IRCTC Tour Alert: दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए 16 दिसंबर को चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए मौका

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा करता है। आईआरसीटीसी का ताजा टूर पैकेज विशेष रूप से मध्य प्रदेश के लोगों के लिए है। रेलवे द्वारा सभी सुविधाओं के साथ दक्षिण भारत की यात्रा करवाई जाएगी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 10:32:05 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 10:32:05 AM (IST)

IRCTC Tour Alert: दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए 16 दिसंबर को चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए मौका
यात्रियों को अपने साथ पहचान-पत्र रखना अनिवार्य है। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. 9 रात और 10 दिन की यात्रा
  2. तीर्थ स्थलों का करेंगे भ्रमण
  3. विशेष एलएचबी रैक में रेल यात्रा

एजेंसी, नई दिल्ली (Bharat Gaurav vacationer prepare)। मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी।

यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।

naidunia_image

9 रात और 10 दिन की यात्रा

  • नौ रातें दस दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
  • भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में रेल यात्रा के साथ ही ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन की सुविधा है।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

naidunia_image

प्रति व्यक्ति कितना खर्च आएगा

वर्ग किराया
इकोनॉमी (स्लीपर) 18,000/-
स्टैंडर्ड (3 एसी) 29,500/-
कम्फर्ट (2 एसी) 39,000/-

किन-किन स्थान पर कर सकेंगे भ्रमण

  • तिरुपति: तिरुपति बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर।
  • रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर।
  • मदुरै: मीनाक्षी मंदिर।
  • कन्याकुमारी: विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर और सूर्यास्त (स्वयं द्वारा)
  • त्रिवेंद्रम: पद्मनाभस्वामी मंदिर।

ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड के समय शाकाहारी भोजन और नाश्ता परोसा जाएगा। इसी तरह दोपहर का भोजन और रात का खाना भी परोसा जाएगा। ट्रेन से उतरने के बाद पर्यटन स्थल तक का सफर नॉन-एसी बसों द्वारा तय किया जाएगा। प्रत्येक कोच में एक टूर एस्कॉर्ट और सुरक्षा कर्मचारी होगा। हर दिन 02 लीटर पानी की बोतल दी जाएगी।

— IRCTC Bharat Gaurav Vacationer Practice (@IR_BharatGaurav) November 14, 2024

तेलंगाना में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 21 घंटे देरी से आईं ट्रेनें

तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में राघवपुरम और रामागुंडम के बीच बीते रोज मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दक्षिण की ओर से आ रही ट्रेनें 21 घंटों की देरी से ग्वालियर आ सकीं।

इस हादसे के चलते बुधवार को आने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस 21 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 20 घंटे, तिरुपति संपर्क क्रांति पांच घंटे, एपी एक्सप्रेस 18 घंटे की देरी से गुरुवार को ग्वालियर आईं।

वहीं उत्तर भारत में सीजन के पहले कोहरे के कारण कुछ ट्रेनें देरी से ग्वालियर आईं। कोहरे का असर आगरा तक ही रहा और उसके बाद ग्वालियर की तरफ हल्की धुंध छाई रही।

इसके चलते नई दिल्ली की ओर से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 1:39 घंटे, खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस 1:30 घंटे, मंगला एक्सप्रेस 46 मिनट व पंजाब मेल 2:42 घंटे की देरी से ग्वालियर आईं।

Sushant had instructed Prateik Babbar a want that he needs to go to antarktic alone | सुशांत ने प्रतीक बब्बर को बताई थी एक ख्वाहिश: छिछोरे की शूटिंग कर अंटार्कटिक जाने का था प्लान, कहा था- बस अकेले जाना चाहता हूं

58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में अपनी फिल्म ख्वाबों का झमेला से एक इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने सुशांत सिंह राजपूत पर बात की है। प्रतीक बब्बर ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में काम किया था। सुशांत लीड रोल में थे, जबकि प्रतीक ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रतीक के साथ सेट पर समय बिताने पर बात कर उनकी एक अधूरी ख्वाहिश बताई है।

फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने सुशांत सिंह राजपूत को लीजेंड बताया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो उन्हें याद करते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं कभी भी उसके बहुत ज्यादा क्लोज नहीं रहा हूं। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि जब उसका औरा बहुत बड़ा था, जब भी वो काम के दौरान मेरा पास होते थे। वो बहुत ज्यादा यूनीक था। वो एक्स्ट्रीम यूनिक और दिल से महसूस करने वाला था।

आगे एक्टर ने कहा है, वो थोड़ा हटके थे। मैं कभी नहीं भूलुंगा। हम बास्केटबॉल सीन के लिए इंतजार कर रहे थे। हम बास्केटबॉल हूप के नीचे बैठे थे, बॉल से खेल रहे थे। उसने अचानक मुझसे कहा, यार मैं अंटार्कटिक जा रहा हूं। जब मैंने उनसे पूछा- हां? तो फिर बोला- अंटार्कटिक जा रहा हूं मैं, अकेले जाना है मुझे। ये बहुत हैरानी की बात है कि वो सोचता था। बस बैठे-बैठे उसने तय कर लिया कि उसे अंटार्कटिक जाना है।

बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून साल 2020 में आत्महत्या कर ली थी। जांच के दौरान उनके पास एक डायरी मिली थी, जिसमें उन्होंने अपनी विश लिस्ट लिख रखी थी। उस लिस्ट में करीब 50 ऐसे काम थे, जिसे पूरा करने का एक्टर सपना देखा करते थे। उनमें ट्रेवलिंग, अंतरिक्ष और यूथ के लिए नए बिजनेस आइडिया से रिलेडेट कंपनी शुरू करने जैसे कई पॉइंट थे। अफसोस की सुशांत उनमें से महज 13 सपने ही पूरे कर चुके।

बता दें कि प्रतीक बब्बर की फिल्म ख्वाबों का झमेला 6 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ सयानी गुप्ता और कुब्रा सैत अहम किरदारों में हैं।

…………………………………………….

इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-

’13 साल की उम्र से मैं ड्रग्स लेता था’:प्रतीक बब्बर बोले- इसके पीछे का कारण इंडस्ट्री का फेम नहीं, बल्कि घर की स्थिति थी

प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी ड्रग्स की लत के बारे में खुलकर बात की। एक्टर ने कहा उन्हें 13 साल की उम्र से ड्रग्स लेने की लत लग गई थी। ऐसा नहीं है कि यह सब फिल्म इंडस्ट्री के फेम के कारण हुआ था। लेकिन हां, इसने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर बहुत ज्यादा असर डाला। हालांकि, अब वह इससे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए…

Gold Charge Immediately: सोना खरीदने का शानदार मौका, ऑल टाइम हाई से 8 हजार रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड, पढ़ें आपके शहर के रेट

अगर, आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको आज सोना 1316 रुपए सस्ता मिलेगा। 24 कैरेट सोने की कीमत 73 हजार 944 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत में आज 2189 रुपए की कमी आई है

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 03:30:25 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 14 Nov 2024 03:30:25 PM (IST)

सोने के भाव में जबरदस्त कमी।

HighLights

  1. 14 नवंबर को सोने की कीमत में कमी आई है।
  2. 13 नवंबर के रेट से 1316 रुपये सस्ता मिलेगा सोना।
  3. चांदी का भाव 87558 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Costs For Gold And Silver Immediately: सोने में इनवेस्ट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह रिस्क फ्री रिटर्न की गारंटी देता है। भारत में त्योहार के सीजन में सोने की खरीददारी बढ़ने से कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में आपके लिए सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 14 नवंबर को सोने के दाम में कमी आई है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 13160 रुपये की कमी आई है।

14 नवंबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 73 हजार 944 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 13 नवंबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 1316 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी का भाव 87 हजार 558 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 13 नवंबर से 2189 रुपये की कमी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 13 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 75260 रुपये थी। 14 नवंबर को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 73944 रुपये हो गई है। 13 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 89747 रुपये थी। 14 नवंबर को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 87558 रुपये हो गई है।

14 नवंबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 73944 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 67733 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 55458 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 43257 रुपये हो गई है।

भारत के 7 प्रमुख महानगर शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव

  • लखनऊ (Gold Worth In Lucknow) 73870
  • इंदौर (Gold Charge In Indore) 73760
  • मुंबई (Gold Worth In Mumbai) 73760
  • जयपुर (Gold Charge In Jaipur) 73910
  • दिल्ली (Gold Worth In Delhi) 73870
  • कानपुर (Gold Charge In Kanpur) 73870
  • मेरठ (Gold Charge In Meerut) 73870

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

Sarkari Naukri in MP: 12वीं पास के लिए मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का मौका, सहायक वर्ग-3 के लिए निकली भर्ती

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरा का मौका है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सहायक वर्ग 3 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां पढ़िए आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता और आखिरी तारीख समेत पूरी जानकारी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 10:58:04 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 10:58:04 AM (IST)

25 नवंबर तक करें आवेदन

HighLights

  1. कार्यालय कलेक्टर जिला बुरहानपुर ने निकाली भर्ती
  2. भर्ती विशेष रूप दिव्यांगजनों के लिए निकाली गई है
  3. उम्मीदवार के पास कंप्यूटर में डिप्लोमा भी अनिवार्य

करियर डेस्क, इंदौर (Authorities job in Madhya Pradesh)। भारत में हर युवा सरकारी नौकरी के सपने देखता है। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत भी करता है। इस समय सरकार ने कई सरकारी नौकरियां निकाली हैं। इनमें दिव्यांगजनों पर भी सरकार फोकस कर रही है।

हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने सहायक वर्ग 3 के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कार्यालय कलेक्टर जिला बुरहानपुर ने सहायक वर्ग 3 के पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती विशेष रूप दिव्यांगजनों के लिए निकाली गई है।

naidunia_image

12वीं पास क्वालिफिकेशन जरूरी

  • इस भर्ती के लिए आवेदन 29 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गए थे। वहीं इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2024 रखी गई है। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू 11 दिसंबर 2024 को होगा।
  • सहायक वर्ग 3 के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर में डिप्लोमा और न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • इस भर्ती में राज्य की महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है।
  • सहायक वर्ग 3 के पदों पर सिलेक्शन इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। सहायक वर्ग 3 के लिए वेतनमान स्तर 4 के आधार पर दिया जाएगा, जिसमें 19,000 से लेकर 62,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

naidunia_image

सरकारी शिक्षक की नौकरी लगवाने पांच लाख रुपये ठगे, एफआइआर

इस बीच, मध्य प्रदेश के भिंड से खबर है कि सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपित ने पीड़ित को शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी का झांसा देकर उससे व उसके रिश्तेदारों से साढ़े पांच लाख रुपये ठगे थे।

नौकरी नहीं मिलने पर रुपये की मांग करने पर आरोपित ने मात्र 2.20 लाख रुपये लौटाए। जब पीड़ित ने 3.30 लाख रुपये अभी तक नहीं लौटाए। तो मना कर दिया।

पुलिस के मुताबिक 41 वर्षीय कप्तान सिंह पुत्र तिलकसिंह कुशवाह निवासी भूरे का पुरा बिल्हौरा ने बताया कि अरुण वर्मा निवासी चतुर्वेदी नगर ने शिक्षा विभाग सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने धोखाधड़ी की है।

कप्तान सिंह के अनुसार, अरुण वर्मा ने 20 अप्रैल 2020 को अपने निवास स्थान चतुर्वेदी नगर में उनसे और उनके रिश्तेदारों से नौकरी दिलवाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये लिए थे।

फरियादी के साथ उनके मामा के बेटे गजेन्द्र कुशवाहा, भांजे मनीष कुशवाहा, जिलेदार कुशवाहा, चचेरा भाई सौरभ कुशवाहा और रिश्ते में चाचा गुरदीप कुशवाहा भी थे, जिन्होंने अरुण वर्मा के झांसे में आकर यह रुपये दिए थे। फरियादी का आरोप है कि नौकरी नहीं लगते पर उन्होंने अरुण से राशि लौटाने की मांग की।

अरुण ने पहले तो 2.20 लाख रुपये लौटा दिए, लेकिन बाकी 3.30 लाख रुपये देने से इनकार कर दिया। कई बार मांग करने पर भी अरुण ने आज-कल का बहाना बनाकर बाकी राशि लौटाने से मना कर दिया और यहां तक कह दिया कि उसके पास और कोई रकम नहीं है।

naidunia_image

Dev Deepawali 2024: देव दीपावली पर आज धरती पर उतरेंगे भगवान, 2 घंटे 37 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर देव दीपावली मनाई जाती है। मान्यता है कि पूरे कार्तिक महीने का व्रत करके कुंवारी युवतियां यदि कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी किनारे स्थित शिव मंदिर पर दीप दान करती हैं तो उनको भगवान शंकर जैसा वर मिलता है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 08:30:44 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 08:30:44 AM (IST)

Dev Deepawali 2024: देव दीपावली पर आज धरती पर उतरेंगे भगवान, 2 घंटे 37 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त
Dev Diwali 2024: देव दीपावली पर शुभ योग में पूजा करना शुभदायी होता है।

HighLights

  1. देव दीपावली पर पवित्र नदी में स्नान का महत्व
  2. शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दीपदान करेंगे
  3. शाम 5.10 से 7.47 बजे तक मनेगी देव दीवाली

धर्म डेस्क, इंदौर (Dev Deepawali 2024)। सनातन धर्म में देव दीपावली का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस बार देव दीपावली का पर्व 15 नवंबर को मनाया जा रहा है। यह त्योहार सनातन धर्मलम्बियों में बहुत ही धूमधाम एवं श्रद्धाभाव से मनाया जाता है।

मध्य प्रदेश के आष्टा के पंडित मनीष पाठक ने बताया कि इस दिन भगवान शिव ने राक्षस त्रिपुरासुर का वध किया गया। इसी की खुशी में इस त्यौहार को मनाया जाता है। देव दीपावली के दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और शाम के समय दीये जलाए जाते हैं।

ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवता गण स्वर्ग से पृथ्वी लोक पर आते हैं और अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं।

naidunia_image

देव दीवाली का शुभ मुहूर्त

  • ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. दीपेश पाठक के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा की तिथि 15 नवंबर को सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 16 नवंबर को देर रात 2 बजकर 58 मिनट पर होगा। सनातन में उदया तिथि का महत्व है।
  • 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली मनाई जाएगी। इस दिन 2 घंटे 37 मिनट तक का शुभ मुहूर्त रहेगा। प्रदोष काल में शाम 5 बजकर 10 मिनट से शाम 7 बजकर 47 मिनट तक देव दीपावली मनाई जाएगी।

naidunia_image

ऐसे करें देव दीपावली पूजा

पंडित पाठक ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। इस दिन गंगा नदी या किसी पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है। यदि किसी वजह से आप पवित्र नदी में स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं, तो घर के पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें।

सुबह के समय मिट्टी के दीपक में घी या तिल का तेल डालकर दीपदान करें। भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें। पूजा के समय भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें। घर के कोने-कोने में दीपक जलाएं।

शाम के समय भी किसी मंदिर में दीपदान करें। इस दिन श्री विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा का पाठ करें। आरती से पूजा को समाप्त करें। पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करें।

IND vs SA T20: अर्शदीप सिंह बने टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज, भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया, लेकिन 208 रन ही बना सकी। तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह, भारत की जीत के शिल्पकार रहे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 14 Nov 2024 08:25:35 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 14 Nov 2024 03:18:54 PM (IST)

IND vs SA T20: अर्शदीप सिंह बने टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज, भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा
विकेट लेने के बाद खुशी मनाते अर्शदीप सिंह।

HighLights

  1. अर्शदीप सिंह ने अब तक 59 मैचों में लिए 92 विकेट
  2. 87 मुकाबलों में 90 विकेट का भुवी का रिकॉर्ड तोड़ा
  3. 80 मैच में 96 विकेट के साथ चहल लिस्ट में टॉप पर

एजेंसी, सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बीती रात सेंचुरियन में खेला गया। टीम इंडिया ने यहां 11 रन से जीत दर्ज की और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली।

भारत की जीत के हीरो दो खिलाड़ी रहे – तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह। मैन ऑफ द मैच तिलक वर्मा ने 107 रन की पारी खेली, जबकि अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।

naidunia_image

अर्शदीप सिंह भारत के सबसे सफल टी20 तेज गेंदबाज

  • अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है। हालांकि सबसे ज्यादा विकेट के मामले में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं।
  • अर्शदीप सिंह ने अपने 59 वें अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले में 92 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैच में 90 विकेट लिए थे। 80 मैच में 96 विकेट के साथ चहल इस लिस्ट में सबसे ऊपर बने हुए हैं।
  • इस मामले में अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने अब तक 70 मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं। लिस्ट में 164 विकेट के साथ न्यूजीलैंड के टीम साउदी सबसे ऊपर हैं।

naidunia_image

IND vs SA third T20: भारत ने ऐसे हासिल की 11 रन से जीत

सेंचुरियन में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। सीरीज में यह लगातार तीसरा मौका रहा जब दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए।

भारत की ओर से तिलक वर्मा ने नाबाद 107 रन (56 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के) और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 50 रन (25 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) की शानदारी पारियां खेलीं। जवाब में मेजबान टीम 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी।

अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पावरप्ले में रयान रिकेल्टन का विकेट लेकर अपना खाता खोला। अर्शदीप को बाउंस से भरपूर सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर नई गेंद से अच्छी मदद मिली और उन्होंने इसका फायदा उठाया।

पुरानी गेंद से भी अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन किया और खतरा बनते दिख रहे हेनरिक क्लासेन (22 गेंद में 44 रन) और मार्को जानसन (17 गेंद में 54) को पवेलियन की राह दिखाई।

अर्शदीप सिंह के लिए कहा जा रहा है कि वे पारी की शुरुआत से लेकर अंतिम ओवर तक किसी भी समय प्रभावी गेंदबाजी कर सकते हैं।

अश्विन तोड़ सकते हैं कुंबले और कपिल का रिकॉर्ड, बुमराह भी रच सकते हैं इतिहास, इस बार ऑस्ट्रेलिया में होगा कमाल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दो मोर्चों पर एक साथ लोहा ले रही है. भारत की टी20 टीम दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हरा रही है तो टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ-साथ कई क्रिकेटरों के पास भी रिकॉर्ड बनाने के मौके हैं. जैसे रविचंद्रन अश्विन अगर उम्मीद पर खरे उतरे तो ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर सबसे अधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड कपिल देव के पास है. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 24.58 की औसत से 51 विकेट लिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 61.5 रहा है. अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 37.73 की औसत और 65.30 की स्ट्राइक रेट से 49 विकेट लिए हैं.

भारत अपने लकी मैदान पर पहुंचा, यहीं जीता था वर्ल्ड कप, सूर्या का शतक… आज सीरीज मुट्ठी में करने का मौका

अश्विन का स्ट्राइक रेट बहुत ज्यादा
रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय हैं. उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैच खेलकर 39 विकेट झटके हैं. अश्विन ने इन मैचों में 42.15 की औसत से विकेट निकाले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.20 रहा, जो कपिल देव और अनिल कुंबले के मुकाबले काफी ज्यादा है. यह उनके करियर स्ट्राइक रेट (50.6) से भी बहुत ज्यादा है.

बुमराह पांचवें नंबर पर
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह (32) पांचवें नंबर पर हैं. अगर बुमराह अपनी शानदार लय में बॉलिंग करते हैं तो वे भी ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 विकेट पूरे कर सकते हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में औसतन हर मैच में 5 से ज्यादा विकेट लिए हैं. अगर यही औसत रहा तो वे 25 से ज्यादा विकेट ले सकते हैं.

बैटर्स पर पर दारोमदार
बुमराह और अश्विन की कामयाबी पर भारत की जीत-हार काफी हद तक निर्भर करेगी. यकीनन, भारतीय फैंस दुआ करेंगे कि अश्विन और बुमराह दोनों खूब विकेट झटकें ताकि भारत की जीत का रास्ता आसान हो सके. लेकिन ऐसा तभी होगा जब बैटर भी बॉलर्स का पूरा साथ दें. हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया. भारत की इस हार में बैटर्स सबसे ज्यादा जिम्मेदार थे.

Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Kapil dev, R ashwin, Ravichandran ashwin

Gwalior Information: सड़क पर मौत के गड्ढे, खोल रहे निगम अफसरों की पोल

स्मार्ट सिटी में वर्षा के दौरान सड़कों पर चलना न केवल चुनौतीपूर्ण है, बल्कि खतरनाक भी है। दरअसल, सड़कों पर मौत के गड्ढे बन गए हैं। शहर में गड्ढों की स्थिति का जायजा लेने के लिए नईदुनिया ने करीब 30 किलोमीटर का सफर बाइक से किया।इस दौरान सड़क पर सैकड़ों गड्ढे अपने भरे जाने का इंतजार करते मिले। पड़ताल के दौरान आम खो चौराहे पर बीच सड़क पर गड्ढे मिले।

By Anoop Bhargav

Publish Date: Fri, 05 Jul 2024 11:43:19 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 05 Jul 2024 11:43:19 AM (IST)

स्‍मार्ट सिटी सीईओ नीतू सिंह के आवास के पास जमा पानी

HighLights

  1. स्मार्ट सिटी में इस समय सड़कों पर चलना चुनौतीपूर्ण
  2. नईदुनिया टीम ने शहर की 30 किलोमीटर क्षेत्र में देखी जर्जर सड़कों की हालत
  3. ड़कों पर मिले कुछ गड्ढे तो आधा फुट गहरे हैं

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। स्मार्ट सिटी में वर्षा के दौरान सड़कों पर चलना न केवल चुनौतीपूर्ण है, बल्कि खतरनाक भी है। दरअसल, सड़कों पर मौत के गड्ढे बन गए हैं। शहर में गड्ढों की स्थिति का जायजा लेने के लिए नईदुनिया ने करीब 30 किलोमीटर का सफर बाइक से किया। इस दौरान सड़क पर सैकड़ों गड्ढे अपने भरे जाने का इंतजार करते मिले। पड़ताल के दौरान आम खो चौराहे पर बीच सड़क पर गड्ढे मिले।

यहां छोटे-बड़े करीब 8-10 गड्ढे नजर आए। कंपू से गुढ़ा गुड़ी का नाका पहुंचने तक दर्जनों जगहों पर सड़कों के गड्ढे शहर की रफ्तार को ब्रेक लगाते दिखे। हद तो तब हो गई, जब शहर के व्यस्ततम हाइवे पर झांसी रोड थाने के सामने जलभराव जैसी स्थिति मिली। यहां से वाहन निकालते समय ऐसा लग रहा था मानो किसी ताल तलैया से होकर गुजर रहे हैं। सड़कों पर मिले कुछ गड्ढे तो आधा फुट गहरे हैं।

सख्त कार्रवाई की जाए सड़कों की जर्जर हालत नगर निगम की पोल खोलने के लिए काफी है। मानसून पूर्व काम हो या गड्ढे भरने का काम, सभी के लिए अलग-अलग ठेकेदारों के नाम पर करोड़ों रुपये दिए जाते हैं। फिर भी सड़कों से गड्ढे जाते नहीं। अब समय आ गया है कि इसकी जिम्मेदारी तय की जाए और जानलेवा गड्ढों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सीवर चैंबर के गड्ढे भी हो रहे जानलेवा

वार्ड 41 के चावड़ी बाजार में पिछले एक सप्ताह से सीवर के पास हुआ गड्ढा खुला पड़ा था। जिसमें वाहन फंस रहे थे। जानकारी लगने पर भाजपा नेता एडवोकेट बांके बिहारी जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को गड्ढे की जानकारी दी। उसके बाद मरम्मत करने कर्मचारी पहुंचे। जबकि क्षेत्रीय लोग पिछले एक सप्ताह से इस समस्या का सामना कर रहे थे और जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे थे।

गड्ढों से सफर नारकीय

वर्षा से सड़कों पर पानी भर जाता है। इससे खतरनाक गड्ढे पानी की जद में आकर दिखना बंद हो जाते हैं। ऐसे में गाड़ी चलाने वालों, खासकर बाइक वालों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इन जगहों पर दुर्घटना होने की काफी आशंका होती है। अनुराग मिश्रा कहते हैं, सड़कों पर गड्ढों के कारण सफर नारकीय हो चुका है। जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो जाता है। कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में आधे घंटे से ज्यादा समय लगता है।