पूरे देश में होली कल यानी 14 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में हर आदमी अपने घर जाकर अपनों के साथ होली मनाना चाहता है. अगर आप भी अपने घर जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. यहां हम आपको बताएंगे कि किस-किस एयरलाइंस में टिकटों पर कितनी छूट मिल रही है. इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आप इन ऑफर का फायदा कब और कैसे उठा सकते हैं.
एयर इंडिया का शानदार ऑफर
एयर इंडिया ने एक बार फिर भारतीय एविएशन मार्केट में बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्रीमियम इकोनॉमी क्लास को और भी ज्यादा एक्सपैंड कर दिया है. अब डोमेस्टिक ट्रैवलर्स सिर्फ 599 अतिरिक्त खर्च करके स्टैंडर्ड इकोनॉमी से प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में अपग्रेड कर सकते हैं. यह ऑफर चुनिंदा डोमेस्टिक रूट्स पर उपलब्ध है और उन यात्रियों के लिए है जो कम्फर्ट और एफॉर्डेबिलिटी के बीच बैलेंस चाहते हैं.
प्रीमियम इकोनॉमी सीट कहां मिलेगी
एयर इंडिया फिलहाल 39 डोमेस्टिक रूट्स पर हर हफ्ते 50,000 से ज्यादा प्रीमियम इकोनॉमी सीट्स ऑफर कर रहा है. इसमें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-बैंगलोर, दिल्ली-हैदराबाद, मुंबई-बैंगलोर और मुंबई-हैदराबाद जैसे बिजी रूट्स शामिल हैं. इन रूट्स पर हर हफ्ते करीब 34,000 सीट्स उपलब्ध हैं.
बढ़ती डिमांड को देखते हुए एयर इंडिया ने अपनी प्रीमियम इकोनॉमी सीटिंग कैपेसिटी को 30 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इसके बाद हर हफ्ते 65,000 से ज्यादा सीट्स उपलब्ध होंगी. यह कदम एयर इंडिया की उस स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिसमें कंपीटिटिव प्राइस पर बेहतर ट्रैवल एक्सपीरियंस ऑफर किया जाएगा.
अकासा में होली डिस्काउंट ऑफर्स
होली के मौके पर कई एयरलाइंस ने डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है. इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर कम कीमतों में ट्रैवल का ऑफर दिया जा रहा है. अकासा एयर, डोमेस्टिक रूट्स पर वन-वे फेयर 1,499 से शुरू इंटरनेशनल बुकिंग्स पर HOLI15 प्रोमो कोड के साथ 15 फीसदी डिस्काउंट ऑफर 10 से 13 मार्च तक बुकिंग के लिए वैलिड है.
ये भी पढ़ें: होली से पहले आसमान पर पहुंचा सोने का दाम, अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत