Katrina considers hug from her husband as the most effective response, katrina kaif, vijay setupati, ask me something session, gave solutions to followers questions | कटरीना के लिए बेस्ट रिएक्शन है हसबैंड से मिली झप्पी: #AskMe सेशन में बोलीं एक्ट्रेस- सरसों का साग, मक्के दी रोटी है फेवरेट फूड
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Katrina Considers Hug From Her Husband As The Greatest Response, Katrina Kaif, Vijay Setupati, Ask Me Something Session, Gave Solutions To Followers Questions

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ एक दिलचस्प सेशन रखा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर #AskMe सेशन किया। इस दौरान फैंस ने उनसे मजेदार सवाल पूछे।

सवाल- ‘मैरी क्रिसमस’ फिल्म के लिए बेस्ट रिएक्शन क्या मिला?
जवाब- हसबैंड से झप्पी। कटरीना ने हसबैंड विक्की कौशल के साथ फोटो भी लगाई।

सवाल- पंजाबी बहू होने के नाते आपको क्या पसंद है?
जवाब- ढेर सारा प्यार। घर का बना हुआ सरसों का साग और मक्के दी रोटी वो भी सफेद वाले मक्खन के साथ।

सवाल- आप क्या खाना बनाना पसंद करती हैं?
जवाब- खयाली पुलाव।

सवाल- मैंने आज रात का ‘मैरी क्रिसमस’ का शो बुक किया है, बहुत बहुत एक्साइटेड हूं।
जवाब- आप किसके साथ जा रही हैं? उम्मीद करती हूं कि आप अकेले रात में शो देखने नहीं जा रही होंगी।

सवाल- ‘मैरी क्रिसमस’ फिल्म में आपका सबसे पसंदीदा सीन?
जवाब- जब विजय सेतुपति एनी को सांत्वना देने के लिए एक कहानी सुनाते हैं। जब भी मैं ये सीन देखती हूं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

सवाल- क्या तमिल भाषा में डायलॉग बोलना मुश्किल था?
जवाब- बहुत बहुत मुश्किल था। लेकिन मुझे मेरी टीम से काफी अच्छा सपोर्ट मिला। खासतौर से विजय सेतुपति ने बहुत मदद की।

सवाल- विजय सेतुपति के लिए दो शब्द कहें?
जवाब- मक्कल सेलवन। बता दें, विजय सेतुपति साउथ के एक पॉपुलर एक्टर हैं। अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी और काइंडनेस के लिए उनके फैंस उन्हें ‘मक्कल सेलवन’ कहकर बुलाते हैं।

सवाल- मुझे बताएं कि धैर्यवान और शांत कैसे रहें?
जवाब- शांति से काम करके।

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी एक रात की है- जहां विजय और कटरीना की मुलाकात क्रिसमस के दिन होती है और फिर वो साथ में सेलिब्रेशन करने का फैसला करते हैं। मगर ये रात कटरीना और विजय के लिए काफी भारी पड़ जाती है। इस सस्पेंस-रोमांटिक ड्रामा में उस रात ऐसा क्या होता है, कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। अंधाधुन और बदलापुर जैसी सरप्राइज हिट्स दे चुके श्रीराम राघवन इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।

BCCI Recruit New Selector: भारतीय टीम के सेलेक्शन पैनल में किया जाएगा बदलाव, बीसीसीआई ने मांगे आवेदन

BCCI Recruit New Selector: बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे है। एप्लीकेशन 25 जनवरी तक भेजे जा सकते हैं। इंटरव्यू के लिए तारीख सामने नहीं आई है। सेलेक्शन पैनल के मुखिया पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर हैं।

Publish Date: Mon, 15 Jan 2024 06:59 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 15 Jan 2024 07:06 PM (IST)

BCCI Recruit New Selector: भारतीय टीम के सेलेक्शन पैनल में किया जाएगा बदलाव, बीसीसीआई ने मांगे आवेदन
BCCI Recruit New Selector

खेल डेस्क, इंदौर। BCCI Recruit New Selector: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चयन समिति में बदलाव होने वाला है। बीसीसीआई ने नेशनल सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन मांगे है। एप्लीकेशन 25 जनवरी तक भेजे जा सकते हैं। इंटरव्यू के लिए तारीख सामने नहीं आई है। सेलेक्शन पैनल के मुखिया पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर हैं। उनके नेतृत्व में 5 सदस्यीय कमिटी है।

इस पैदल में दो सेलेक्टर्स वेस्ट जोन से हैं। नियमों के अनुसार, हर जोन से एक सेलेक्टर हो सकता है। अजीत अगरकर और सलिल अंकोला वेस्ट जोन से आते हैं। ऐस में सलित को पद का त्याग करना पड़ सकता है। नॉर्थ जोन से सेलेक्टर का पद खाली है। नया सेलेक्टर यहां की जगह भर सकता है।

अजीत अगरकर पिछले साल जुलाई को सेलेक्शन पैनल में शामिल हुए थे। सलिल अंकोला 7 जनवर 2024 को सेलेक्टर बने थे। इससे पहले 2020 से मुंबई के चीफ सेलेक्टर थे। चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद सेलेक्शन पैनल में जगह खाली थी। इसे अजीत ने भरा था।

कौन कर सकता है सेलेक्टर के लिए आवेदन?

सात टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच, 10 वनडे इंटरनेशनल और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पांच साल पहले संन्यास ले लिया हो। किसी भी सेलेक्टर का कार्यकाल 5 साल तक रहेगा।

भारतीय टीम का सेलेक्शन पैनल

अजीत अगरकर- वेस्ट जोन

सलिल अंकोला- वेस्ट जोन

सुब्रत मुखर्जी- सेंट्रल जोन

शिवसुंदर दास- ईस्ट जोन

श्रीधरन शरत- साउथ जोन

Iran vs Pakistan: पाकिस्तान का दावा, ईरान में घुसकर किए सटीक सैन्य हमले, कई आतंकी ढेर

Iran vs Pakistan: पाकिस्तान ने कथित तौर पर दो बलूच अलगाववादी समूहों – बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी – की चौकियों पर हमला किया।

Publish Date: Thu, 18 Jan 2024 09:18 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 18 Jan 2024 11:58 AM (IST)

Iran vs Pakistan: पाकिस्तान का दावा, ईरान में घुसकर किए सटीक सैन्य हमले, कई आतंकी ढेर
दोनों देशों का कहना है कि उन्होंने एक-दूसरे के यहां आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।

HighLights

  1. एक दिन पहले ईरान ने पाकिस्तान में की थी एयर स्ट्राइक
  2. दो बच्चों की मौत के बाद पाकिस्तान में मचा था बवाल
  3. अब पाकिस्तान ने किया पलटवार, आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद गुरुवार को पाकिस्तान सेना ने ईरान पर हमला किया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि सेना ने गुरुवार सुबह ईरान के सीस्तान-ओ-बलूचिस्तान में जवाबी सैन्य हमले किए, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सारावन शहर में कई विस्फोट सुने गए।

पाकिस्तान ने कथित तौर पर दो बलूच अलगाववादी समूहों – बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी – की चौकियों पर हमला किया। इससे एक दिन पहले ईरान ने पाकिस्तान की जमीं पर पनप रहे आतंकी संगठन जैश अल-अदल समूह के मुख्यालय पर हमला किया था। इस एयर स्ट्राइक में 2 बच्चों की मौत हुई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने गंभीर परिणाम भुगतने के संकेत दिए थे।

ईरान की एयर स्ट्राइक से पाक में मचा हड़कंप

ईरान की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान की कार्यकारी सरकार हरकत में आई और कहा कि हमने ईरानी सरकार को स्पष्ट संदेश दे दिया है। हमने उन्हें यह भी सूचित किया है कि पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है और पाकिस्तान में ईरानी राजदूत, जो वर्तमान में ईरान का दौरा कर रहे हैं, फिलहाल वापस नहीं लौट सकेंगे। आने वाले दिनों में सभी उच्च स्तरीय यात्राओं को निलंबित कर दिया जाए।

naidunia_image

पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर ईरान की सफाई

पाकिस्तान की सख्त प्रतिक्रिया आने के बाद ईरान ने सफाई दी। होसैन अमीर अब्दुल्लाहेन ने कहा कि आतंकी समूह जैश अल अदल को निशाना बनाया गया है। इस आतंकी संगठन ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कुछ हिस्सों में शरण ले रखी है। ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का हम सम्मान करते हैं।

Vivek Oberoi had gone into melancholy | डिप्रेशन में चले गए थे विवेक ऑबेरॉय: लोग कहते थे- तुम्हारा करियर खत्म हो गया है, इस वजह से बिगड़ी थी हालत

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विवेक ऑबेरॉय की लाइफ में एक ऐसा फेज आया था, जब उनके पास बिल्कुल भी काम नहीं था। लोग कहते थे कि उनका करियर खत्म हो गया है। ये बातें उन्हें बहुत प्रभावित करती थीं, जिस कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे। उनका मानना था कि अभी तो करियर ढंग से शुरू भी नहीं हुआ है, खत्म कैसे हो सकता है।

यह सारी बातें खुद विवेक ने हालिया इंटरव्यू में की हैं। विवेक ने आगे बताया कि उन्होंने अब स्ट्रेस लेना बंद कर दिया है और भगवान की कृपा से अब उन्हें बहुत काम मिल रहा है।

लोगों के तानों की वजह से डिप्रेशन में गए

मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में विवेक से पूछा गया कि वो यंग विवेक ऑबेरॉय को क्या सलाह देना चाहेंगे? जवाब में विवेक ने कहा- मेरी उन्हें सलाह होगी कि वो किसी भी बात को लेकर स्ट्रेस ना लें। तब भी स्ट्रेस ना लें, जब लगे कि दुनिया खत्म हो जाएगी, क्योंकि ऐसा वास्तव में मुमकिन नहीं है। कुछ भी परमानेंट नहीं होता है। आज सफलता है, कल चली भी जाएगी। शांत रहें, आराम करें और खुश रहें।

विवेक बोले- अब स्ट्रेस नहीं लेता हूं

उन्होंने आगे कहा- सिर्फ स्ट्रेस लेने में मैंने बहुत समय बर्बाद किया। मैं डिप्रेशन में चला गया था। मेरा मेंटल हेल्थ पूरी तरह से खराब हो गया था। जब लोगों ने कहा कि मेरा करियर खत्म हो गया है, तो मैं सोच में पड़ गया। सोचने लगा कि अभी तो करियर शुरू हुआ है, खत्म कैसे हो जाएगा।

विवेक ने बताया कि अब वो ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेते हैं। उन्हें अब भगवान की दया से बहुत ज्यादा काम मिल रहा है।

बताते चलें कि कॉप ड्रामा सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में विवेक ऑबेरॉय पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखे हैं। इस सीरीज को रोहित शेट्टी ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सेलेब्स भी लीड रोल में हैं। सीरीज का प्रीमियर आज यानी 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर हो गया है।

हिटमैन रोहित शर्मा बन गए ‘डकमैन’, टी20 में वापसी कर शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम

Rohit Sharma: मोहाली टी20 में रोहित शर्मा एक गेंद खेलकर रनआउट हो गए। इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने दोनों मैच को मिलाकर सिर्फ दो गेंद खेली है।

Publish Date: Tue, 16 Jan 2024 05:34 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 16 Jan 2024 05:34 PM (IST)

हिटमैन रोहित शर्मा बन गए 'डकमैन', टी20 में वापसी कर शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम
रोहित शर्मा

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma: भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है। दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद वापसी की है। उम्मीद थी कि रोहित धमाकेदार पारी खेलेंगे, लेकिन दोनों मैचों में ऐसा देखने को नहीं मिला। इस सीरीज में हिटमैन का खाता तक नहीं खुला है।

मोहाली टी20 में रोहित शर्मा एक गेंद खेलकर रनआउट हो गए। इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने दोनों मैच को मिलाकर सिर्फ दो गेंद खेली है। रोहित शर्मा 12वीं बार टी20 में डक पर आउट हुए।

पॉल स्टर्लिंग 13 बार डक का हुए शिकार

भारतीय कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन और रवांडा के कवरे केविन इराकोज भी टी20 में 12 बार डक पर आउट हुए हैं। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग 13 बार शू्न्य पर आउट हो चुके हैं। आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों के बीच हुए मैच में रोहित सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुए हैं।

T20I में सबसे ज्यादा डक होने वाले खिलाड़ी

पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)- 13

केविन इराकोज (रवांडा)- 12

केविन ओब्रायन (आयरलैंड)- 12

रोहित शर्मा (भारत)- 12

डैनियल एनेफी (घाना)- 11

जैपी बिमेनीमाना (रवांडा)- 11

रेगिस चकाब्वा (जिम्बाब्वे)- 11

आर्किड तुईसेंज (रवांडा)- 11

सौम्य सरकार (बांग्लादेश)-11

तिलकरत्ने दिलशान/दासुन शिनाका (श्रीलका)- 10

भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरा टी20 वेन्यू, टॉस और मैच की जरूरी जानकारी

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच बुधवार, 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। मुकाबले में बारिश का खतरा नहीं है। हालांकि दूसरी पारी में ओस देखने को मिल सकती है।

Iran Air Strike: ईरान ने बलूचिस्तान में की एयर स्ट्राइक, 2 बच्चों की मौत, पाकिस्तान ने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इसे ईरान द्वारा किया गया ‘गैरकानूनी’ हवाई हमला करार दिया। हमले में तीन लड़कियां घायल हुई है।

Publish Date: Wed, 17 Jan 2024 08:57 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 17 Jan 2024 08:57 AM (IST)

Iran Air Strike: ईरान ने बलूचिस्तान में की एयर स्ट्राइक, 2 बच्चों की मौत, पाकिस्तान ने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी

एजेंसी, इस्लामाबाद। ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच आतंकियों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की, जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद पाकिस्तान ने भी अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।

ईरान के सरकारी मीडिया ने जानकारी दी कि पाकिस्तान में बलूची आतंकवादी समूह जैश अल अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इसे ईरान द्वारा किया गया ‘गैरकानूनी’ हवाई हमला करार दिया। हमले में तीन लड़कियां घायल हुई है।

इस घटना के जवाब में मंत्रालय ने तेहरान के मुख्य राजनयिक को इस्लामाबाद तलब किया और उसके हवाई क्षेत्र के ‘अकारण उल्लंघन’ के लिए कड़ी निंदा व्यक्त की।

Amritsar  Golden  Temple  Go to  South Movie  Star  Varun Tej | साउथ फिल्म स्टार वरुण तेज पहुंचे गोल्डन टेंपल: दरबार साहिब में माथा टेका; पहली हिंदी फिल्म की कामयाबी के लिए अरदास की

अमृतसर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
साउथ फिल्म स्टार वरुण तेज ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका।  - Dainik Bhaskar

साउथ फिल्म स्टार वरुण तेज ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका। 

साउथ फिल्म स्टार वरुण तेज आज अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे। यहां उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका। अपनी पहली हिंदी फिल्म की सफलता के लिए गुरु घर में अरदास भी की। वरुण तेज साउथ के सुपर-स्टार हैं जिन्होंने अब तक 15 तेलुगु फिल्में की हैं।

मशहूर वरुण तेज ने 2014 में फिल्म मुकुंद से अपने करियर

IND vs AFG Enjoying 11: कप्तान का तूफान, रोहित-रिंकू ने उड़ा दिए अफगानियों के तोते, आखिरी ओवर में जडे़ 36 रन

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG third T20) के बीच तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला हो रहा है। यह बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है।

Publish Date: Wed, 17 Jan 2024 07:48 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 17 Jan 2024 11:27 PM (IST)

IND vs AFG Playing 11: कप्तान का तूफान, रोहित-रिंकू ने उड़ा दिए अफगानियों के तोते, आखिरी ओवर में जडे़ 36 रन
इंडिया बनाम अफगानिस्तान टी-20 मुकाबला।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG third T20) के बीच तीसरे टी-20 मैच में भारत ने अफगान को 213 रनो का लक्ष्य दिया है। 22 रन पर 4 विकेट खोने के बाद कप्तान रोहित और रिंकू सिंह ने 100 गेदों 190 रनों की अटूट साझेदारी की। रोहित ने 69 गेदों में 8 छक्के 11 चौकों की मदद से 121 रन बनाए जबकी रिंकू सिंह ने 39 गेदों में 6 छक्के 2 चौकों की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली।

यह बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। संजू सैमसन को लंबे समय बाद टीम में मौका मिला है। अक्षर पटेल व अर्शदीप सिंह को बाहर कर आराम दिया गया है।

संजू सैमसन को मिला मौका

संजू सैमसन ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशन मुकाबला अगस्त 2023 में खेला था। अब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ पवैलियन में उतरने का मौका मिला है। संजू को जितेश शर्मा की जगह टीम में जगह दी गई है। जितेश को मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। वह जीरो रन पर आउट होकर चलते बने थे। संजू का रिकॉर्ड टी-20 में काफी अच्छा है। उन्होंने 24 मैचों में 133 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए थे।

अर्शदीप-अक्षर को दिया आराम

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी-20 में अर्शदीप सिंह व अक्षर पटेल बाहर कर आराम दिया है। अक्षर का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट बहुत ही अच्छा रहा है। उन्होंने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे। अक्षर की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। अर्शदीप सिंह को बाहर कर आवेश खान को खिलाया जा रहा है।

Iran Israel Battle: ईरान का इराक पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला, मोसाद मुख्यालय पर अटैक में 4 लोगों की मौत

Iran Israel Battle ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया के अधिकारी का कहना है कि करीब 10 मिसाइल अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास के इलाके में गिरी हैं।

Publish Date: Tue, 16 Jan 2024 09:14 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 16 Jan 2024 09:18 AM (IST)

Iran Israel Conflict: ईरान का इराक पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला, मोसाद मुख्यालय पर अटैक में 4 लोगों की मौत
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर कई बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है।

HighLights

  1. कुर्दिस्तान सरकार की सुरक्षा परिषद ने जानकारी दी है कि ईरान के हमलों में 4 नागरिकों की मौत हो गई है।
  2. ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास गिरी थी।
  3. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि इन हमलों में कोई भी अमेरिकी सुविधा प्रभावित नहीं हुई।

एपी, एरबिल (इराक)। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मंगलवार आधी रात के आसपास उत्तरी इराकी शहर में कथित रूप से ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों के खिलाफ मिसाइल हमला किया। इराक में कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद के अनुसार, एरबिल शहर में हुए हमले में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है और इस बैलिस्टिक मिसाइल हमले के कारण कुछ समय के लिए हवाई यातायात को भी डायवर्ट कर दिया गया।

naidunia_image

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बैलिस्टिक मिसाइल हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि, हमने सीरिया में इस्लामिक स्टेट से जुड़े ठिकानों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि एरबिल में मिसाइल हमले का उद्देश्य जासूसी मुख्यालयों और उन स्थानों को नष्ट करना था, जिनका उपयोग ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों ने ईरान के करमन में आत्मघाती बम हमले की योजना बनाने के लिए किया था, जिसमें 86 लोग मारे गए थे।

हमले में मारे गए 4 लोगों की मौत

कुर्दिस्तान सरकार की सुरक्षा परिषद ने जानकारी दी है कि ईरान के हमलों में 4 नागरिकों की मौत हो गई है और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास गिरी थी। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि इन हमलों में कोई भी अमेरिकी सुविधा प्रभावित नहीं हुई। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर कई बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। उन्होंने कहा कि इराक के कुर्द क्षेत्र में स्थित इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर भी हमला किया है। ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया के अधिकारी का कहना है कि करीब 10 मिसाइल अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास के इलाके में गिरी हैं।

बैलिस्टिक मिसाइल हमले से भड़का अमेरिका

ईरान द्वारा इराक में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने पर अमेरिका भड़क गया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इराक के उत्तरी शहर एरबिल के पास ईरान ने हमले किए। हम इसकी निंदा करते हैं। अमेरिका इराक और कुर्दिस्तान सरकार का समर्थन करते हैं।

Kangana reached dubbing studio, Janhvi and Varun have been seen attending the press assembly, Ranbir Kapoor was additionally seen. | सेलेब्स स्पॉटेड: डबिंग स्टूडियो पहुंचीं कंगना, प्रेस मीटिंग अटेंड करते दिखे जान्हवी और वरुण, रणबीर कपूर भी नजर आए

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जान्हवी कपूर और वरुण धवन एक साथ स्पॉट हुए। दरअसल दोनों फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। इस दौरान जान्हवी फॉर्मल लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। बता दें वरुण और जान्हवी जल्द ही फिल्म ‘डेडली’ में साथ काम करने वाले हैं। लेकिन खबरों की मानें तो इस फिल्म में वरुण विलेन के किरदार में नजर आएंगे। जान्हवी के साथ टाइगर श्रॉफ की जोड़ी देखने को मिलेगी। वरुण धवन के फैंस के लिए उनका ये किरदार काफी नया होगा।

वरुण और जान्हवी के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण जौहर भी दिखाई दिए। फिल्म ‘डेडली’ करण जौहर के बैनर तले ही बनाई जाएगी। करण जौहर को देखकर पैपराजी उनसे मजाक करते हैं। पैप्स ने करण से कहा कि धर्मा प्रोडक्शन आपको कब लॉन्च कर रहा है..इसपर करण चौंक जाते हैं। उन्होंने कहा कि कभी नहीं।

रणबीर कपूर भी सांताक्रूज में स्पॉट हुए। वो कैप और जैकेट पहने काफी कूल लुक में नजर आ रहे थे। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनोट भी डबिंग स्टूडियो से बाहर निकलती दिखाई दीं।

नेहा धूपिया और टाइगर श्रॉफ को ‘नो फिल्टर नेहा’ सीजन 6 के नए सीजन की पहली रिकॉर्डिंग के लिए पहुंचे। माना जा रहा है कि उनके पहले एपिसोड में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। ये शो जियो टीवी पर आता है।

नो फिल्टर नेहा’ में कई मशहूर हस्तियां दिखाई देते हैं और नेहा के साथ मजेदार बातचीत करते हैं। टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘डेडली’ में पहली बार जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे।