फर्ज कीजिए आप अपनी छत पर बेफिक्र होकर घूम रहे हों और अचानक आपको आसमान में तेज आवाज सुनाई दे तो आप क्या करेंगे? जाहिर बात है, आसमान से आवाज आती देख आपकी नजरें भी आकाश की ओर जाएंगी. इसके बाद कैसा हो कि आपको पता लगे कि यह आवाज एक हेलीकॉप्टर की है? खैर इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कि आपको आकाश में हेलीकॉप्टर उड़ता दिख जाए.
लेकिन अगर यह हेलीकॉप्टर आपके पड़ोसी की छत पर आकर लैंड करे और उसमें से घर का सामान लोग खाली करने लगे तो यकीनन ये वो नजारा होगा जो आपने कभी नहीं देखा होगा. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में. जी हां, आइए आपको बताते हैं पूरा मामला, जिसके बाद पड़ोस के लोगों में डर का माहौल है.
हेलीकॉप्टर से घर का सामान शिफ्ट कर मोहल्ले में जमाया रौला
आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त ट्रक या लोडिंग गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एक परिवार ने इस ट्रेंड को ही हवा में उड़ा दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर को घर के ऊपर लटकते हुए देखा जा सकता है, जो धीरे-धीरे सामान नीचे गिरा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक हेलीकॉप्टर घर की छत के ऊपर मंडरा रहा है, और उसके नीचे बंधे बड़े बड़े पैकेट एक एक करके नीचे गिराए जा रहे हैं. कुछ बैग सीधे छत पर गिरते हैं, तो कुछ लोगों को हाथ बढ़ाकर पकड़ने पड़ते हैं. ये नजारा देखने में किसी फिल्मी स्टंट से कम नहीं लगता.
पूरे मोहल्ले में डर का माहौल
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसपर मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए. किसी ने इसे “अमीरों के शिफ्टिंग स्टाइल” कहा, तो कुछ ने मजाक में पूछा, “भाई, क्या फ्लिपकार्ट ने अब हेलीकॉप्टर से डिलीवरी शुरू कर दी?” बड़े बिजनेसमैन या वीआईपी लोग कभी-कभी अत्यधिक कीमती सामान को जल्दी और सुरक्षित शिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर या प्राइवेट एयरलिफ्ट सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, आम लोग अभी भी पिकअप ट्रक और लॉरी पर ही भरोसा करते हैं. बहरहाल इस हरकत से पूरा मोहल्ला डरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: किसके नाम दर्ज है बर्फ में दबकर सबसे ज्यादा दिन तक जिंदा रहने का रिकॉर्ड, हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को dankmememinati नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई साहब, सारे पड़ोसी डरे हुए हैं. एक और यूजर ने लिखा…पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई इतने में तो नया सामान बसा लेता.
यह भी पढ़ें: पूरे ससुराल में डर का माहौल है! बहू की बॉडी देख उड़ जाएंगे आपके भी होश, देखें वीडियो