भारत की शादियों में एक कल्चर आम है और वो है डांस. डांस के बगैर तो भाई जैसे शादी हो ही नहीं सकती. जब तक विवाह की खुशियों में डांस का तड़का न लगे तब तक वो पूरी नहीं कहलाती. इसमें भी अगर दूल्हा दुल्हन डांस से माहौल बना दे तो फिर क्या ही कहने. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा दुल्हन डीजे फ्लोर पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन डांस के दौरान ही दुल्हन की एक हरकत दूल्हे को चुभ जाती है और वो डांस से अकेले ही रौला जमाने की कोशिश करता है. लेकिन बेचारा हंसी का पात्र बनकर रह जाता है.
दुल्हन ने दूल्हे के साथ डांस करने से किया इनकार
वायरल वीडियो में दूल्हा दुल्हन डीजे फ्लोर पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, लेकिन डांस करने की चिंगारी केवल दूल्हे में ही दिखाई दे रही है. दुल्हन तो डीजे पर ऐसे खड़ी है जैसे मानों उसे किसी ने जबरन वहां खड़ा कर दिया हो. दुल्हन डांस करने में जरा भी इंटरेस्टेड नहीं है तो वहीं दूल्हा उसका हाथ पकड़ जबरन उससे डांस कराने की कोशिश कर रहा है. थककर जब वह हार मान लेता है तो अकेले ही डीजे पर अपने डांस से आग लगाने की कोशिश करता है, लेकिन बेचारा खुद ही हंसी का पात्र बन जाता है. वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे कि भाई इससे अच्छा तो था कि तू डांस ही मत करता.
दूल्हे ने अकेले ही स्टेज पर लगाई आग
वीडियो में शादी समारोह का आयोजन दिखाया गया है. दूल्हा दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और वहां मौजूद लोग उनका वीडियो बना रहे हैं. लेकिन दुल्हन को शर्म ने शायद रोका हुआ है. दूसरी ओर दूल्हा खुद को शर्म से अलग हटाकर ऐसा डांस करता है कि वहां मौजूद लोगों के पेट में हंसते हंसते दर्द होने लग जाता है. ये पहली बार नहीं है कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हों. इससे पहले भी कई वीडियो में दूल्हे की फजीहत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: ‘गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप…’ न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को rolexrajpoot00097 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई इज्जत का तो ख्याल कर लेता. एक और यूजर ने लिखा…भाई क्या मजबूरी थी तेरी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हे ऊपरवाले और क्या क्या देखना बाकी है.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल