होली की शॉपिंग जल्दी कर लीजिए, दिल्ली के 700 मार्केट रहेंगे बंद, नहीं मिलेगा कोई सामान

होली की शॉपिंग जल्दी कर लीजिए, दिल्ली के 700 मार्केट रहेंगे बंद, नहीं मिलेगा कोई सामान


होली का रंग अब बाजारों में भी नजर आने लगा है. दिल्ली के बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है. गुलाल, रंग, पिचकारी, मिठाइयों और सजावटी सामान की मांग काफी बढ़ गई है. व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार दिल्ली में 2000 करोड़ रुपये का कारोबार होगा.

दिल्ली के व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव विष्णु भार्गव ने बताया कि इस साल होली मिलन समारोहों की संख्या चार गुना बढ़ गई है. हर जगह छोटे-बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं, जिससे बाजार में रौनक है और सभी व्यापारियों को फायदा हो रहा है.

5000 से ज्यादा होली मिलन कार्यक्रम

दिल्ली में इस बार 5000 से ज्यादा होली मिलन कार्यक्रम हो रहे हैं. मार्केट एसोसिएशन्स, सामाजिक संस्थाएं और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) बड़े पैमाने पर आयोजन कर रही हैं. गुलाल और फूलों की होली, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और शानदार खान-पान इन आयोजनों की खासियत है.

CTI महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि इन कार्यक्रमों से टेंट हाउस, कैटरिंग, साउंड-डीजे, इवेंट ऑर्गेनाइजर, पोशाक विक्रेता, मिठाई कारोबारी, फूल विक्रेता, शराब कारोबारी और डेकोरेटर्स को जबरदस्त फायदा होगा.

14 मार्च को दिल्ली के सभी 700 बाजार रहेंगे बंद

CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, करोल बाग, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन, रोहिणी, शाहदरा, कृष्णा नगर, तिलक नगर समेत 700 से ज्यादा बाजार 14 मार्च को पूरी तरह बंद रहेंगे. 13 मार्च को ही दोपहर बाद थोक बाजारों में कामकाज बंद हो जाएगा, ताकि व्यापारी और कर्मचारी होली की तैयारियां कर सकें. औद्योगिक क्षेत्रों में भी कई फैक्ट्रियां बंद रहेंगी.

बाजारों में रंग-गुलाल और पिचकारी की भारी मांग

इस बार गुलाल, रंग, पिचकारी, मिठाइयां और सजावटी सामान की जबरदस्त मांग है. सदर बाजार, चांदनी चौक, करोल बाग और लाजपत नगर जैसे प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. CTI उपाध्यक्ष राहुल अदलखा और राजेश खन्ना ने बताया कि दुकानों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी भी होली पर अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए उत्सुक रहते हैं. कई श्रमिक तो होली मनाने के लिए अपने गांव चले जाते हैं. इस बार के कारोबार से व्यापारियों को जबरदस्त मुनाफा होने की उम्मीद है. होली के जश्न ने पूरे बाजार को रंगीन बना दिया है.

ये भी पढ़ें: होली से पहले देश को मिली खुशखबरी! 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई दर

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन