EVENT INSURANCE POLICY एक ऐसा Insurance है जो किसी भी Event के दौरान होने वाले Financial losses या फिर liabilities से protect करता है। देखिए Event Insurance एक तरह का safety net है जो आपको financially protect करता है event में कोई भी unexpected problem हो जाए तब। जैसे मान लो आपका Event Cancel हो गया, या किसी Guest को Injury हो गई आदि, इन सब Situations में ये Insurance आपको cover देती हैं। पर आखिर ये policy कैसे काम करती हैं और कैसे ये बाकी insurance policies से अलग होती है। इस Insurance की पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें।