जाफर एक्सप्रेस हुई हाईजैक तो बलूचिस्तान की विधानसभा में MLA ने खोल दी सरकार की पोल


Balochistan Crisis: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार (11 मार्च 2025) को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. बीएलए ने पहले रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिस वजह से जाफर एक्सप्रेस रुक गई और उन्होंने ट्रेन को अपने नियंत्रण में ले लिया. इसके बाद इस मुद्दे को बलूचिस्तान विधानसभा में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के विधायक मीर जफर जेहरी ने उठाया. उन्होंने विधानसभा में कहा कि राज्य में सरकार से ज्यादा पकड़ अलगाववादियों की है और वे ही शासन चला रहे हैं.

जेहरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी के बजाय बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के प्रमुख बशीर जेब बलूच और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के नेता डॉ. अल्लाह नजर का दबदबा ज्यादा है. उन्होंने दावा किया कि अलगाववादी रात में सड़कों पर गश्त लगाते हैं, चेकपोस्ट बनाते हैं और प्रशासन की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली हैं.

महिलाएं तक कर रही हैं अलगाववादियों की मदद

विधायक के अनुसार स्थानीय लोग सरकार की बजाय अलगाववादियों पर ज्यादा विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वेच्छा से अपने गहने BLA के लड़ाकों को सौंप रही हैं. जेहरी ने सरकार की सैन्य कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि यदि अत्याचार जारी रहेगा तो नई पीढ़ी और ज्यादा विद्रोही पैदा करेगी.

मीर जफर जेहरी ने सरकार को दी चेतावनी

जेहरी ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि बलूचिस्तान में जबरन दमन की नीति अपनाई गई तो परिणाम गंभीर होंगे. उन्होंने इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि सरकार ने केमिकल हथियारों का इस्तेमाल किया तो इसका अंजाम भी वैसा ही हो सकता है.

सरकार पर प्रतिबंधित संगठनों को समर्थन देने का आरोप

सरकार की ओर से प्रतिबंधित संगठनों और बलूच यकजहती कमेटी (BYC) का समर्थन करने के आरोपों पर जेहरी ने जवाब दिया कि यदि ऐसा कोई प्रमाण है तो सरकार एक संयुक्त जांच टीम (JIT) गठित करे और जांच कराए. उन्होंने ये भी कहा कि लापता लोगों की वापसी केवल विरोध प्रदर्शनों और सड़कों को जाम करने के बाद ही संभव होती है.

सरकार को ठोस कदम उठाने की सलाह

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार स्थिति पर कंट्रोल खो चुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी की सुरक्षा मामलों को सीधे देखने की नीति की आलोचना की और सुझाव दिया कि एक समर्पित गृह मंत्री को ये जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए.

विपक्ष ने की हमलों की निंदा

विपक्ष के नेता मीर यूनिस अजीज जेहरी ने बलूचिस्तान में हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं की निंदा की. उन्होंने कहा कि खुझदार और तुर्बत में जमीअत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के नेताओं की हत्या हुई है जिसका जिम्मेदार सत्ता पक्ष है. उन्होंने कहा कि पहले JUI-F को सत्ता से बाहर करने की कोशिश की गई और अब उनके नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

सरकार ने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाने का दावा किया

बलूचिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री मीर जाहूर बुलैदी ने कहा कि राज्य लंबे समय से आतंकवाद का शिकार रहा है और किसी भी राजनीतिक दल को इससे अछूता नहीं माना जा सकता. उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवादियों से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस लड़ाई में विपक्ष से सहयोग की अपील की.

Source: Dawn/baloichistan post

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन