आईसीए आर्ट ने दिल्ली में शोकेस किया 11 सीनियर आर्टिस्ट्स का कलेक्शन

आईसीए आर्ट ने दिल्ली में शोकेस किया 11 सीनियर आर्टिस्ट्स का कलेक्शन


1 of 1

आईसीए आर्ट ने दिल्ली में शोकेस किया 11 सीनियर आर्टिस्ट्स का कलेक्शन








जयपुर । दुनियाभर से आए अनुभवी आर्ट क्यूरेटर्स, कलेक्टर्स और आर्टिस्ट्स ने भारत की सभ्यता और संस्कृति के संगम को कैनवास पर निहारा। मौका था दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेण्टर के ओपन पाम कोर्ट गैलरी में जयपुर के आईसीए आर्ट गैलरी द्वारा आर्ट एग्जीबिशन का। आईसीए आर्ट गैलरी और द क्राइट्स कलेक्शन ने इस आर्ट उत्सव में ‘सम्वेगा’ आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें जयपुर के 11 सीनियर आर्टिस्ट्स के कलेक्शन को शोकेस किया जा रहा है।




मिनहाज़ मजूमदार द्वारा क्यूरेटेड इस कला प्रदर्शनी में गुलाबी नगरी के जाने-माने आर्टिस्ट आचार्य व्याकुल, घनश्याम निम्बार्क, राजा बाबू शर्मा, कालू राम पांचाल, होम बहादुर भुजेल, प्रभाती लाल सैनी, नागदास, शैख़ उस्मान, बद्री नारायण पंडित, नन्नू सिंह और शिशिर भट्ट के विशेष 51 आर्ट वर्क्स को डिस्प्ले किया जा रहा है। आईसीए आर्ट गैलरी से अभिनव बंसल ने बताया कि इस आर्ट एग्जीबिशन को आर्ट लवर्स दिल्ली के सबसे चर्चित और पसंद किए जाने वाला शो में से एक मान रहे है। जयपुर के आर्टिस्ट्स के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में प्रशंषकों में देश की जानी-मानी आर्ट कलेक्टर किरण नादर, इंडिया हैबिटैट सेंटर की डायरेक्टर अलका पांडेय ने सभी आर्टिस्ट्स का प्रोत्साहन किया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे







admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन