Ram Mandir: 22 जनवरी को केंद्र सरकार के दफ्तरों का होगा हाफ डे, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को राहत दी है। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि उनके सरकारी ऑफिस की छट्टी 22 जनवरी को आधे दिन में ही हो जाएगी।

Publish Date: Thu, 18 Jan 2024 03:55 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 18 Jan 2024 03:55 PM (IST)

Ram Mandir: 22 जनवरी को केंद्र सरकार के दफ्तरों का होगा हाफ डे, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी
केंद्र सरकार का फैसला।

HighLights

  1. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी
  2. राम मंदिर को लेकर उत्साह को देख लिया फैसला
  3. आधे दिन बंद रहेंगे केंद्र सरकार के दफ्तर

एजेंसी, नई दिल्ली। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को राहत दी है। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि उनके सरकारी ऑफिस की छट्टी 22 जनवरी को आधे दिन में ही हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि सभी कार्यालयों का काम केवल आधे दिन ही रहेगा।

राम मंदिर के उत्साह को देखकर लिया फैसला

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी केंद्रीय कार्यालयों को हाफ डे देने का फैसला किया है। ये निर्णय राम मंदिर को लेकर सभी मन में उत्साह को देखकर लिया है। कई राज्यों ने भी पहले ही फैसला ले चुके हैं कि उनके राज्यों में स्कूलों का सार्वजनिक अवकाश होगा।

22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

22 जनवरी को रामलला का अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इस खास दिन का हर राम भक्त गजब के उत्साह के साथ इंतजार कर रहा है। पीएम मोदी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम से पहले 7 दिन का अनुष्ठान शुरू हो चुका है।

इन राज्यों में छुट्टी का ऐलान

यूपी में छुट्टी

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यूपी में 22 जनवरी को शराब की दुकानों पर ताले जड़े रहेंगे।

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने भी फैसला किया है कि 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी रहेगी। इस शराब भी नहीं बिकेगी।

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश की सरकार ने भी फैसला किया है कि 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद ही रहेंगे। शराब व भांग की भी दुकानें नहीं खुलेंगी।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी का ऐलान सरकार कर चुकी है।

गोवा

गोवा में भी सरकार ने फैसला किया है कि 22 जनवरी को सरकारी कर्मचारी व शैक्षणिक संस्थान की छुट्टी रहेगी।

Indore: कल्चरल फेस्ट में दिखा युवा डॅाक्टर्स का अलग अंदाज

कल्चरल फेस्ट में जहां पूरे कैम्पस को छात्रों ने हर दिन एक अलग-अलग थीम के जरिए सजाया।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 03:32 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 03:32 PM (IST)

Indore: कल्चरल फेस्ट में दिखा युवा डॅाक्टर्स का अलग अंदाज
आईआईडीएस के एथिना में इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज में कल्चरल और स्पोटर्स फेस्ट एथिना

इंदौर। इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज, मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा जहां खेल के मैदान पर एक खिलाड़ी के रूप में नजर आए। वहीं मंच पर छात्रों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी भी पेश की। आईआईडीएस के कल्चरल और स्पोर्ट्स फेस्ट एथिना में अलग-अलग थीम कॅाम्पीटिशन और इंवेट्स में कई टीमों ने हिस्सा लिया। आईआईडीएस के कैंपस में आयोजित एथिना में जहां स्पोटर्स फेस्ट में क्रिकेट,बॅास्केटबॅाल,शतरंज,टेबल टेनिस,कैरम,वॉलीबॉल के कई मैच हुए।

वहीं कल्चरल फेस्ट एथिना में कई टीमों ने डांस,मिमिक्री के साथ स्किट में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कल्चरल फेस्ट में जहां पूरे कैम्पस को छात्रों ने हर दिन एक अलग-अलग थीम के जरिए सजाया। इसमें फैशन शो भी रेट्रो थीम पर हुआ। इसमें युवा डॅाक्टर्स का अलग अंदाज ही मंच पर देखने को मिला।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति डॉ.संजीव नारंग, आईआईडीएस की प्रभारी डीन डॉ.सुपर्णा गांगुली के मार्गदर्शन में कल्चरल और स्पोर्ट्स फेस्ट एथिना आयोजित किया गया।

इवेनेस्को में लाइव कंसर्ट में थिरके छात्र

आईआईडीएस के कल्चरल फेस्ट एथेना में इंटर्न बैच 2019-20 के छात्रों ने इवेनेस्को लाइव कंसर्ट भी हुआ। जिसमें रुद्र और कोई पांच रॅाक बैंड ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी।

इसमें पहले दिन जहां फेस्ट में अलग-अलग कॉम्पिटिशन हुए। कॅामेडियन सौम्य ने भी शानदार परफॅार्मेंस दी। कैम्पस में छात्रों ने डांस और सिंगिंग कॉम्पिटिशन में स्पेशल परफॉर्मेंस दी।

देर शाम कोक स्टूडियो में शामिल रॅाक बैंड रुद्र और कोई पांच की धुनों पर युवा थिरके।इस पूरे फेस्ट में हर टीम ने स्पेशल फूड स्टॉल भी लगाए थे। पूरे कैम्पस में छात्रों के लिए स्पेशल सेल्फी थीम प्वाइंट्स भी बनाए गए थे।

सपा और आरएलडी में हुआ गठबंधन, UP में साथ मिलकर करेंगे BJP का मुकाबला

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया है।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 03:27 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 03:27 PM (IST)

सपा और आरएलडी में हुआ गठबंधन, UP में साथ मिलकर करेंगे BJP का मुकाबला

एएनआई, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने लिखा कि जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं।

Israel-Hamas Conflict: युद्धविराम के कुछ ही घंटों में हमास ने 25 बंधकों को छोड़ा, 13 इजरायली नागरिक भी शामिल

इजरायल-हमास के युद्ध के बीच एक अच्छी खबर आई है। संघर्षविराम के होते ही हमास ने 25 बंधकों को छोड़ दिया है। हमास ने 13 इजरायली और 12 थाइलैंड के नागरिकों छोड़ा हैं।

Publish Date: Fri, 24 Nov 2023 10:19 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 24 Nov 2023 10:19 PM (IST)

Israel-Hamas War: युद्धविराम के कुछ ही घंटों में हमास ने 25 बंधकों को छोड़ा, 13 इजरायली नागरिक भी शामिल
हमास ने 25 बंधकों को छोड़ा।

एजेंसी, तेल अवीव। इजरायल-हमास के युद्ध के बीच एक अच्छी खबर आई है। संघर्षविराम के होते ही हमास ने 25 बंधकों को छोड़ दिया है। हमास ने 13 इजरायली और 12 थाइलैंड के नागरिकों छोड़ा हैं। संघर्षविराम के शर्तों के तहत 4 दिन तक हमास और इजरायल के बीच कोई युद्ध नहीं होगा। अब इजरायल भी फलस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा।

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने 12 थाईलैंड के नागरिकों के छूटने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर आतंकी हमला किया था। उसके बाद हमास ने कई लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे, जिनमें 12 थाईलैंड के नागरिक भी थे। संघर्षविराम के शुरू होने के बाद ही हमास ने इन्हें छोड़ दिया है।

#UPDATE Thai Prime Minister Srettha Thavisin mentioned 12 Thai hostages kidnapped by Palestinian militants throughout Hamas’s October 7 raids into Israel had been launched on Friday, hours after a truce within the Israel-Hamas struggle started pic.twitter.com/3hDLfJlLft

— AFP Information Company (@AFP) November 24, 2023

naidunia_image

13 इजरायली नागरिकों को छोड़ा

एजेंसी ने बताया कि सूत्रों के हवाले से हमास ने 13 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। उन्हें हमास ने रेड क्रॉस को सौंपा है।

Palak Muchhal Interview; Palak Muchhal Bhajan Jai Shree Ram Idea | ‘जय श्रीराम’ के जरिए रामभक्तों से शेयर की अपनी भावनाएं: पलक मुछाल बोलीं- रील नहीं, रियल लाइफ में मां सीता जैसा बनना है

10 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक
पलक का गाना 'जय श्री राम' 4 दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इसे अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। - Dainik Bhaskar

पलक का गाना ‘जय श्री राम’ 4 दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इसे अब तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले सिंगर पलक मुछाल ने अपना नया गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज किया है। इस गाने को खुद पलक ने लिखा और गाया है। 4 दिनों में इसे यूट्यूब पर साढ़े 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। दैनिक भास्कर को दिए इस खास इंटरव्यू में पलक ने अपने गाने, प्रभु श्रीराम, पति मिथुन और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बात की।

इस गाने को पलक ने अपने यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया है।

इस गाने को पलक ने अपने यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया है।

इस गाने का कॉन्सेप्ट आपके दिमाग में कब आया?
इस भजन को मैं काफी वक्त से गाती आ रही हूं। इसे खुद मैंने ही बचपन में लिखा था। घर-परिवार में बचपन से ही भक्तिमय माहौल मिला है। हमारे घर पर कोई किसी को हाय-हैलो और गुड मॉर्निंग नहीं बाेलता। हम सभी एक दूसरे को राम-राम ही बोलते हैं। अभी जब पूरा देश राममयी हो गया है। सभी अपने-अपने अंदाज अपनी भक्ति बयां कर रहे हैं तो उसी तरह मैंने भी सोचा कि मैं भी सभी राम भक्तों के साथ अपनी भक्ति शेयर करूं। यही वजह है कि मैंने इस गाने को ऑफिशियल रूप देते हुए पब्लिकली रिलीज किया।

गाने को कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है? कोई ऐसा फीडबैक जो यादगार रहा हो?
बहुत सारे फीडबैक आ रहे हैं और मेरे लिए सभी का बहुत महत्व है क्योंकि मेरे लिए यह ऐसा है जैसे एक राम भक्त से दूसरा राम भक्त बात कर रहा हो। जितने भी लोग हैं जो सोशल मीडिया पर लिख रहे हैें कि वो इस गाने को सुबह से शाम तक धुन की तरह सुन रहे हैं। कुछ लोग तो इसे सुनकर मेडिटेट तक कर रहे हैं। चूंकि, मैंने यह गाना लिखा भी है तो जब लोग इसके एक-एक शब्द को चुनकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो बड़ा अच्छा लग रहा है। सबसे बड़ी बात मेरे लिए यही है कि मेरी भक्ति की भावना से लोग जुड़ पा रहे हैं और बस यही इस गीत का मकसद था।

साथ ही साथ इस गाने के वीडियो के जरिए मैंने जो मैसेज भेजा वो लोगों तक पहुंच गया उसकी भी खुशी है। मेरा पर्सनली मानना है कि भक्ति तो हम सभी करते ही हैं। मंदिरों में जाकर पूजा भी करते हैं। मगर इसके साथ-साथ अगर हम एक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं या किसी भूखे को खाना खिला देते हैं तो हमें वहीं पर राम जी दिख जाएंगे। वो मैंने इस गाने के वीडियो में भी दिखाने की काेशिश की है जो मैं अपनी निजी जिंदगी में बचपन से महसूस करती आई हूं। तो एक तरह से आप कह सकते हैं कि यह गाना मेरी भक्ति का रीप्रेजेंटेशन था।

गाने का वीडियो शूट करने और इसे री-राइट करने में तकरीबन 3 से 5 दिन का वक्त लगा है।

गाने का वीडियो शूट करने और इसे री-राइट करने में तकरीबन 3 से 5 दिन का वक्त लगा है।

रामायण या श्रीराम के किरदार की वो कौन सी चीज है जो आपके दिल को छूती है?
मुझे लगता है कि राम जी चरित्र अगर कोई आत्मसात कर ले तो.. कहते हैं ना कि भगवान आपको अपनी छवि में बनाते हैं। आप खुद के सबसे ज्यादा करीब हो जाएंगे। अगर आप भगवान के करीब जाएंगे तो खुद के सबसे ज्यादा करीब पहुंच जाएंगे।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बात करें तो मैंने अपने जीवन में कोशिश की है कि उनके बारे में जितनी भी बातें मैंने सुनी, पढ़ी और महसूस की हैं, कोशिश की है कि अपनी जिंदगी में उन सभी बातों को फॉलो करूं। चाहे वो सच का साथ देना हो, सही करना हो, भेदभाव ना करना हो। इन सभी चीजों का पालन करने की कोशिश करती हूं। और एक बात जो मैंने हमेशा कही है वो यह कि राम जी मेरे जीवन का एक हिस्सा ही नहीं हैं। मुझे लगता है कि राम जी मेरी हकीकत हैं, मेरा अस्तित्व हैं और उनसे ही मैं हूं।

मिथुन से शादी के बाद लाइफ में क्या चेंजेस आए हैं?
वो मेरे लिए श्रीराम की तरह ही हैं। मैं कोशिश करती हूं कि जिस तरह सीता मैया, राम जी के साथ खड़ी रहती हैं वैसे ही मैं खड़ी रहूं। शादी के बाद कई बदलाव आए और सारे अच्छे। सारी खुशियां बढ़ गई हैं। परिवार बढ़ गया और लोगों का सपोर्ट भी बढ़ गया है। बाकी मिथुन जी के बारे में जितना भी कहूं, कम होगा। वो बहुत ही ज्यादा सपोर्टिव और केयरिंग हैं।

पलक ने साल 2022 में म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और लिरिसिस्ट मिथुन से शादी की थी।

पलक ने साल 2022 में म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और लिरिसिस्ट मिथुन से शादी की थी।

गाने को लेकर उनका क्या फीडबैक था?
उनका फीडबैक बहुत ही अच्छा था। इस गाने को बाहर लाने में उनका बहुत अहम रोल था। उन्होंने मुझे बहुत मोटिवेट किया कि मैं अपनी भक्ति की भावना शेयर करूं। मैंने जब पहली बार उनको यह गाना सुनाया तो वो दो-तीन मिनट तक शांत रहे। इस दौरान मैंने अपनी सफाई देना शुरू कर दी कि मैं लिरिसिस्ट नहीं हूं इसलिए मैंने ऐसे लिखा है। फिर वो बोले और उन्होंने कहा कि ये गाना बहुत ही अच्छा है और इसे बाकी भक्तों के सामने आना चाहिए।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने का मौका मिला है। क्या फीलिंग हैं इसको लेकर?
मुझे लगता है कि हम सभी राम भक्तों के जीवन का यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पल है। बहुत लंबे समय से इंतजार था कि ऐसा होना चाहिए और ऐसा हो रहा है तो हमारे लिए यह उत्सव दिवाली से कम नहीं है। सिर्फ अयोध्या में ही नहीं बल्कि हर एक घर में दीये जलने वाले हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि इतने बड़े उत्सव में शामिल होने का मुझे मौका मिला।

आपको कई एक्टिंग रोल भी ऑफर्स हुए। क्या कभी सीता मां का रोल ऑफर हुआ तो करना चाहेंगी?
मैं सीता मां का रोल रियल लाइफ में ही प्ले करना पसंद करूंगी। मैं उनकी दी हुई शिक्षा पर चलना पसंद करूंगी। एक्टिंग तो नहीं।

10 भाषाओं में गाना गाने के अलावा पलक अपने चैरिटी वर्क के लिए भी जानी जाती हैं। वो अब तक तकरीबन 3 हजार हार्ट पेशेंट्स का ट्रीटमेंट करवा चुकी हैं।

10 भाषाओं में गाना गाने के अलावा पलक अपने चैरिटी वर्क के लिए भी जानी जाती हैं। वो अब तक तकरीबन 3 हजार हार्ट पेशेंट्स का ट्रीटमेंट करवा चुकी हैं।

आप हमेशा से ही अपने पैरेंट्स और फैमिली के करीब रहे हो तो आज के युवाओं को क्या मैसेज देना चाहेंगे?
जहां तक माता-पिता की बात है तो हर एक व्यक्ति अपने पैरेंट्स के लिए स्पेशल ही फील करता है पर कई बार हम उसे एक्सप्रेस करना भूल जाते हैं। हम पैरेंट्स को टेकन फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं। हमें लगता है कि हमारे बोले बिना भी वो समझ जाएंगे। अगर हमने बयां नहीं किया तब भी वो जान जाएंगे कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है। वो भी हम सबकी तरह इंसानी ही हैं। उन्हें भी प्यार की जरूरत है, सम्मान की जरूरत है और जरूरत ही नहीं यह उनका हक है। हम सोच भी नहीं सकते कि हमें बड़ा करने और सक्षम बनाने में उन्होंने अपनी कितनी रातें गंवाई हैं। हम माता-पिता को भगवान का ही रूप मानते हैं तो भले ही मंदिर में जाकर एक बार पूजा ना करें पर अपने माता-पिता को खुशियां दें और सम्मान दें।

युवाओं को सोशल वर्क से जुड़ा रखने के लिए भी कोई मैसेज देना चाहेंगी?
सभी युवाओं से यही कहूंगी कि आप जिस भी फील्ड में पारंगत हों तो कोशिश करें कि हम किसी के काम आएं। कई बार हम सिर्फ भागते ही रहते हैं कि कहीं पहुंचना है पर वहां पहुंचने पर भी आपको खालीपन महसूस हो सकता है क्योंकि आप इमोशंस के बजाय मटेरियलिस्टिक चीजों पर ज्यााद फोकस कर रहे थे। अगर आप किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएं और आपको पता हो कि किसी की खुशी के पीछे की वजह आप हो तो उससे ज्यादा फुल फिलिंग वाली फीलिंग काेई और नहीं है। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप किसी की आर्थिक मदद ही करें। बस अच्छा करने की नीयत रखें तो अच्छा ही अच्छा होगा।

कोई ऐसी बात जो अपने फैंस से कहना चाहेंगी?
सभी को मुझे इतना प्यार देने और सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहूंगी। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि सभी मुझे अपना मानते हैं और उम्मीद करती हू कि लोगों का प्यार हमेशा इसी तरह बना रहे।

खबरें और भी हैं…
Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराना ठीक नहीं, पार्टी करे पुनर्विचार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दी सलाह

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य आयोजन होने वाला है। इस दिन रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Publish Date: Thu, 18 Jan 2024 08:26 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 18 Jan 2024 08:26 PM (IST)

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराना ठीक नहीं, पार्टी करे पुनर्विचार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दी सलाह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता की पार्टी को सलाह।

HighLights

  1. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता ठुकराने पर कांग्रेस को पार्टी नेता की सलाह।
  2. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भगवान राम को बताया देश की आत्मा।

एएनआई, अयोध्या। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य आयोजन होने वाला है। इस दिन रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस भव्य आयोजन के लिए देश भर से राजनीति, बॉलीवुड व खेल जगत से जुड़े लोगों को न्योता दिया गया है। इस दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या में वीवीआईपी का आना होगा। वहीं, कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने इस समारोह से अपने आपको अलग कर लिया है।

कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे कई दल

कांग्रेस, आप, सपा सहित कई विपक्षी दलों ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम से दूरी बना ली है। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण कांग्रेस को मिला था, लेकिन उन्होंने शामिल होने से साफ इनकार कर दिया। कांग्रेस के निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कांग्रेस को सलाह दी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा हैं।

पुनर्विचार करना चाहिए- कांग्रेस नेता

उन्होंने कहा कि भगवान राम भारत की आत्मा हैं। उनके बिना इस देश की कल्पना ही नहीं हो सकती है। यही कारण है कि मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए। कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को बुधवार को 22 जनवरी को होने वाले श्री रामजन्म भूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है। वह 22 जनवरी को अयोध्या जाने वाले हैं।

प्रमोद कृष्णम को मिला न्योता

उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला। इस कार्यक्रम से जुड़े सभी महानुभावों का मैं आभार प्रकट करता हूं।

पेरिस में बंधक संकट खत्‍म, आतंकी मरे

नरसंहार करने वाले अलकायदा के दो आतंकी भाइयों समेत तीन आतंकियों को फ्रांस के सुरक्षा बलों ने गोलीबारी करके मार गिराया।

Publish Date: Fri, 09 Jan 2015 05:42 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 27 Nov 2023 07:44 AM (IST)

पेरिस में बंधक संकट खत्‍म, आतंकी मरे

पेरिस। पेरिस में शार्ली एब्दो के दफ्तर में नरसंहार करने वाले अलकायदा के दो आतंकी भाइयों समेत तीन आतंकियों को फ्रांस के सुरक्षा बलों ने गोलीबारी करके मार गिराया। लेकिन कमांडो कार्रवाई के बीच पेरिस की सुपरमार्केट में चार बंधकों की भी मौत हो गई। बंधक प्रकरण में शामिल एक महिला आतंकी फरार है।

पिछले तीन दिनों में पेरिस में शार्ली अब्दो नरसंहार से लेकर शुक्रवार की कमांडो कार्रवाई तक कुल 23 लोग मारे गए। फ्रांस में आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों के 88 हजार जवान लगे थे। फिर शुक्रवार को पेरिस में एक साथ दो स्थानों पर स्थानीय समय के अनुसार शाम चार बजे से शुरू हुई कमांडो कार्रवाई से लोगों को आतंकी दहशत से राहत मिली।

शार्ली एब्दो के हमलावर अलकायदा से प्रशिक्षित सगे भाइयों शेरिफ काउशी (32) और साद काउशी (34) का दोनों बंधक वारदातों से सीधा संबंध था जिन्हें देर रात मार गिराया गया। एक वरिष्ठ अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि काउशी भाइयों को यमन में अलकायदा ने प्रशिक्षण मिला था। अमेरिका में संदिग्धों की सूची में इनका नाम कई बरसों से था।

आतंकी भाइयों का छापेखाने पर था कब्जा

शार्ली एब्दो में 12 लोगों का नरसंहार करने वाले भाइयों शेरिफ काउशी और साद काउशी को फ्रांस के सुरक्षा बलों ने देर रात भारी गोलीबारी और विस्फोटों के बीच मार गिराया। शुक्रवार की सुबह काउशी भाई फुगेट कार से फरार थे। फिर दोनों आतंकी दामार्तिन एल गोल के छपाई कारखाने में घुसे और वहां एक महिला को सुबह से रात तक बंधक बनाए रखा। बंधक और प्रिंटिंग कंपनी की निदेशक मिशेल कैटलानो को मुक्त करा लिया गया है।

सुपरमार्केट में मारे गए बंधक और आतंकी

पेरिस के विंसकेंस स्थित यहूदियों की कोशर सुपरमार्केट में बंधक बनाने वाले आतंकी अमेडी काउलीबेली (32 वर्ष) को कमांडो कार्रवाई में मार गिराया। दोनों तरफ से गोलीबारी और विस्फोटों में पांच में से चार बंधकों की मौत हो गई। एक बंधक को भागकर बाहर आते देखा गया। इसी बीच महिला आतंकी हयात बॉरमेडिन (26) फरार हो गई। पेरिस में गुरुवार की सुबह बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस अफ्रीकी मूल के जिस बंदूकधारी ने महिला पुलिस कर्मी को मौत के घाट उतारा था, शुक्रवार की शाम पूर्वी पेरिस के विंसकेंस स्थित यहूदियों की कोशर सुपरमार्केट में उसी ने गोलीबारी की थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

बंधक वारदातों में आपसी संबंध

पुलिस का कहना है कि सुपरमार्केट के हमलावर अमेडी काउलीबेली का दोनों आतंकी भाइयों से संबंध था। काउलीबेली ने फ्रांस के जांचकर्ताओं से सुलह वार्ता के दौरान काउशी भाइयों को छोड़ने की शर्त रखी थी। काउलीबेली 2010 में जेल तोड़ने की साजिश में शेरिफ काउशी के साथ था। दोनों जेहादी जामेल बेघल से भी मिले थे।

‘Taarak Mehta…’ suffered big loss | ‘तारक मेहता…’ को हुआ भारी नुकसान: रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ फिर TRP में टॉप पर, ‘बिग बॉस 17’ इस हफ्ते भी टॉप 5 में नहीं

3 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी BARC ने अपनी 54वें हफ्ते की TRP (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) की रिपोर्ट जारी की है। इस हफ्ते भी रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ ने टीआरपी चार्ट में टॉप रैंक हासिल की है।

पिछले हफ्ते के मुकाबले, सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को हुआ भारी नुकसान हुआ है। शो टॉप 5 में शामिल नहीं हो सका है। वहीं,सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की TRP रेटिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। तो चलिए, आपको बताते हैं टीआरपी की लिस्ट में इस हफ्ते कौन सा शो टॉप पर है और कौन सा शो पीछे।

नंबर 10 – नीरजा: एक नई पहचान / कैसे मुझे तुम मिल गए

श्रीति झा और अरिजीत तनेजा स्टारर ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ और स्नेहा वाघ स्टारर शो ‘नीरजा: एक नई पहचान’ 1.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

नंबर 9 – कुमकुम भाग्य / उडारियां

‘कुमकुम भाग्य’ और ‘उडारियां’ को 1.5 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

नंबर 8 – कुंडली भाग्य / डोरी

इस हफ्ते सुधा चंद्रन और अमर उपाध्याय स्टारर ‘डोरी’ और श्रद्धा आर्य स्टारर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ को 1.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

नंबर 7 – बातें कुछ अनकही सी / तारक मेहता का उल्टा चश्मा / तेरी मेरी डोरियां / परिणीति

पिछले हफ्ते टॉप 5 में जगह बनाने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को बड़ा झटका लगा है। इस हफ्ते 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ, शो दो पायदान नीचे गिरा है। वहीं, ‘तेरी मेरी डोरियां’ भी एक पायदान नीचे गिरा है।

पिछले हफ्ते के मुकाबले, ‘परिणीति’ एक पायदान ऊपर चढ़ा, तो वही ‘बातें कुछ अनकही सी’ की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं आया है।

नंबर 6 – बिग बॉस 17 / पंड्या स्टोर / शिव शक्ति तप त्याग तांडव

पिछले हफ्ते की तरह, इस हफ्ते भी ‘बिग बॉस 17’ और ‘पंड्या स्टोर’ को 2.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले है। वहीं, ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ एक पायदान ऊपर चढ़ गया है। पिछले हफ्ते, इस शो की टीआरपी 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस थी।

नंबर 5 – जनक

इस हफ्ते सीरियल ‘जनक’ की टीआरपी रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है। 2.1 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ शो टॉप-5 में शामिल हुआ है।

नंबर 4 – इमली

2.3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस के साथ शो ने इस बार चौथा स्थान हासिल किया है।

नंबर 3 – ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीआरपी लिस्ट में शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को तीसरा नंबर मिला है। ऑडियंस को आखिरकार लीप और नई जोड़ी पसंद आने लगी है। इस हफ्ते शो को 2.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

नंबर 2 – गुम है किसी के प्यार में

इस हफ्ते स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ को 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। शो दूसरे नंबर पर है।

नंबर 1 – अनुपमा

इस शो को 2.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। ये शो अपनी कहानी और मौजूदा स्टोरीलाइन के साथ टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है।

BARC कैसे चेक करती हैं TRP?

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) कई हजार फ्रीक्वेंसी का डाटा लेकर पूरे टीवी चैनल्स की TRP का अनुमान लगाती है। यह एजेंसी TRP को मापने के लिए एक स्पेशल गैजेट इस्तेमाल करती है। TRP को मापने के लिए कुछ जगहों पर बैरो मीटर लगाए जाते हैं। ये बैरो मीटर कुछ विशेष फ्रीक्वेंसी के द्वारा ये पता लगाते हैं कि कौन-सा प्रोग्राम या चैनल कितनी बार और सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। इस मीटर के द्वारा एक-एक मिनट TV की जानकारी को मॉनिटरिंग एजेंसी तक पहुंचा दिया जाता है। ये टीम बैरो मीटर से मिली जानकारी का विश्लेषण कर तय करती है कि किस चैनल या प्रोग्राम की TRP कितनी है।

टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) के हिसाब से सबसे ज्यादा पॉपुलर चैनल्स की लिस्ट बनाई जाती है और फिर वीकली या महीने के हिसाब से टॉप 10 टीआरपी टीवी सीरियल, टीवी न्यूज चैनल का डेटा सार्वजनिक किया जाता है।

कितनी जरूरी है TRP?

विज्ञापनदाताओं के लिए TRPबहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे विज्ञापनदाताओं को बड़ी आसानी से यह पता लग जाता है कि किस चैनल पर विज्ञापन देने से उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। हर विज्ञापनदाता सबसे ज्यादा TRP वाले चैनल पर विज्ञापन देना पसंद करता है।

Ayodhya Particular Practice: आस्था के ट्रैक पर दौड़ेगी भक्ति की रेलगाड़ी, निशातपुरा में तैयार हो रहे अयोध्या स्पेशल ट्रेन के कोच

निशातपुरा कोच फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे 80 कोच। जल्द ही पश्चिम-मध्य रेलवे के तहत आने वाले चारों रेल मंडलों को सौंपे जाएंगे। 1680 यात्री हों सकेंगे सवार।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 02:14 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 02:14 PM (IST)

Ayodhya Special Train: आस्था के ट्रैक पर दौड़ेगी भक्ति की रेलगाड़ी, निशातपुरा में तैयार हो रहे अयोध्या स्पेशल ट्रेन के कोच
निशातपुरा कोच फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे कोच।

HighLights

  1. एक एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) कोच में 80 सीटें/बर्थ होंगी।
  2. सभी कोच में अयोध्या स्पेशल का पोस्टर लगाया जाएगा, जिसे आस्था कोच नाम से तैयार किया गया है।

विकास वर्मा, भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए चहुंओर उल्लास का माहौल है। देशभर से करोड़ों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे विभाग भी अयोध्या स्पेशल ट्रेन चला रहा है। पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा भी इसके लिए इंतजाम किए जा रहे है। पमरे जोन के भोपाल, जबलपुर, कोटा, रतलाम मंडल से रवाना होने वाले यात्रियों के लिए भोपाल की निशातपुरा कोच फैक्ट्री में आस्था कोच तैयार किए जा रहे हैं। ये कोच अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में जोड़े जाएंगे। भोपाल की निशातपुरा कोच फैक्ट्री में 80 कोच तैयार हैं, जो चारों मंडलों में भेजे जाएंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि पहले किस मंडल को ये कोच दिए जाएंगे।

भोपाल को मिलेंगे दो रैक

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोच फैक्ट्री में तैयार 80 कोच पश्चिम मध्य रेलवे के अलग-अलग डिवीजन को दिए जाएंगे। भोपाल से दो रैक को चलाया जाएगा, इनमें से एक का काम पूरा हो गया है, जिसे जल्द ही डिवीजन को दिया जाएगा। भोपाल से होकर अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में ये कोच लगाए जाएंगे।

1680 यात्रियों की व्यवस्था

जानकारी के अनुसार तैयार हो रहे इन कोचों में 1680 यात्री सफर कर सकेंगे। एक एलएचबी (लिंक हाफमैन बुश) कोच में 80 सीटें/बर्थ होंगी। सभी कोच में अयोध्या स्पेशल का पोस्टर लगाया जाएगा, जिसे आस्था कोच नाम से तैयार किया गया है। एलएचबी कोच में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए जो इस्तेमाल किए जाने पर जल्दी ट्रेन के पहियों को रोक देते हैं, इसलिए ये ज्यादा सुरक्षित हैं।

निशातपुरा कोच फैक्ट्री में आस्था कोच को तैयार किया जा रहा हैं, जिसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसे भोपाल मंडल को सौंप दिया जाएगा।

– अमितोज बल्लभ, चीफ वर्कशाप मैनेजर, निशातपुरा रेलवे कोच फैक्ट्री

Earthquake Right this moment: सुबह-सुबह तीन देशों में आया भूकंप, भारत में भी असर, पढ़िए पूरी जानकारी

Earthquake Right this moment: चीन के जिजांग प्रांत में सुबह 03:45 बजे यह भूकंप आया। फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Publish Date: Tue, 28 Nov 2023 07:37 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 28 Nov 2023 07:51 AM (IST)

Earthquake Today: सुबह-सुबह तीन देशों में आया भूकंप, भारत में भी असर, पढ़िए पूरी जानकारी
पाकिस्तान, चीन और पापुआ न्यू गिनी में डोली धरती।

HighLights

  1. एक के बाद एक तीन देशों में भूकंप
  2. पाकिस्तान में झटके, भारत तक असर
  3. चीन में भी डोली धरती

एजेंसी, इस्लामाबाद। मंगलवार सुबह तीन देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में में जहां अल-सुबह 03:38 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.2 मापी गई। इसका असर भारत के भी कुछ हिस्सों पर रहा। अच्छी बात यह है कि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 3:38 बजे (आईएसटी) महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर 34.66 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 73.51 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

पापुआ न्यू गिनी में 6.5 तीव्रता का भूकंप

इसके अलावा, सुबह 03:16 बजे पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। संयुक्त राष्ट्र भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी के वेवाक में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 44 किमी (27.34 मील) की गहराई पर था। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि भूकंप से ऑस्ट्रेलिया में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

चीन के जिजांग प्रांत में भूकंप, तीव्रता 5.0

भू-वैज्ञानिक यहां खतरे का अंदाजा लगा ही रहे थे कि चीन से खबर आ गई कि यहां भी 5.0 तीव्रता का भूकंप आया है। चीन के जिजांग प्रांत में सुबह 03:45 बजे यह भूकंप आया। फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।