‘इन्हें परमाणु बम खिला दो…’ पाकिस्तान में इफ्तार के दौरान खाने के लिए मची लूट, वीडियो वायरल

‘इन्हें परमाणु बम खिला दो…’ पाकिस्तान में इफ्तार के दौरान खाने के लिए मची लूट, वीडियो वायरल


Pakistan Viral Video: रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस महीने की इस्लाम धर्म में बहुत मान्यता है. 30 दिनों तक सभी मुसलमान रोजे रखते हैं. जिसमें सिर्फ दो बार ही खाने की इजाजत होती है. सुबह के वक्त सहरी और शाम के वक्त इफ्तारी. कई जगहों पर बहुत से लोगों के लिए इफ्तारी का आयोजन करवाया जाता है. जिसमें बहुत से लोग एक साथ इफ्तारी करते हैं. पाकिस्तान और भारत दोनों ही देशों में यह देखने को मिलता है.

लेकिन पाकिस्तान तो ठहरा पाकिस्तान कोई भी चीज बिना किसी विवाद के कैसे हो पाएगी. सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें इफ्तारी में फ्री का खाना बंट रहा था. कई सौ लोगों की भीड़ खाने पर टूट पड़ी हालात बेकाबू हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

फ्री के खाने पर टूट पड़े पाकिस्तानी

पाकिस्तान बतौर देश एक लंबे अरसे से अपने आपको स्टेबल करने की कोशिश में लगा हुआ है. बहुत से लोगों को वहां दो वक्त तक का खाना नसीब नहीं हो पाता है. आए दिन इस तरह की कई खबरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आ जाती है. इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के फैसल मस्जिद में लोगों के लिए फ्री इफ्तारी का आयोजन किया गया था.

 

यह भी पढ़ें: शख्स ने बेंगलुरु की सड़कों पर जाम के लिए निकाला टूरिस्ट पैकेज, ‘चार जाम यात्रा’ का दिया नाम

जिसमें कई सौ लोग शामिल थे. और देखते ही देखते सब जमीन पर रखीं खाने की प्लेटों पर टूट पड़े. जैसे शिकारी अपने शिकार पर टूट पड़ता है. जो जगह खाली दिख रही थी. थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ का जमघट लग गया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडयो.  

 

यह भी पढ़ें: पापा की परी हवा में उड़ी! सड़क पर बीवी के साथ टहल रहे शख्स को टक्कर मार उड़ा ले गई लड़की

लोग ले रहे हैं मजे

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @arifaajakia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘यह कोई पिछड़ा इलाका नहीं है। यह पाकिस्तान के सबसे विकसित इलाके इस्लामाबाद में फैसल मस्जिद है. मुफ्त इफ्तार (खाना) की घोषणा की गई और हताश पाकिस्तानी (भिखारी नहीं बल्कि आम आदमी) अपना हिस्सा हड़पने के लिए दौड़ पड़े. परमाणु ऊर्जा में आम पाकिस्तानियों की यही स्थिति है.’

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘इन्हें परमाणु बम खिला दो…’ एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्रिकेट स्टेडियम के रेनोवेशन के बजाय पीसीबी के पास होगा पैसा.’ एक यूजर ने लिखा ‘भीख माई मिलि रोटी या हथियार से जंग नी जीती जाती जनाब.’

यह भी पढ़ें:  हुस्न के साथ सुर भी! स्टेज पर दुल्हन ने अपनी आवाज से बांधा समां, पूरा ससुराल हो गया फैन- देखें वीडियो


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन