होली रंगों का त्योहार है. इस त्योहार को हर कोई धूमधाम से मनाना चाहता है. लेकिन आपकी होली खराब नहीं हो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां भी रखनी होती है. खासकर जब बात बच्चों की हो तो आपकाे और ज्यादा सावधानियां रखनी चाहिए. क्योंकि होली खेलते समय अगर बच्चों की आंखों में रंग चला जाए तो नुकसान हो सकता है.
रंग से बच्चों की आंखों में हो सकता है इंफेक्शन
होली पर अगर गलती से भी बच्चों की आंखों में रंग चला जाए तो उससे इंफेक्शन हो सकता है. आंखों में रंग जाने से आंखों में जलन भी हो सकती है. ऐसे में आपको होली के दिन बच्चों का खास ध्यान रखना चाहिए.
बाजार में मिलने वाले सिंथेटिक रंगों से हो सकता है ज्यादा नुकसान
होली के समय बाजार में केमिकल वाले काफी रंग बेचे जाते हैं. वहीं यह रंग अगर बच्चों या किसी की भी आंखों में चले जाए तो उससे काफी नुकसान हो सकता है. ये रंग आंखों के लिए काफी खतरनाक होते हैं. होली पर इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आज आपको हम बताएंगे कि अगर बच्चों की आंखों में रंग चला जाए तो आपको तुरंत कौन से काम करने चाहिए.
आंखों में रंग जाने पर बच्चों को आंखें मसलने से रोकें
होली पर अगर बच्चों की आंखों में रंग चला जाए तो सबसे पहले बच्चों को आंखें मसलने से रोकें. रंग जाने पर आंखें मसलना खतरनाक हो सकता है. आंखें मसलने से रंग के छोटे छोटे कण आंखों में अंदर तक जा सकते हैं, जिससे आंखों में जलन और कॉर्निया में संक्रमण हो सकता है. इसलिए आंखों में रंग जाने पर आंखों को रगड़ने के बजाय, बच्चों की आंखें बंद करें और उन्हें पलकें झपकाने के लिए बोले. इससे आंखों से नेचुरल आंसू निकलने लगेंगे और आंसूओं के साथ ही रंग भी आंखों से बाहर निकल जाएगा.
रंग जाने पर बच्चों की आंखों काे साफ पानी से धोएं
अगर हाेली का रंग बच्चों की आंखों में चला जाए तो रंग निकालने का सबसे अच्छा तरीका है कि बच्चों की आंखों को साफ पानी से धोएं. इसमें आप पानी को हल्का गर्म भी कर सकते हैं. रंग जाने पर बच्चाें की आंखों को 10 से 15 मिनट तक धोते रहें.
रंग निकालते समय साबुन का उपयोग न करें
बच्चों की आंखों से रंग निकालते समय कई बार लोग आंखें साबुन से धो देते हैं लेकिन ऐसा नहींं करना चाहिए. आंखें साफ करते समय आंखों के पास साबुन या शैम्पू का इस्तेमाल करने से आंखों में जलन बढ़ सकती है. इसलिए आंखों पर साबुन और शैंपू इस्तेमाल करने की जगह आप आंखों को नॉर्मल पानी से धोएं.
आंखों की जलन कम करने के लिए आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें
आंखों में रंग चले जाने पर जल्दी से आंखों की जलन कम नहीं होती है. वहीं इससे बच्चों को काफी तकलीफ होती है. ऐसे में आप बच्चों की आंखें की जलन कम करने के लिए आंखें धोने के बाद आई ड्रॉप्स डाल सकते हैं, इससे आंखों की जलन कम हो सकती है. ध्यान रखें का आंखों में आई ड्रॉप्स आंखें धाेने के बाद ही डालें.
घरेलू नुस्खों से बचें
कई बार आंखों में रंग जाने पर कई लोग घरेलू नुस्खे आजमाने लगते हैं. लेकिन ये घरेलू नुस्खे आंखों के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इनसे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए घरेलू नुस्खे आजमाने की बजाय आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें – अलग-अलग थीम के साथ होली को ऐसे बनाएं स्पेशल, पार्टी के लिए रखें ये खास ड्रेस कोड