ट्रेन हाईजैक प्लान फेल होने का बदला! PAK आर्मी के काफिले पर फिदायीन हमला करके क्या बोला BLA?


Pakistan Army Convoy Attack: बलूचिस्तान में रविवार (16 मार्च) को पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला हुआ, जिसमें कम से कम 7 जवानों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा घायल हो गए. वहीं बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि हमने पाक सेना के 90 जवानों को मार गिराया. माना जा रहा है कि बीएलए ने ट्रेन हाईजैक प्लान फेल होने का बदला लिया है. 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बस नौशिकी से ताफ्तान की ओर जा रही थी, उसी समय उसे टारगेट किया गया. एसएचओ जफर बलूच ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बस पर सुसाइड अटैक हुआ है. घायलों को नौशिकी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर है. इस बीच सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है. यह हमला क्वेटा से करीब 150 किमी दूर नौशिकी में हुआ. इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात कर दिए गए हैं. इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं, इसको लेकर पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

पाक मीडिया बोला- 7 यात्रियों की मौत

पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि इस हमले में 7 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 30-35 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया कि फिदायीन हमले में पाकिस्तानी आर्मी के 90 जवान मारे गए. 

BLA ने क्या दावा किया?

इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बीएलए ने दावा किया कि फिदायीन इकाई मजीद ब्रिगेड ने नोशिकी में इस हमले को अंजाम दिया. बीएलए प्रवक्ता ने कहा, ‘नोशिकी में आरसीडी हाईवे पर रखसान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया गया. इस काफिले में आठ बसें शामिल थीं, जिनमें से एक पूरी तरह नष्ट हो गई. फिदायीन हमले के तुरंत बीएलए के फतह दस्ते ने एक बस को पूरी तरह घेर लिया और उसमें सवार सभी जवानों को मार डाला.’ बीएलए की ओर से दावा किया गया कि इस हमले में पाकिस्तान सेना के 90 जवान मारे गए.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन