ट्रंप को कनाडा का मुंहतोड़ जवाब! काउंटर टैरिफ का किया ऐलान, कहा- अब बकवास से लड़ने की जरूरत


Canada-US Trade War: अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) और तेज हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर वैश्विक शुल्क बढ़ाने के बाद कनाडा ने जवाबी कार्रवाई करते हुए C$30 बिलियन ($20.8 बिलियन) अमेरिकी वस्तुओं पर 25% काउंटर-टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि अमेरिका के स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों के साथ-साथ कंप्यूटर और खेल के सामान जैसी उपभोक्ता वस्तुओं को भी निशाना बनाया जाएगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, नए शुल्क अमेरिकी टैरिफ के “डॉलर फॉर डॉलर” से मेल खाते हैं और गुरुवार 13 मार्च, 2025 को न्यूयॉर्क समयानुसार सुबह 12:01 बजे लागू होंगे.

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली का बयान 
विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा,”अमेरिका के ये टैरिफ अनुचित हैं. हमें इस बकवास के खिलाफ लड़ना होगा.” ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा ने यह कदम “डॉलर फॉर डॉलर” के सिद्धांत पर उठाया है.

ट्रंप ने टैरिफ 50% तक बढ़ाने की दी थी धमकी
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार 11 मार्च,2025 को स्टील और एल्युमीनियम पर अमेरिकी टैरिफ को दोगुना करने की घोषणा की थी. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट पर कहा, “मैंने अपने वाणिज्य सचिव को कनाडा से आने वाले सभी स्टील और एल्युमीनियम पर 50% टैरिफ लगाने का निर्देश दिया है.”

कनाडा के ऑटोमोबाइल सेक्टर को चेतावनी
ट्रंप ने आगे कहा,”अगर कनाडा ने अपने टैरिफ नहीं हटाए, तो 2 अप्रैल से अमेरिका में आने वाली कारों पर टैरिफ बढ़ा दूंगा. इससे कनाडा का ऑटोमोबाइल उद्योग स्थायी रूप से बंद हो सकता है.”

ट्रेड वॉर का असर
 ट्रेड वॉर से अमेरिका-कनाडा संबंधों में तनाव चरम पर है. स्टील, एल्युमीनियम और ऑटोमोबाइल सेक्टर प्रभावित हो सकती है. साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापारिक बातचीत और मुश्किल हो सकती है. हालांकि कनाडा ने G7 बैठक में मुद्दा उठाने की घोषणा की है, लेकिन अमेरिकी टैरिफ बढ़ने से कनाडा की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है. दोनों देशों में व्यापार वार्ता और कूटनीतिक प्रयास बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘अफगानिस्तान की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, तालिबान सरकार के साथ चर्चा की’, UNSC में बोला भारत

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन