Who was Qassem Soleimani: जानिए कौन था मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, अमेरिका के लिए कैसे बन गया था खतरा

Qassem Soleimani: ईरान रिवॉलूशनरी गार्ड्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी विदेशों में काम करने वाली यूनिट कद्स फोर्स का भी जिम्मा संभालते थे।

Publish Date: Fri, 03 Jan 2020 10:16 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jan 2024 08:37 AM (IST)

Who was Qassem Soleimani: जानिए कौन था मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, अमेरिका के लिए कैसे बन गया था खतरा
सुलेमानी को ईरान में सेलेब्रिटी की तरह देखा जाता था।

एजेंसी, तेहरान (Qassem Soleimani Information): एलिट फोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी (Qassem Soleimani) की बरसी हुए हुए दोहरे बम धमाके में ईरान में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई। अमेरिका ने साल 2020 में बगदाद एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक कर ईरान की एलिट फोर्स के जनरल Qassem Soleimani को मार गिराया था। उस एयर स्ट्राइक में 6 अन्य लोग भी मारे गए थे।

तब कहा गया था कि Qassem Soleimani अमेरिका के लिए खतरा बन गया था। कुछ लोगों ने उनकी तुलना शीत युद्ध पर जॉन लेक्रेज के लिखे उपन्यासों में कट्टर काल्पनिक रूसी जासूस कार्ला से की भी थी। यहां जानिए कौन था Qassem Soleimani और अमेरिका के लिए कैसे बन गया था खतरा…

ईरान रिवॉलूशनरी गार्ड्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी विदेशों में काम करने वाली यूनिट का भी जिम्मा संभालते थे। अमेरिका और ईरान के बीच की लड़ाई में अमेरिका के लिए सुलेमान एक मजबूत दीवार की तरह खड़े थे। वह ईरान के सर्वोच्च नेता से सीधे आदेश लेते थे और उन्हें ही रिपोर्ट करते थे। सुलेमानी को देश में सेलेब्रिटी की तरह देखा जाता था। सीरिया और ईराक में रिवॉलूशनरी गार्ड्स की विदेशी शाखा में उनकी अहम भूमिका थी।

पश्चिम एशिया के ज्यादातर मिशन को सुलेमान ही अंजाम देते थे। पिछले एक दशक में मिडिल ईस्ट में ईरान की तरफ से सुलेमानी के बढ़ते कद के लेकर अमेरिका नाराज था। अमेरिका नहीं चाहता था कि सुलेमानी अपनी जड़ें दूसरे देशों में भी फैलाए। सुलेमानी की मजबूती का फायदा ईरान को मिल रहा था। इससे इजरायल और सऊदी अरब भी चिंतित थे। बीते दो दशकों में इजरायल, सऊदी और पश्चिमी देशों की तरफ से उसकी हत्या के कई प्रयास किए गए थे, लेकिन सुलेमान हर बार इससे बच गए।

पिछले 16 वर्षों में, कुद्स फोर्स ने मध्य पूर्वी राज्यों के पतन, इराक पर अमेरिकी आक्रमण और पूरे क्षेत्र में प्रॉक्सी ईरानी सेना बनाने के लिए यमन और सीरिया में भड़के गृहयुद्धों का फायदा उठाया है। ईरान इन ताकतों का इस्तेमाल सुन्नी-अरब राज्यों और इजराइल को धमकाने और हमला करने के साथ ही महाशक्ति बनने के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए कर रहा था, जो अमेरिका को मंजूर नहीं था।

लेबनान में कुद्स फोर्स ने दुनिया की सबसे मजबूत आतंकी सेना हिज्बुल्लाह को समर्थन दिया था। हिजबुल्ला के 130,000 रॉकेट और मिसाइल के शस्त्रागार सीधे इजरायली शहरों और रणनीतिक स्थलों पर तैनात हैं। इसमें अधिकांश मारक क्षमता नाटो सेनाओं की तुलना में अधिक है।

कुर्द और शिया मिलिशिया को किया एकजुट

इस्लामिक स्टेट जैसे खूंखार आतंकी संगठन को इराक से खत्म करने के लिए सुलेमानी ने कुर्द लड़ाकों और शिया मिलिशिया को एकजुट किया था। ईरान के समर्थन से उन्होंने इराक में पॉप्युलर मोबिलाइजेशन फोर्स को तैयार किया था। सुलेमानी ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और हमास को भी समर्थन दिया था।

1980 के दशक में ईरान और इराक के बीच खूनी जंग में सुलेमानी ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस युद्ध में अमेरिका ने इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन का साथ दिया था। तब से ही अमेरिका और सुलेमानी के बीच दुश्मनी छिड़ी हुई थ।हालांकि, बाद में सद्दाम और अमेरिका के बीच रिश्ते खराब हो गए थे और अमेरिका ने इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन को आखिरी में फांसी पर लटका दिया था।

Swachh Sarvekshan : इंदौर की नजर आठवें खिताब पर, अब ऐसा होगा मुकाबला, जानिये क्‍या हैं चुनौतियां

जानकारों का कहना है कि अब आठवीं बार स्‍वच्‍छता के नंबर वन के ताज के लिए इंदौर के सामने चुनौती और कड़ी होगी।

Publish Date: Fri, 12 Jan 2024 11:57 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 12 Jan 2024 11:57 AM (IST)

Swachh Sarvekshan : इंदौर की नजर आठवें खिताब पर, अब ऐसा होगा मुकाबला, जानिये क्‍या हैं चुनौतियां

HighLights

  1. अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में चक्रव्यूह के आठवें द्वार का भेदन करेगा इंदौर, तैयारी शुरू
  2. प्रति व्यक्ति 10 ग्राम कचरा भी किया कम तो आठवी बार भी नंबर वन का ताज होगा पक्का
  3. 9500 अंकों का होगा अगला मुकाबला

Swachh Sarvekshan उदय प्रताप सिंह, इंदौर। महाभारत के युद्ध में जिस तरह वीर अभिमन्यु ने चक्रव्यूह के सात द्वारों को आसानी से पार कर लिया था लेकिन आठवीं चुनौती यानी आठवें द्वार को पार करने में कड़ी मशक्कत करना पड़ी थी। इंदौर ने भी स्वच्छता के क्षेत्र में कड़ी चुनौतियां पार करते हुए सात द्वार पार कर लिए हैं।

आठवीं बार नंबर वन के ताज के लिए चुनौती और कड़ी

अब आठवीं बार नंबर वन के ताज के लिए चुनौती और कड़ी होगी। पिछले तीन वर्षों से सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर आ रहे सूरत शहर ने इस बार इंदौर के साथ संयुक्त विजेता बनकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। अब इंदौर को आठवीं बार पदक अपने पास रखने के लिए प्रतिमान और कड़े करने होंगे।

योजना पर शुरू किया अमल

इंदौर ने सातवें पदक के साथ ही इसकी योजना पर अमल शुरू कर दिया है। अगले सर्वेक्षण में इंदौर का पूरा जोर कचरे की मात्रा को कम करने पर है। यदि इंदौर ने प्रति व्यक्ति 10 ग्राम कचरे की मात्रा को भी कम किया तो आठवीं बार भी नंबर 1 का ताज इंदौर ही हासिल करेगा।

महज 0.2 अंक से ही आगे रहा इंदौर

इंदौर को कुल अंक मिले: 9348.4

सूरत को कुल अंक मिले: 9348.2

इस तरह सूरत ने दी चुनौती

वर्ष प्रथम व द्वितीय जीत का अंतर
2020 इंदौर (1), सूरत (2) 127.97 अंक
2021 इंदौर (1), सूरत (2) 58.93 अंक
2022 इंदौर (1), सूरत (2) 221 अंक
2023 इंदौर (1), सूरत (1) 0.2 अंक

जनता के फीडबैक में सूरत से भी पीछे रहा इंदौर

स्वच्छ सर्वेक्षण में इस वर्ष जहां इंदौर शहर सभी कैटेगरी में दूसरे शहरों से अव्वल है। वहीं जनता के फीडबैक की कैटेगरी में इस वर्ष इंदौर सूरत से भी पीछे रहा है। गौरतलब है कि इस वर्ष के सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के 2170 अंक थे। सूरत को जहां इस कैटेगरी में 2144.9 अंक मिले, वहीं इंदौर को 2139 अंक ही मिले। जनता के फीडबैक में जहां सर्वे की टीम शहर में आकर लोगों से सफाई के मुद्दों पर पूछताछ करती है। फोन पर भी लोगों की राय जानी जाती है। इतना ही नहीं वोट फार माय सिटी एप, स्वच्छ सर्वेक्षण के वेबसाइट, माय गवर्नमेंट एप के माध्यम से लोगों के फीडबैक लिए जाते हैं।

इन चुनौतियों के लिए अभी से खुद को करना होगा तैयार

कचरे में कमी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की थीम है कचरे को कम करना। वर्तमान में शहर में प्रति व्यक्ति 400 ग्राम कचरा उत्पन्न होता है। प्रति व्यक्ति 10 ग्राम भी कचरे में कमी लाना होगा।

पैकेजिंग के कचरे पर रोक

शहर में ई-कामर्स वाली कंपनियों के माध्यम से लोगों के पास पहुंचने वाले पैकेजिंग मटेरियल से काफी ज्यादा मात्रा में कचरा उत्पन्न होता है। इसे कम करना होगा।

डिस्पोजेबल फ्री बाजार बढ़ाए

छप्पन दुकान व विजयनगर चाट चौपाटी की तरह शहर के अन्य खाद्य उत्पाद बिक्री के प्रतिष्ठानों को डिस्पोजेबल फ्री करना होगा।

प्लास्टिक कचरे में कमी

अमानक पाली बैग के उपयोग पर रोक। प्रतिदिन 120 टन प्लास्टिक का कचरा कम करना होगा।

होम कंपोस्टिंग

अभी 56 हजार लोग घरों में गीले कचरे से खाद बना रहे। होम कंपोस्टिंग अभी 10 प्रतिशत है जिसे 12 से 15 प्रतिशत करना होगा।

बैकलेन सफाई

वर्तमान में 1 हजार बैकलेन ही साफ है। शहर के अन्य दो हजार बैकलेन जनभागीदारी से साफ करनी होगी।

नदी की सफाई: कान्ह-सरस्वती नदी व तालाबों की सफाई सुनिश्चित करना होगी।

IND vs AFG 1st T20I: टॉस के बाद प्लेइंग 11 भूल बैठे रोहित शर्मा, देखें मजेदार वीडियो

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उसके बाद प्लेइंग 11 के बारे में बताते हुए खिलाड़ियों का नाम भूल गए।

Publish Date: Thu, 11 Jan 2024 08:11 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 11 Jan 2024 08:29 PM (IST)

IND vs AFG 1st T20I: टॉस के बाद प्लेइंग 11 भूल बैठे रोहित शर्मा, देखें मजेदार वीडियो

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में गुरुवार को खेला गया। मैच के लिए रोहित शर्मा जब मैदान में आए तो बहुत मजेदार नजारा देखने को मिला। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उसके बाद प्लेइंग 11 के बारे में बताते हुए खिलाड़ियों का नाम भूल गए।

टॉस के दौरान क्या हुआ?

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच के दौरान रोहित शर्मा मैदान में आए। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और आवेश खान टीम में नहीं है। फिर अगले खिलाड़ी का नाम भूल गए। रोहित शर्मा ने थोड़ी देर सोचने के बाद कहा, मैंने टॉस से पहले प्लेइंग 11 की लिस्ट दी थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब रोहित प्लेइंग इलेवन भूल हो। इससे पहले कई बार ऐसा कर चुके है।

यशस्वी जयसवाल को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह

पहले टी20 मैच में विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल सके। यशस्वी जयसवाल कमर में सूजन के चलते पहले टी20 में प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। जबकि मैच से एक दिन पहले कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि यशस्वी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

PM Modi in Maharashtra LIVE: महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, नासिक में रोड शो, देखिए फोटो-वीडियो

PM Modi in Maharashtra LIVE: पीएम मोदी नासिक में रोड शो करने के बाद मुंबई जाएंगे और देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन करेंगे।

Publish Date: Fri, 12 Jan 2024 11:23 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 12 Jan 2024 11:23 AM (IST)

PM Modi in Maharashtra LIVE: महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, नासिक में रोड शो, देखिए फोटो-वीडियो

HighLights

  1. एक दिनी महाराष्ट्र के दौरे पर पीएम मोदी
  2. नासिक में रोड शो से शुरुआत
  3. 30,500 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

एजेंसी, नासिक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। पीएम मोदी नासिक में रोड शो करने के बाद मुंबई जाएंगे और देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 30,500 करोड़ रुपए की योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

PM Modi in roadshow in Nashik

पीएम मोदी ने अपने एक दिनी महाराष्ट्र दौरे की शुरुआत नासिक से की। पीएम मोदी का यहां डेढ़ किमी लंबे रोड शो रहा। यहां जयश्री राम के नारे भी लगे।

IND vs AFG Reside: अफगानिस्तान ने भारत को दिया 159 रन का लक्ष्य, नबी ने बनाए 42 रन, देखें लाइव स्कोर

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार शाम 7 बजे से मोहाली में खेला जाएगा। अफगान की उभरती टीम इंडिया के साथ छोटे फॉर्मेट में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी।

Publish Date: Thu, 11 Jan 2024 03:54 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 11 Jan 2024 08:36 PM (IST)

IND vs AFG Live: अफगानिस्तान ने भारत को दिया 159 रन का लक्ष्य, नबी ने बनाए 42 रन, देखें लाइव स्कोर
IND vs AFG

HighLights

  1. भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच आज
  2. रोहित शर्मा 14 महीने बाद टी20 मैच खेलेंगे
  3. राशिद खान सीरीज से हुए बाहर

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AFG Reside: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें।

धोनी से आगे निकल सकते हैं रोहित शर्मा

अफगानिस्तान टीम के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड बना सकते हैं। यदि टीम इंडिया सीरीज 3-0 से जीत जाती है, तो शर्मा की कप्तानी में टीम 42 टी20 जीत हो जाएगी। रोहित शर्मा बतौर कप्तान बाबर आजम, इयोन मॉर्गन और असगर अफगान 42 जीत की बराबरी कर लेंगे और एमएस धोनी 41 जीत से आगे निकल जाएंगे।

राशिद खान सीरीज से बाहर

अफगानिस्तान के लिए यह सीरीज अहम है। यह उसकी भारतीय टीम के खिलाफ पहली टी20 सीरीज है। राशिद खान पीठ की सर्जरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इब्राहिम जारदान टीम की कप्तानी करेंगे। अफगान टीम भारत को कभी हरा नहीं पाई है। हालांकि विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड पर मिली जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।

IND Vs AFG Dream11: भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 मैच में इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान, ड्रीम11 में इन खिलाड़ियों को चुनें

IND Vs AFG T20I Reside Streaming: फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का लाइव मैच, चेक करें डिटेल्स

Hindu temple: अमेरिका में एक और हिंदू मंदिर पर खालिस्तान का हमला, जानिए क्या हुआ कैलिफोर्निया में

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर को कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया।

Publish Date: Fri, 05 Jan 2024 09:28 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jan 2024 09:28 AM (IST)

Hindu temple: अमेरिका में एक और हिंदू मंदिर पर खालिस्तान का हमला, जानिए क्या हुआ कैलिफोर्निया में

एजेंसी, कैलिफोर्निया। विदेशों में खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिरों पर हमले का सिलसिला नहीं थम रहा है। ताजा खबर कैलिफोर्निया से है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर को कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया।

दीवारों पर बने चित्रों को बिगाड़ने की कोशिश की गई। बता दें, कुछ दिन पहले ही कैलिफोर्निया में स्वामीनारायण मंदिर में दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे।

Khargone Information: खरगोन में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्राला की टक्कर से दादी और पोती की मौत

खरगोन जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में छह वर्षीय हर्षिता पुत्र राजेश और 45 वर्षीय रुचिला पति अशोक निवासी बैसरकुंड की मौत हो गई।

Publish Date: Wed, 10 Jan 2024 06:02 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 10 Jan 2024 06:02 PM (IST)

Khargone News: खरगोन में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्राला की टक्कर से दादी और पोती की मौत
हादसे के बाद शवों को जिला अस्‍पताल भेजा गया।

HighLights

  1. खरगोन के अतिव्यस्ततम बावड़ी बस स्टैंड पर हादसा
  2. तेज रफ्तार ट्राला चालक ने मोपेड को टक्कर मार दी।
  3. सड़क पर गिरी दादी- पोती को ट्राला चालक रौंदते हुए भाग निकला।

Khargone Information: नईदुनिया न्‍यूज, खरगोन । शहर के अतिव्यस्ततम बावड़ी बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर 3.40 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें एक तेज रफ्तार ट्राला चालक ने मोपेड को टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क पर गिरी दादी- पोती को ट्राला चालक रौंदते हुए भाग निकला।

सिर पर चढ़ गया पहिया

हादसे में ट्राले का पहिया दादी- पोती के सिर पर चढ़ गया। जिसने भी यह हृदय विदारक हादसा देखा उनकी रुह कांप उठी। हादसे के बाद बडी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

मोपेड चालक की जान बची

मोपेड वाहन चला रहा युवक सुरक्षित बच गया, लेकिन अपनी पत्नी और पोती की दर्दनाक मौत देख वह बदहवास हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाने के बाद आवाजाही सुचारू कराई।

इनकी गई जान

जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी के अनुसार हादसे में छह वर्षीय हर्षिता पुत्र राजेश और 45 वर्षीय रुचिला पति अशोक निवासी बैसरकुंड की मौत हुई है। पत्नी व पोती की मौत के बाद बदहवास हो चुके अशोक पटेल ने बताया वह मांगरुल रोड खरगोन में रहते हैं। बुधवार को समीपी ग्राम रणगांव गए थे। मोपेड वाहन से लौट रहे थे। इसी दौरान बावड़ी बस स्टैंड पर एक ट्राले ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

अशोक के अनुसार हादसे में हम तीनों अलग- अलग दिशाओं में गिरे। जिससे उनकी पत्नी रुचिता व पोती हर्षिता ट्रक की चपेट में आ गए। जबकि वे दूसरी दिशा में गिरने से बच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस व प्रशासन पर सवाल उठाए। साथ ही बायपास निर्माण की मांग की है।

INDW vs AUSW: दूसरे वनडे मैच में हुई दर्दनाक घटना, फील्डिंग करते हुए भिड़ीं पूजा वस्त्राकार और स्नेह राणा, सीरीज से बाहर

Sneh Rana: स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के बीच टक्कर हो गई। दोनों का फील्डिंग के दौरान सिर टकरा गया। स्नेह बाद में मैच से बाहर हो गई।

Publish Date: Sat, 30 Dec 2023 08:03 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 30 Dec 2023 08:14 PM (IST)

INDW vs AUSW: दूसरे वनडे मैच में हुई दर्दनाक घटना, फील्डिंग करते हुए भिड़ीं पूजा वस्त्राकार और स्नेह राणा, सीरीज से बाहर
स्नेह राणा के सिर में लगी चोट।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। INDW vs AUSW 2nd ODI, Sneh Rana: भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले में स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के बीच टक्कर हो गई। दोनों का फील्डिंग के दौरान सिर टकरा गया। स्नेह बाद में मैच से बाहर हो गई। उनकी जगह हरलीन देओल को सब्सटीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया।

वनडे सीरीज से बाहर हुई स्नेह राणा

बीसीसीआई ने बताया कि स्नेह राणा को अस्पताल भेजा गया है। उनके स्कैन कराए जाएंगे। वह अगले मैच में खेल नहीं पाएंगी। कमेंटेटर्स ने बताया कि खिलाड़ी ने सिर पर चोट लगने के बाद सिरदर्द और जी मिचलाने की शिकायत की। हालांकि उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी भी की। 59 रन देकर 1 विकेट लिया।

𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘: Sneh Rana complained of headache after a collision whereas fielding through the second ODI towards Australia.

She has been taken for scans and she or he is not going to take any additional half within the ongoing ODI.

Harleen Deol has been named as a concussion substitute.#INDvAUS pic.twitter.com/iD5aECuigD

— BCCI Girls (@BCCIWomen) December 30, 2023

25वें ओवर में हुई टक्कर

स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के बीच टक्कर 25वें ओवर में हुई। यह ओवर श्रेयंका पाटिल ने किया। 5वीं गेंद पर बेथ मूनी ने ऑफ साइट पर शॉट मारा। बॉल को रोकने के लिए स्नेह और पूजा ने दौड़ लगाई। दोनों एक दूसरे को देख नहीं पाई और सिर टकरा गया। राणा को ज्यादा चोट लगी। वह सिर पकड़कर मैदान में लेट गई। फिर आइस पैक को सिर पर लगाए पवेलियन लौट गई। थोड़ी देर बाद स्नेह प्राथमिक इलाज के वापस लौट आई। इसके बाद उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की।

Sach Ke Sathi Seniors: विश्‍वास न्‍यूज के फैक्‍ट चेकर्स ने वेबिनार में आगरा के नागरिकों को डीपफेक और भ्रामक जानकारी से बचने के दिए टिप्स

Vishvas Information truth checker ‘सच के साथी सीनियर्स’ भारत में तेजी से बढ़ रही फेक और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को संबोधित करने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। शुक्रवार को आगरा के प्रतिभागियों वेबिनार में फेक न्यूज, डीप फेक के साथ डिजिटल सुरक्षा जैसे मुद्दों के बारे में जागरूक किया गया।

Publish Date: Wed, 10 Jan 2024 05:50 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 10 Jan 2024 05:50 PM (IST)

Sach Ke Sathi Seniors: विश्‍वास न्‍यूज के फैक्‍ट चेकर्स ने वेबिनार में आगरा के नागरिकों को डीपफेक और भ्रामक जानकारी से बचने के दिए टिप्स

HighLights

  1. विश्‍वास न्‍यूज के फैक्‍ट चेकर्स ने वेबिनार में आगरा के नागरिकों दिए टिप्स
  2. डीपफेक और भ्रामक जानकारी से बचने के बताए तरीके
  3. देश में बढ़ रही आर्थिक धोखाधड़ी से बचने के बारे में दी जानकारी

आगरा। देश में आर्थिक धोखाधड़ी के मामले हर साल बढ़ते ही जा रहे हैं यदि आर्थिक धोखाधड़ी से खुद को बचाना है तो जागरूकता बहुत जरूरी है। विश्‍वास न्‍यूज की सीनियर एडिटर उर्वशी कपूर ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार देश में आर्थिक धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं।

शुक्रवार को जागरण न्‍यू मीडिया की फैक्‍ट चेकिंग विंग विश्‍वास न्‍यूज के मीडिया साक्षरता अभियान ‘सच के साथी-सीनियर्स’ के तहत सीनियर एडिटर उर्वशी कपूर और एसोसिएट एडिटर आशीष महर्षि आगरा के प्रतिभागियों वेबिनार में फेक न्यूज, डीप फेक के साथ डिजिटल सुरक्षा जैसे मुद्दों के बारे में जागरूक किया गया।

उर्वशी कपूर ने विस्‍तार से विश्‍वास न्‍यूज और उसके अभियान के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि फेक न्‍यूज के इस युग में मीडिया साक्षरता अभियान की भूमिका काफी अहम हो जाती है। आजकल मशीन लर्निंग की एक विधा डीप लर्निंग की मदद से डीप फेक वीडियो या फोटो को तैयार किया जाता है। अभी एआई उतना परिष्कृत नहीं है कि शत-प्रतिशत सटीकता से फेक वीडियो या इमेज तैयार कर सके, इसलिए थोड़ी अतिरिक्त सावधानी और अवलोकन की मदद से ऐसे वीडियो या तस्वीरों को आसानी से पहचाना जा सकता है।

आशीष महर्षि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए फेक न्यूज व उसके दुष्प्रभाव, उसे पहचानने के तरीकों व फैक्ट चेक की बुनियादी जानकारी से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल किसी खबर को शेयर करने से पहले उसके तथ्यों और स्रोत की जांच करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने डीप फेक की बढ़ती समस्या, इसके दुष्प्रभाव और ऐसे वीडियो व फोटो को पहचानने के बुनियादी तरीकों के बारे में जानकारी दी।

उन्‍होंने फैक्ट चेक टूल्स, डिजिटल सेफ्टी और वोटर जागरूकता जैसे अहम मुद्दों पर भी लोगों को जानकारी दी। प्रतिभागियों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना डिजिटल सुरक्षा की पहली कड़ी है। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से हमें कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जिसमें वित्तीय नुकसान भी शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान डिजिटल सुराक्षा के तहत वित्तीय धोखाधड़ी, बैंकिंग फ्रॉड समेत अन्य डिजिटल तरीकों से होने वाले फ्रॉड से बचाव और सुरक्षात्मक उपायों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ फार्मेसी आगरा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) और डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के के. एम. आई. स्थित पत्रकारिता व जनसंचार विभाग और हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अभियान के बारे में

‘सच के साथी सीनियर्स’ भारत में तेजी से बढ़ रही फेक और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को संबोधित करने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है। कार्यक्रम का उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की श्रृंखला के माध्यम से स्रोतों का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को तार्किक निर्णय लेने में मदद करना है। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) की सहायता से संचालित उक्त कार्यक्रम का अकादमिक भागीदार माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।

AUSW vs INDW: भारतीय क्रिकेट टीम ने घटिया फील्डिंग का बनाया रिकॉर्ड, छोड़े सात कैच, ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई खिल्ली

AUSW vs INDW: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम का खराब फील्डिंग और कैच छोड़ना महंगा पड़ गया।

Publish Date: Solar, 31 Dec 2023 10:16 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 31 Dec 2023 10:16 AM (IST)

AUSW vs INDW: भारतीय क्रिकेट टीम ने घटिया फील्डिंग का बनाया रिकॉर्ड, छोड़े सात कैच, ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई खिल्ली
AUSW vs INDW

HighLights

  1. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 3 रन से हराया।
  2. फीब लिचफील्ड ने बनाए 63 रन बनाए।
  3. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। AUSW vs INDW 2nd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 रन से हार झेलनी पड़ी। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कंगारू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258/8 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 255 रन ही बना सकी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम को खराब फील्डिंग और कैच छोड़ना महंगा पड़ गया। भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 7 कैच टपकाए।

फीब लिचफील्ड को मिले तीन जीवनदान

मैच की दूसरी गेंद पर अमनजोत कौर ने शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर फीब लिचफील्ड का कैच छोड़ दिया। फीब ने रेणुका सिंह की बॉल को मिड ऑफ की तरफ मारा। शॉर्ट सीधे भारतीय खिलाड़ी के पास गया। अमनजोक ने डाइव लगाई लेकिन कैच पकड़ने में नाकामयाब रही।

5वें ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका सिंह ने फिर मौका बनाया। इस बार स्मृति मांधना से कैच छूट गया। फीब लिचफील्ड को दूसरा जीवनदान मिला। 8वें ओवर में टीम इंडिया के पास तीसरा मौका आया। पूजा वस्त्राकर के ओवर में लिचफील्ड के बैट का किनारा लगा और गेंद स्लिप में गई, लेकिन तानिया भाटिया इसे पकड़ नहीं पाई। ऑस्ट्रेलिया ओपनर ने 98 गेंदों का सामना कर 6 चौके की मदद से 63 रन बनाए। उनके कैच शून्य, नौ और पन्द्रह के स्कोर पर छूटे।

पैरी और सदरलैंड का कैच भी छोड़ा

17वें ओवर में एलिस पैरी को जीवनदान मिला। स्नेह राणा की बॉल पर पैरी ने सामने की तरफ शॉट मारा। गेंद सीधे स्नेह के सिर की तरफ गई, लेकिन हाथ से छूकर आगे निकल गई। एलिस 50 रन बनाकर पवेलियन लौटी। 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने एनाबेल सदरलैंड को फंसाया, लेकिन इस बार स्मृति ने मिडविकेट पर कैच छोड़ दिया।

हरमनप्रीत और दीप्ति से छूटे कैच

48वें में हरमनप्रीत ने कैच टपका दिया। अलाना किंग का मिडविकेट में शॉट उनके पास आया। भारतीय कप्तान ने दोनों हाथों से इसे पकड़ने की कोशिश की, लेकि बॉल फिसल गई। 49वें ओवर की पहली गेंद पर अलाना को दूसरा जीवनदान मिला। इस बार दीप्ति ने कैच टपकाया।