हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो हुए वीडियो में वडोदरा के एक शख्स ने अपनी कार से तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया था. वीडियो देखकर हो सकता है आपका अब भी पारा चढ़ा हुआ हो. बात ही कुछ ऐसी है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके बाद जब भीड़ ने उसे घेरा तो बजाए गलती मानने के वह लड़का पहले तो अंग्रेजी में बिलबिलाने लगा. इसके बाद जब लगा कि बात नहीं बन रही है तो बीच सड़क पर ही जोर-जोर से धार्मिक नारे लगाने लगा. गाड़ी ठोकने के बाद शख्स बेसुध हो गया और आंखें बंद करके जोर-जोर से धार्मिक नारेबाजी करने लगा. अब उसी आरोपी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो सफाई देता दिखाई दे रहा है.
आरोपी ने घटना पर जताया अफसोस
आरोपी ने बताया कि “वो और उसका दोस्त रात को होलिका दहन से वापस आ रहे थे, लेकिन तभी अचानक उनकी कार गड्ढा बचाने के चक्कर में पास ही चल रही स्कूटी से टच हो गई. गाड़ी नई थी इसलिए एयरबैग तुरंत खुल गए और फिर हम बेकाबू हो गए. नारेबाजी को लेकर शख्स ने कहा कि मैं पैनिक हो गया था इसलिए लोगों को दूर भगाने के लिए मैंने नारा लगाया. लेकिन अब ये केवल बहाना है, जिन लोगों की जिंदगी गई है वो काफी मेरे लिए मैटर करता है.” आरोपी का नाम रक्षित चौरसिया है. रक्षित के मुताबिक कार उसके दोस्त की है.
The media questioned Rakshit Chaurasia, the accused who caused the accidentpic.twitter.com/fvUEhsiWOb https://t.co/T92UUrWMAV
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 14, 2025
यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो
यूजर्स हुए आग बबूला
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. लाखों बार देखे गए इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा…कहानी तैयार है, जज साहब का इंतजार करो जो इसे 500 पेज का निबंध लिखवाकर छोड़ देंगे. एक और यूजर ने लिखा…यहां बड़ा जेंटलमैन बन रहा है, उस वक्त ये अक्ल कहां चली गई थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इसे सख्त सजा दो, ये लोगों को बहुत दूर तक घसीट कर ले गया है.
यह भी पढ़ें: लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स ही क्यों…? बरसाने होली खेलने पहुंचे एक्टर ने शेयर किया वीडियो; महिलाओं के साथ गंदी हरकत देख यूजर्स का फूटा गुस्सा