Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार (11 मार्च 2025) को बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया. पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने ट्रेन में मौजूद बीएलए के सभी लड़कों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि अब बंधकों को निकालने का काम किया जा रहा है.
विस्फोट कर यात्रियों को बनाया बंधक
जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी उग्रवादियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया था. ट्रेन के 9 डिब्बों में करीब 450 यात्री थे. सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में बंधकों को बचाया है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बचाए गए नागरिकों का इस्तेमाल आतंकवादी मानव ढाल के रूप में कर रहे थे.
सभी आतंकवादी मारे गए- पाकिस्तान का दावा
इस घटना में कितने यात्रियों की मौत हुई है उसका पता लगाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद सभी आतंकवादी मारे गए हैं. बीएलए के आत्मघाती हमलावरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाकर रखा था. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार इस घटना में 70 से 80 आतंकवादी शामिल थे. संयुक्त राष्ट्र ने बलूचिस्तान में क्वेटा-पेशावर यात्री ट्रेन पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जोर देकर कहा कि आम नागरिकों पर हमले अस्वीकार्य हैं.
यह पहली बार है जब बलूचिस्तान प्रांत में बीएलए या किसी भी उग्रवादी समूह ने यात्री ट्रेन को हाइजैक’ करने का सहारा लिया है, हालांकि पिछले साल उन्होंने प्रांत के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों, प्रतिष्ठानों और विदेशियों पर हमले बढ़ा दिए थे. पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा से पेशावर के लिए ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू की थी.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी में ट्रंप, नए यात्रा प्रतिबंधों के तहत ऑरेंज कैटेगरी में रख सकता है US, जानें क्या है ये?