाएंगे; जहीर खान हुए इम्प्रेस

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन