Meta ने अपने Facebook, Instagram और Threads प्लेटफॉर्म पर कम्युनिटी नोट्स लाने का ऐलान कर दिया है. 18 मार्च से यह फीचर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अमेरिका में शुरू होगा. इसे फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम की जगह लाया जा रहा है, जिसे जनवरी में बंद कर दिया गया था. बता दें कि Elon Musk के एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर यह फीचर पहले से मौजूद है. ट्विटर पर 2021 में इसकी शुरुआत की गई थी.
एक्स की टेक्नोलॉजी ही यूज करेगी Meta
मेटा ने कहा है कि वह कम्युनिटी नोट्स प्रोग्राम को दोबारा नहीं बना रही है और इसे एक्स के ओपन सोर्स एल्गोरिद्म पर तैयार किया जाएगा. बता दें कि कम्युनिटी नोट्स में यूजर्स ही किसी गलत जानकारी की फैक्ट चेकिंग करते हैं. इसके बाद अगर कोई गलत जानकारी वाली पोस्ट करता है तो उसके नीचे उसका खंडन और पूरा संदर्भ आ जाता है. मेटा ने इस फीचर को लेकर अपने बयान में कहा कि उसे उम्मीद है कि यह थर्ड-पार्टी फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम से कम बायस्ड होगा और यह बड़े स्तर पर काम करेगा. कंपनी ने कहा कि 2016 में जब उसने फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम शुरू किया था, तब यह सही पसंद थी, लेकिन इसने उम्मीद के अनुरूप काम नहीं किया.
अमेरिका में होगी शुरुआत
मेटा इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका में लगभग 2 लाख कॉन्ट्रिब्यूटर्स को साइन-अप करेगी. इसके अलावा इच्छुक कॉन्ट्रिब्यूटर्स के लिए वेटिंग लिस्ट ओपन रखेगी. इसमें शामिल होने के लिए यूजर्स की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए. शुरुआत में यह इंग्लिश, स्पेनिश, चाइनीज, वियतनामीज, फ्रेंच और पुर्तगाली भाषा को सपोर्ट करेगा. मेटा ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट में यूजर्स ही यह डिसाइड करेंगे कि क्या लिखा जाना चाहिए. मेटा का इसमें कोई रोल नहीं होगा. हालांकि, पब्लिश होने से पहले किसी भी नोट के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रिब्यूटर्स की सहमति ली जाएगी. नोट लिखने की लिमिट 500 कैरेक्टर होगी और इसमें ऐसा लिंक होना जरूरी है, जो नोट में लिखी बातों को सपोर्ट करता हो.
ये भी पढ़ें-
देशभर में फैला 5G का जाल, 776 में से इतने जिलों में मिल रही हाई-स्पीड कनेक्टिविटी, सरकार ने दी जानकारी