15 मार्च को होली के कारण छूट गई बोर्ड परीक्षा तो न लें टेंशन, CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत

15 मार्च को होली के कारण छूट गई बोर्ड परीक्षा तो न लें टेंशन, CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत


CBSE Board Exam 2025: 15 मार्च को होली के कारण बोर्ड परीक्षा में शामिल न हो पाने की टेंशन ले रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने तोहफा दिया है. परीक्षा न दे पाने वाले छात्रों के लिए सीबीएसई ने स्पेशल एग्जाम कराने की घोषणा की है. दरअसल, 15 मार्च को कई जगह होली खेली जाएगी, जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र इस दिन होने वाली परीक्षा की चिंता कर रहे थे. ऐसे में सीबीएसई ने यह फैसला लिया है. 

बता दें, 14 मार्च को होली का त्योहार है. हालांकि, देश के कई हिस्सों में होली 15 मार्च को भी खेली जाएगी. इसी दिन सीबीएसई 12वीं बोर्ड हिंदी (कोर और ऐच्छिक) की परीक्षा होनी है. ऐसे में कई छात्र व अभिभावक इसको लेकर चिंता जाता रहे थे. मामला सामने आने के बाद सीबीएसई ने इस मामले में स्पष्टता जारी कर छात्रों की चिंता को दूर किया है. 

सीबीएसई कराएगा विशेष परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 15 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल पर ही होगी. यानी परीक्षा 15 मार्च, 2025 को ही होगी. हालांकि, जो छात्र होली के कारण इस परीक्षा में शामिल हो पाने में असमर्थ होंगे, उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा. ऐसे छात्र बाद में होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. 

सभी स्कूलों को जारी किए गए निर्देश

सीबीएसई की ओर से 15 मार्च को होने वाली परीक्षा को लेकर निर्देश सभी स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि बोर्ड नीति के अनुसार, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए हर साल विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है. इसी परीक्षा में वे छात्र भी शामिल हो सकेंगे, जिनकी होली के कारण 15 मार्च को होने वाली परीक्षा छूट जाएगी. सीबीएसई ने स्कूलों से अपील की है कि बोर्ड के निर्देशों को छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचाया जाए. 

यह भी पढ़ें: होली की छुट्टियों का इंतजार खत्म! जानें यूपी में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन