BLA released an audio : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और इसमें बैठे सभी यात्रियों को बंधक बना लिया. हालांकि, पाकिस्तानी सेना और BLA के लड़ाकों के बीच अभी भी फायरिंग हो रही है. इस बीच BLA की ओर से एक ऑडियो जारी की गई है और इस ऑडियो में बीएलए के कमांडर ने बलूच लोगों से मिलकर जंग लड़ने की अपील की है.
जारी किए गए ऑडियो में BLA के कमांडर ने क्या कहा?
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से जारी किए गए ऑडियो में बीएलए के कमांडर ने कहा, “हम जो लड़ाई लड़ रहे है, वह न्याय और हमारे अस्तित्व के लिए है. हम इस ऑपरेशन का हिस्सा बन गए हैं और अपने अधिकारों और अस्तित्व के लिए आए हैं.” कमांडर ने बलूच लोगों से अपील करते हुए कहा, “हम बलूच राष्ट्र से कहना चाहते हैं कि वे भी इस संघर्ष में शामिल हों और इस संघर्ष का हिस्सा बनें. हम यह लड़ाई आपके लिए लड़ रहे हैं, आपके अस्तित्व के लिए और बलूच माताओं और बहनों के लिए लड़ रहे हैं.”
BLA के कमांडर ने आगे कहा, “आज हमने इस ट्रेन को हाइजैक किया है और हमारे लड़ाके आपके लिए और इस मातृभूमि के लिए अपना खून बहा रहे हैं. अभी-अभी पाकिस्तानी सेना के रिइंफोर्समेंट पहुंची है और करीब दो या तीन जवान घायल भी हो गए और बाकी सैनिक भाग गए.”
ट्रेन हाइजैक को ‘ऑपरेशन मशकफ’ दिया गया नाम
उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान में हुए इस ट्रेन हाइजैक को ‘ऑपरेशन मशकफ’ नाम दिया गया है. जिसकी पूरी प्लैनिंग अफगानिस्तान में की गई थी. ऐसे में इस हाइजैक में अफगानी तालिबान का हाथ होने की भी संभावना है.
पाकिस्तानी सेना ने 155 बंधकों का किया रेस्क्यू
जाफर एक्सप्रेस मंगलवार (11 मार्च) को बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी BLA के आतंकियो ने ट्रेन पर फायरिंग कर हाइजैक कर लिया था. इसके बाद से बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच लगातार फायरिंग जारी है. इस दौरान पाकिस्तान सेना ने अब तक ट्रेन में फंसे कुल बंधकों में से 155 बंधकों का रेस्क्यू कर लिया है.