Shah Rukh Khan Home Mannat History: अमिताभ बच्चन के नाम के साथ जलसा, सलमान खान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट तो शाहरुख खान के नाम के साथ मन्नत की बात जरूर होती है. इन सारे घरों को लेकर कोई न कोई खबर आए दिन आती रहती है. फिलहाल शाहरुख के घर मन्नत की बातें तो फ्रंटपेज पर हैं.
वजह ये है कि करीब अगले दो सालों तक शाहरुख अब इस घर की बालकनी में खड़े होकर अपने फैंस से मिलते-जुलते नहीं दिखने वाले. असल में शाहरुख के इस घर का रेनोवेशन होने वाला है. इस वजह से अब उनका परिवार बांद्रा के पाली हिल में एक नई जगह रहने चला जाएगा.
खैर ये तो हाल-फिलहाल की खबर है कि घर का रेनोवेशन होना है, लेकिन इस घर से जुड़ी ऐसी बातें भी हैं जो शायद ही आपको पता हों. जैसे कि ये सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि ऐतिहासिक धरोहर भी है. क्या आपको पता था इस बारे में? नहीं, तो चलिए हम बताते हैं.
क्या इतिहास है मन्नत का?
थोड़ा पीछे जाएं तो मन्नत का इतिहास सिर्फ इतना ही दिखता है कि इसे शाहरुख ने साल 2001 में खरीदा था और जब इसे खरीदा गया तब ये बहुत अच्छी स्थिति में नहीं था. लेकिन इसका एक समृद्ध इतिहास है जो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस बंगले का इतिहास 18वीं सदी से जुड़ा हुआ है.
किसने बनवाया था बंगले को
जीक्यू इंडिया के मुताबिक, इस बंगले को एक भारतीय राजा ने बनवाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, 18वीं सदी के आखिर में मंडी (हिमाचल प्रदेश का शहर) रियासत के राजा बिजय सेन ने इसे अपनी एक रानी के लिए बनवाया था. यानी जैसे शाहजहां ने अपनी रानी मुमताज की याद में ताजमहल बनाया था, वैसा ही कुछ यहां भी हुआ है.
रिपोर्ट में सिटी क्रॉनिकलर और खाकी हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक भारत गोथोस्कर और इतिहास के जानकार देबाशीष चक्रवर्ती के हवाले से लिखा गया है कि दिसंबर 1902 में राजा बिजय सेन के निधन के बाद इस प्रॉपर्टी को 1915 में पेरिन मानेकजी बाटलीवाला को बेच दिया गया.
इसके बाद बदलते रहे मन्नत के नाम
इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद बटलीवाला ने इसका नाम विला वियना रख दिया और इसकी वजह ये रही की वो वियना के म्यूजिक को काफी पसंद करते थे.
कुछ समय बाद बटलीवाला ने इस बंगले को अपनी बहन खुर्शीदबाई संजना को बेचा, जो उनके बच्चे न होने की वजह से बहन गुलबानू के पास चला गया. गुलबानू के बेटे का नाम नरीमन दुबाश था जिन्हें ये प्रॉपर्टी विरासत में मिली. हालांकि, बाद में दुबाश ने इसे एक बिल्डर को बेचा.
आगे की कहानी और इंट्रेस्टिंग है
इसके बाद कहानी और दिलचस्प हो जाती है. दरअसल जिस बिल्डर के पास ये प्रॉपर्टी पहुंची उसने इसे सलमान खान को ऑफर किया कि वो इसे खरीद लें. ऐसा सलमान खान बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में बता भी चुके हैं. उन्होंने बताया था कि मेरे पास जब ऑफर आया था तब मैंने करियर शुरू ही किया था और पापा ने बोला था कि इतने बड़े घर का क्या करोगे.
शाहरुख के पास कैसे आई Mannat की चाबी
चांद तारे तोड़ लाऊं, सारी दुनिया को सजाऊं बस इतना सा ख्वाब है…. 1997 की फिल्म यस बॉस के इस गाने का कुछ हिस्सा इसी बंगले यानी विला वियना के सामने शूट किया गया. इसी दौरान शाहरुख को घर इतना पसंद आया कि उन्होंने 2001 में इसे खरीद लिया.
जब शाहरुख ने ये बंगलाखरीद तब इसमें काफी हिस्सा टूटा-फूटा था. उन्होंने इसे रेनोवेट किया और मन्नत को मॉडर्न बनाते हुए स्मार्टघर बना दिया. जब शाहरुख ने ये बंगला खरीदा था तब इसकी कीमत 13 करोड़ थी, जबकि अब इसकी कीमत 200 करोड़ के ऊपर पहुंच चुकी है.
इसमें स्विमंग पूल, पर्सनल ऑडिटोरियम, जिम जैसी कई सुविधाएं हैं. अब इसे रेनोवेट कर उससे भी बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है.
और पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 27: ‘छावा’ बनी बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्मों में से एक, जानें कितना कमाकर टॉप 3 में होगी शामिल