शख्स ने बेंगलुरु की सड़कों पर जाम के लिए निकाला टूरिस्ट पैकेज, ‘चार जाम यात्रा’ का दिया नाम

शख्स ने बेंगलुरु की सड़कों पर जाम के लिए निकाला टूरिस्ट पैकेज, ‘चार जाम यात्रा’ का दिया नाम


Bengaluru Chaar Jam Yatra Offer: बेंगलुरु शहर आए दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग वजहों से छाया रहता है. कहीं भाषा को लेकर बेंगलुरु में विवाद हो जाता है. तो कहीं किसी और बात को लेकर. लेकिन सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के बारे में सबसे ज्यादा जिस चीज के बारे में बात की जाती है. वह है बेंगलुरु का ट्रैफिक. बेंगलुरु में ट्रैफिक इस कदर लगता है कि अक्सर लोगों को अपनी ऑफिस मीटिंग ट्रैफिक में ही निपटानी पड़ जाती है.

अपनी वर्क प्रेजेंटेशन ट्रैफिक में ही बनानी पड़ जाती है. हाल ही में बेंगलुरु के ट्रैफिक को लेकर सोशल मीडिया पर एक व्यंगात्मक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम को लेकर. चाम जाम यात्रा का ऑफर दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह पोस्ट. 

बेंगलुरु चार जाम यात्रा 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस पोस्ट में यूजर में बेंगलुरु के चार बड़े ट्रैफिक जाम को टूरिस्ट प्लेस की तरह बताया है. यूजर ने बताया है कि यह यात्रा चार दिन और तीन रात की होगी इस चार जाम यात्रा में शहर के भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर धीमे-धीमे ट्रैवल किया जाएगा. लोकल शॉप्स से स्नेक्स खरीदे जाएंगे और ट्रैफिक को एंजॉय किया जाएगा. इस यात्रा में आप सिग्नल पर कई घंटे तक खड़े रहने का अनुभव भी ले सकते हैं. 

 

यह भी पढ़ें: हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो

 

लोग दे रहे हैं मजेदार प्रतिक्रियाएं

वायरल हो रहे इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TVMohandasPai के एक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को अब तक 1.56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘कृपया महोदय, उनसे व्हाइटफील्ड-होसकोटे मार्ग को भी शामिल करने के लिए कहें, जो देखने में भी बहुत सुंदर है (दोनों तरफ कूड़े के ढेर हैं).’

यह भी पढ़ें: चीन में बैंक की मिट्टी को लेकर फैल रहा अंधविश्वास, जल्द अमीर बनने के लिए जमकर खरीद रहे लोग

एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘यह समझने के लिए किसी जीनियस होने की ज़रूरत नहीं है कि इन जगहों को जोड़ने वाली सिर्फ़ एक सड़क ही ट्रैफ़िक जाम का कारण है. आलस्य और परवाह न करने वाले रवैये के कारण ज़्यादा सड़कें नहीं बनाई गईं.’  एक और यूजर ने लिखा है ‘लेकिन अगर आप गुरुगुंटेपल्या और हेब्बल से होकर आ रहे हैं तो इन जगहों तक पहुंचने में एक एक्सट्रा रात लग जाएगी, इसलिए प्लानिंग उसी हिसाब से करें.’

यह भी पढ़ें: पापा की परी हवा में उड़ी! सड़क पर बीवी के साथ टहल रहे शख्स को टक्कर मार उड़ा ले गई लड़की


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन