अपने आप को कहीं ना कहीं नुसरत फतेह अली खान की धुन में गाने वाला समझने वाले कथित सिंगर चाहत फतेह अली खान तो आप जानते ही होंगे. अपनी कान फाड़ने वाली आवाज और बेसुरे ताल से संगीत को बेसुरी मौत देने वाले चाहत इन दिनों शायद अपनी तंग हाली से परेशान है. लोगों का कहना है कि रमजान में उनके गाने का धंधा मंदा हो गया है. जिसके बाद अब वो ई-रिक्शा चलाने लगे हैं. दावा वायरल हो रहे वीडियो में किया जा रहा है जिसमें चाहत पाकिस्तान के एक बाजार में ई-रिक्शा से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. मजे की बात तो ये है कि इस ई-रिक्शा में वो ड्राइवर सीट पर बैठे थे.
ई-रिक्शा में बैठे दिखाई दिए चाहत फतेह अली खान
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चाहत फतेह अली खान हरे रंग का चमकीला कुर्ता पहने एक ई-रिक्शा से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान लोग उनका मजाक बना रहे हैं. मजाक बनाते हुए लोगों का कहना है कि चाहत का धंधा रमजान में मंदा हो गया है जिसके बाद उन्होंने नया काम पकड़ लिया है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि इतने बेसुरे होने के बावजूद लोग उनके गाने सुनते हैं. हालांकि बेसुरे गाने केवल मनोरंजन के लिए लोग सुना करते हैं. लेकिन चाहत का इस तरह से ई-रिक्शा से उतरना बता रहा है कि उनकी किस कदर हालत खराब हुई पड़ी है. लेकिन असल में वो ई-रिक्शा की सवारी करके उससे उतरे हैं.
म्यूजिक एकेडमी खोलना चाहते हैं चाहत
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चाहत फतेह अली खान ने लाहौर में एक म्यूजिक एकेडमी खोलने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि वो एक म्यूजिक एकेडमी खोलने की योजना बना रहे हैं जिसमें सिंगिंग के साख साथ एक्टिंग की भी ट्रेनिंग दी जाएगी. भले ही चाहत के गानों को लोग बेसुरा कहते हों, लेकिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब व्यूज बटोरते हैं.
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को baabey_di_kheir नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस चाचा को देखकर तो सारा मूड खराब हो जाता है. एक और यूजर ने लिखा…रिक्शा वाले भाई कितना किराया हुआ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…चाहत साहब का धंधा रमजान में मंदा ही चल रहा है.
यह भी पढ़ें: लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स ही क्यों…? बरसाने होली खेलने पहुंचे एक्टर ने शेयर किया वीडियो; महिलाओं के साथ गंदी हरकत देख यूजर्स का फूटा गुस्सा