‘रौला है बॉस…’ संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो

‘रौला है बॉस…’ संभल में अनुज चौधरी की अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, खूब वायरल हो रहा वीडियो


Sambhal CO Anuj Chaudhary: होली और जुमे की नमाज वाले बयान को लेकर चर्चा में आए संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार संभल की सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ होली से पहले फ्लैग मार्च करते दिखाई पड़ रहे हैं. बता दें, 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रहे हैं. ऐसे में संभल एसपी और सीओ अनुज चौधरी खुद सड़क पर उतरे और आरएएफ व पीएसी जवानों के साथ उन्होंने फ्लैग मार्च किया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में संभल एसपी अनुज चौधरी सिंघम स्टाइल में दिख रहे हैं. उनका जलवा देख कर ऐसा लग रहा है कि मानों होली पर उपद्रव करने वालों की खैर नहीं. बता दें, होली से पहले सीओ संभल अनुज चौधरी अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए थे. उन्होंने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली एक बार आती है. इसलिए होली पर किसी को रंगों से परहेज नहीं करनी चाहिए. अगर किसी को रंगों से परहेज है तो वह घर से ना निकले और होली वाले दिन घर पर ही जुमे की नमाज पढ़े. 

सीएम योगी ने किया था बयान का समर्थन

बता दें, बीते दिनों अपने बयान को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी सोशल मीडिया पर छा गए थे. तमाम हिंदू संगठनों ने उन्हें सिंघम तक कह दिया था. इस बीच सीएम योगी भी उनका समर्थन करते दिखे थे. अनुज चौधरी के बयान पर भी सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये सच है कि जुमे की नमाज हर शुक्रवार होती है और और होली वर्ष में एक बार खेली जाती है. उन्होंने कहा था कि हमारा वह अधिकारी पहलवान रहा है तो पहलवानों जैसी बातें भी करता है और कुछ लोगों को बुरा लग सकता है.

सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन

संभल सीओ अनुज चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है… सिंघम सी चाल, शेर सी दहाड़ रौला है बॉस. वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अन्य यूजर ने लिखा, योगी बाबा ने संभल की जिम्मेदारी चौधरी साब को देकर अच्छा किया है, जय श्री राम. एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, योगी बाबा की जय हो.

यह भी पढ़ें: ‘इन्हें परमाणु बम खिला दो…’ पाकिस्तान में इफ्तार के दौरान खाने के लिए मची लूट, वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन