रोमांस से रेसलिंग तक! कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ पड़ा कपल, सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो

रोमांस से रेसलिंग तक! कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ पड़ा कपल, सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो


सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. यह वीडियो एक रोमांटिक कपल का है, जो सड़क पर प्यार जताने में मशगूल था, लेकिन अगले ही पल दोनों ऐसे भिड़े कि पूरा नजारा किसी WWE रेसलिंग मैच से कम नहीं लग रहा था. वायरल वीडियो में कपल के बीच किस करने को लेकर ऐसा बवाल मचा कि फिर थामे नहीं थमा. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी वीडियो को लेकर जमकर मौज की हुई है.

रोमांस करते हुए अचानक लड़ पड़ा कपल

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक कपल सड़क किनारे खड़ा होकर रोमांटिक बातें कर रहा है और क्लोज आने की कोशिश में लगा हुआ है. लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर बैठी हुई है और लड़का खड़ा हुआ है. लड़का प्यार जताते हुए जैसे ही लड़की के क्लोज आने की कोशिश करता है वैसे ही लड़की थोड़ी असहज होती है और फिर अगले ही पल मामला ऐसा पलटा कि देखने वाले हैरान रह गए. पहले हल्की नोकझोंक हुई, फिर धक्का मुक्की और देखते ही देखते दोनों कुत्ते बिल्ली की तरह एक दूसरे पर टूट पड़े.

किस को लेकर हुआ झगड़ा

हालांकि, वीडियो में झगड़े की असली वजह साफ नहीं हो पाई, लेकिन देखने से लग रहा है कि सारा झगड़ा किस को लेकर हुआ है. जहां लड़का लड़की को किस करने की कोशिश में उसका दिल दुखा बैठा और फिर रायता फैल गया. वीडियो किसी दूसरे देश का बताया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो को @kattappa_12 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर जमकर मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…किसी ने सच कहा है, जंग की असल वजह इश्क ही है. एक और यूजर ने लिखा..दीदी कर लेने देती किस, क्या हो जाता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..ये सब क्या हो रहा है दुनिया में.

यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन