Ind vs Nez: भारत 3-0 से हारा टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मैच

न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। यह उसकी भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत है। न्यूजीलैंड ने पहले 235 और फिर 174 रन बनाये, जबकि भारत 263 और 121 रन पर ऑलआउट हो गया। विराट कोहली ने 1, रोहित शर्मा ने 11 और ऋषभ पंत ने 64 रन बनाये।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 03 Nov 2024 01:19:33 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 03 Nov 2024 01:33:53 PM (IST)

Ind vs Nez: भारत 3-0 से हारा टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मैच
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास।

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 25 रन से जीत हासिल कर ली है। उसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। इसी के साथ उसने इतिहास दर्ज कर लिया है।

तीसरे टेस्ट का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 235 रन बनाये। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर न्यूजीलैंड पर 28 रन की बढ़त बनाई थी।

121 रन पर किया ऑलआउट

न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारतीय टीम को 147 रन का लक्ष्य दिया था। ऐसा लग रहा था कि भारत तीसरा टेस्ट मैच जीत जाएगा, लेकिन भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर बेदम दिखाई दी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पूरी टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई।

विराट-रोहित का फ्लॉप शो

विराट कोहली का फ्लॉप शो लगातार जारी है। वह इस मैच में सिर्फ 1 रन ही बना सके। इससे पहले पहली पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 04 रन निकले थे। वह लगातार खराब प्रदर्शन से फैंस को निराश कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन का योगदान दिया।

ऋषभ पंत ने लगाई फिफ्टी

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम की ओर से सबसे अधिक 64 रन बनाकर कुछ उम्मीद जगाई। उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों के असफल होने से भारत को हार का सामना करना पड़ा।

IND vs AUS Take a look at Collection: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मिला गुरुमंत्र, रवि शास्त्री ने कहा- अगर पहली तीन पारियों में…

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को विश्वास है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपना दमखम दिखाने में सफल रहेंगे. शास्त्री ने कहा कि कोहली के पास खराब फॉर्म से उबरने की काबिलियत है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे. इसके लिए शास्त्री ने कोहली को गुरुमंत्र दिया है. शास्त्री का कहना है कि अगर कोहली इस तरह से ऑस्ट्रेलिया में शुरुआत करते हैं तो वह जरूर बड़ी बड़ी पारियां खेलने में सफल होंगे. पिछले कुछ महीनों में कोहली सभी प्रारूपों में खराब दौर से गुजर रहे हैं. 36 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने साल की शुरुआत से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है जबकि उनका औसत सिर्फ 21.33 रहा है.

लेकिन शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी और कहा है कि कोहली उस देश में खेलेगा जहां उसे बल्लेबाजी करना और रन बनाना बहुत पसंद है. शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘कोहली अब वहां खेलेगा जहां वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करता है। मैं उन्हें बस इतना ही बताऊंगा. जब आप ऑस्ट्रेलिया में अपने जलवों के बाद यह रूतबा हासिल कर लेते हैं तो जब आप बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो यह हमेशा आपके प्रतिद्वंद्वी के दिमाग में रहता है.’

कोहली ने 2011-12 में एडिलेड में शतक जड़ा था
शास्त्री ऑस्ट्रेलिया में कोहली के शानदार प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने 2011-12 में अपने पहले टेस्ट दौरे में एडिलेड में जुझारू शतक जड़ा था. 2014 के दौरे के दौरान चार टेस्ट मैच में 692 रन बनाए थे और 2018-19 सीरीज के दौरान पर्थ में 123 रन की शानदार पारी शामिल है. तब कोहली ने टीम की कप्तानी की थी. शास्त्री ने हालांकि कोहली को दौरे के शुरुआती चरण के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी.

‘विराट ने अगर ऐसा किया तो समझो…’
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, ‘जब आप जोश में हो और आप उत्साहित हैं जो विराट के साथ होता है. तो आपको शांत रहना चाहिए क्योंकि कई बार आप मैदान पर उतरकर पहला दाव मारने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो पहला आधा घंटा या फिर सीरीज की पहली तीन पारियों में उसका शांत रहना बेहद महत्वपूर्ण होगा. अगर वह शांत रह सकता है और जल्दबाजी करने के बजाय अपनी लय से खेल सकता है तो मुझे लगता है कि अच्छी बल्लेबाजी करेगा.’

FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 23:39 IST

Canada में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों ने किया हमला, तो India में गरमाई राजनीति… कांग्रेस के आरोप पर भड़का VHP

आरोप है कि पूरे मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। जब मंदिर में मारपीट और हंगामे की सबूत के साथ शिकायत की गई, तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने कहा कि घटना में बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया गया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 08:10:18 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 04 Nov 2024 02:10:30 PM (IST)

Canada में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों ने किया हमला, तो India में गरमाई राजनीति… कांग्रेस के आरोप पर भड़का VHP
रविवार की इस घटना के बाद से कनाडा के हिंदुओं में आक्रोश है।

HighLights

  1. ब्रैम्पटन के मंदिर में हुआ हमला
  2. हमले की वीडियो भी वायरल
  3. जस्टिन ट्रूडो ने की आलोचना

एजेंसी. बैम्पटन (Hindu Temple in Canada)। कनाडा के बैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। खालिस्तानी हाथों में पीले झंडे लेकर पहुंचे और मंदिर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की।

हिंदू फोरम कनाडा ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोरम का कहना है कि सोची-समझी साजिश के तहत कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। यहां तक कि मंदिर में मौजूद महिलाओं और बच्चों से अभी अभद्रता की गई। भारत सरकार ने हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस ने लगाया आरोप, भड़का विहिप

पूरे मामले पर भारत में राजनीति शुरू हो गई है। पटियाला से कांग्रेस सांसद धरमवीर गांधी ने कहा कि कनाडा के हिंदू मंदिर में हमला भारत की एजेंसियों की साजिश है, ताकि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जा सके।

धरमवीर गांधी के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध किया है। विहिप के मुताबिक, धरमवीर गांधी जैसे लोग भारत को तोड़ना चाहते हैं।

ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर लगे ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे

इस बीच, हमले की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू अनुयायी मंदिर के बाहर जमा हो गए। यहां ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए गए। हिंदुओं को बताया गया कि यह हमला सिर्फ कनाडा के हिंदुओं पर नहीं, दुनिया में रह रहे सभी हिंदुओं पर है। यह हिंदू एक नहीं हुए, तो इसी तरह हमलों का शिकार होते रहेंगे। अब चिंता आने वाली पीढ़ी की होना चााहिए।

हमले पर जस्टिन ट्रूडो की प्रतिक्रिया

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रैम्पटन के मंदिर में हिंदू भक्तों पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं।

ट्रूडो ने एक्स पर लिखा, ‘ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है।’ उन्होंने इस घटना पर तत्काल एक्शन लेने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया।

हिंदुओं में गुस्सा, सांसद भी कर रहे आलोचना

  • ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले के बाद पूरे कनाडा के हिंदुओं में गुस्सा है। हिंदुओं का कहना है कि क्या कनाडा में उन्हें अपने धर्म का पालन करने की आजादी नहीं है।
  • वहीं, चुनाव से ऐन पहले हुई इस घटना के बाद राजनीति भी गर्म है। विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे, टोरंटो के सांसद केविन वुओंग और एमपी चंद्रा आर्य सहित कनाडाई राजनेताओं ने व्यापक निंदा की।
  • टोरंटो सांसद ने कहा कि हमारे देश के नेता हिंदुओं की रक्षा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए ट्रूडो सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसका असर आने वाले चुनावों पर पड़ेगा।

हाल के दिनों में बिगड़े भारत-कनाडा

संबंध बता दें, अभी भारत और कनाडा के कूटनीतिक संबंध सबसे निचले स्तर पर बताए जा रहे हैं। कनाडा का आरोप है कि खालिस्तान समर्थकों को ठिकाने लगाने के लिए भारत उसकी जमीं का उपयोग कर रहा है। इस बीच, खबर है कि भारत- कनाडा के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच विदेश सचिव विक्रम मिसरी विदेश मामलों की संसदीय समिति को भारत-कनाडा संबंधों के बारे में बुधवार को संभवत: जानकारी देंगे।

कनाडा द्वारा भारत सरकार के अधिकारियों पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आदेश देने का आरोप लगाए जाने के बाद से दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया है।

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting Dwell: झारखंड में 43 सीटों पर मतदान हुआ पूरा, 4 पूर्व सीएम के रिश्तेदारों की दांव पर किस्मत

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए। इस चरण में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है, जिससे राज्य की राजनीतिक दिशा तय हो सकती है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 13 Nov 2024 07:59:48 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 13 Nov 2024 08:31:42 AM (IST)

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting Live: झारखंड में 43 सीटों पर मतदान हुआ पूरा, 4 पूर्व सीएम के रिश्तेदारों की दांव पर किस्मत
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting Dwell: झारखंड के मतदाताओं में दिखा उत्साह

HighLights

  1. झारखंड में पहले चरण के मतदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
  2. 43 विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदान
  3. पहले चरण में दांव पर चंपई सोरेन जैसे दिग्गजों की किस्मत

एजेंसी, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में मंगलवार को 15 जिलों की 43 सीटों पर शाम 5 बजे तक 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में 1.37 करोड़ वोटर्स के हांथ में 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला है। इसमें 43 महिला उम्मीदवार हैं, और 28 आदिवासी रिजर्व सीटों में से 20 पर चुनाव हो रहे हैं। इनमें महिला वोटर्स की संख्या अधिक है।

इसी फेज में कई वीवीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत चुनाव में दांव पर लगी हुई है। उनमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, उनके बेटा बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू का है।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, रांची विधायक सीपी सिंह और जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के भी भविष्य का फैसला इस पहले फेज में ही होगा। राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो फेज में वोटिंग होगी।

naidunia_image

2019 में पहले फेज की इन सीटों का ये था हाल

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। पिछली बार इन सीटों पर यूपीए (वर्तमान आईएनडीआईए) ने एनडीए को पटखनी दी थी। 2019 में हुए चुनावों में यूपीए ने इन 43 में से 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए केवल 14 सीटों तक सीमित रहा था। दूसरे चरण में 38 सीटों पर चुनाव होंगे, जहां यूपीए ने 22 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रहा था। एनडीए सिर्फ 14 सीटों पर ही सिमट गया था। इन आंकड़ों को देखते हुए इस बार भी कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।

पहले चरण में इन सीटों पर हो रहा मतदान

पहले चरण में बरकट्ठा, कोडरमा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, पोटका, घाटशिला, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

Telangana authorities points discover to Diljit Dosanjh earlier than Hyderabad present | Diljit Dosanjh | Dil Luminati Present | Dil Luminati India Tour | Dil Luminati Tour Ticket Overpricing | Punjabi Singer Diljit Dosanjh | Dil Luminati India Tour Replace | पंजाबी सिंगर दिलजीत को नोटिस: पटियाला पैग-पंज तारा गाने पर रोक, हैदराबाद कॉन्सर्ट में बच्चों को मंच पर बुलाने पर पाबंदी – Jalandhar Information

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ। तेलंगाना सरकार ने गायक को नोटिस जारी किया है।

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में हैं। कल यानी शुक्रवार (15 नवंबर) को हैदराबाद में उनका कॉन्सर्ट है। तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया है।

.

तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में गायक को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने को कहा गया है। यह नोटिस वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट ने जारी किया है।

बता दें कि चंडीगढ़ निवासी पंडितराव धरनवार ने 4 नवंबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि बच्चों को स्टेज पर नहीं लाया जाना चाहिए, क्योंकि लाइव शो के दौरान शोर की आवृत्ति 122 डीबी से अधिक होती है। जो बच्चों के लिए बेहद हानिकारक है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहले ही निर्देश जारी कर चुका है कि लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाए जाने चाहिए।

तेलंगाना सरकार द्वारा जारी नोटिस…

दिल्ली की लॉ स्टूडेंट ने भेजा था नोटिस बता दें कि दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर को दिल्ली में था। दिलजीत के शो की टिकट कीमतों में धोखाधड़ी और टिकट नहीं खरीद पाने के कारण एक महिला फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भेजा था। दिलजीत की फैन रिद्धिमा कपूर ने यह नोटिस भेजा था। नोटिस में कपूर ने कहा था कि टूर से पहले टिकट की कीमतों में हेराफेरी की गई है, जो एक अनुचित व्यापार व्यवहार है।

बता दें कि नोटिस भेजने वाली लड़की दिल्ली की लॉ स्टूडेंट है। वह अपने पसंदीदा स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी उत्साहित थी। लेकिन उसे टिकट नहीं मिल पाई, जिसके कारण उसने यह बड़ा कदम उठाया और दिलजीत को नोटिस भेज दिया।

दिलजीत का यह तीसरा शो पंजाबी इंडस्ट्री के सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने भारत टूर पर हैं। उनका पहला शो 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में था। बता दें कि दिलजीत का शो कुछ ही घंटों में फुल हो गया था। इसके बाद जयपुर में शो रखा गया है। दिलजीत का हैदराबाद में तीसरा शो बताया जा रहा है।

उड़ता पंजाब की शूटिंग के दौरान दिलजीत।

उड़ता पंजाब की शूटिंग के दौरान दिलजीत।

‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में हुई एंट्री दिलजीत दोसांझ जालंधर के कस्बा गोराया के छोटे से गांव दोसांझ कलां के रहने वाले हैं। 2004 में दलजीत ने अपना पहला एल्बम ‘इश्क दा उड़ा अड्डा’ रिलीज किया। इस दौरान उन्होंने अपना नाम दलजीत से दिलजीत कर लिया। 2011 में द लायन ऑफ पंजाब फिल्म से डेब्यू किया। फिल्म फ्लॉप रही लेकिन उनका एक गाना सुपरहिट रहा और पहली बार बीबीसी के एशियन डाउनलोड चैट में नॉन बॉलीवुड सिंगर का गाना टॉप पर पहुंचा।

2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने फिल्लौरी, सूरमा, अर्जुन पटियाला, गुड न्यूज और सूरज पे मंगल भारी में अभिनय किया। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम ‘जी.ओ.ए.टी’ रिलीज किया।

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की ब्लैक टिकटों को लेकर दैनिक भास्कर ने किया था स्टिंग 24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। खुलासे के बाद बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। बुक माय शो की तरफ से जारी बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है पूरी खबर पढ़ें

यह खबर भी पढ़ें…

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट- दैनिक भास्कर ने 3,500 का टिकट 70,000 में खरीदा, जालसाज ने कहा- बोलो कितने चाहिए

ब्रिटिश म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। दो दिन पहले इसकी ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई। चंद मिनट में सारे टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई। दैनिक भास्कर की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन किया। स्टिंग में पता चला कि बड़े लेवल पर टिकटों की हेरफेर हुई है। जो टिकट साइट पर उपलब्ध नहीं हैं, वो आसानी से बाहर 10 से 15 गुना ज्यादा दाम पर बिक रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

इंदौर सराफा बाजार: ट्रंप की जीत से डालर मजबूत, सोने-चांदी की कीमतों में नरमी-सोना 300 और चांदी 900 रुपये घटी – Indore bullion market: Greenback strengthened attributable to Trump’s victory, gold and silver costs softened

ट्रंप ने चीन पर भारी व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा की है। जिससे देश पर अधिक आर्थिक दबाव पड़ने की संभावना है क्योंकि यह लगातार अपस्फीति और लंबे समय से चल रही संपत्ति बाजार में मंदी से जूझ रहा है।

By Kuldeep Bhawsar

Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 06:37:28 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 06 Nov 2024 06:47:46 PM (IST)

अमेरिकी चुनाव का सराफा बाजार पर पड़ा असर।

HighLights

  1. इंदौर में सोना 300 रुपये घटकर 80300 रुपये प्रति दस ग्राम हुआ।
  2. यहां चांदी 900 रुपये घटकर 95000 रुपये प्रति किलो रह गई।
  3. सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अमेरिका चुनाव में ट्रंप के जीतते ही डालर और ट्रेजरी यील्ड में उछाल के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में दबाव देखा गया जिससे सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। कामेक्स पर सोना वायदा 15 डालर टूटकर 2722 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 28 सेंट घटकर 32.27 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इसके चलते भारतीय बाजारों में भारी उठा-पटक देखने को मिली है। इंदौर में सोना 300 रुपये घटकर 80300 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 900 रुपये घटकर 95000 रुपये प्रति किलो रह गई।

बुधवार को सोना एक समय में नीचे में 79900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 93000 रुपये के आंकड़े को भी छू गई थी।

इस सप्ताह का फोकस फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी था, जहां केंद्रीय बैंक से व्यापक रूप से ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करने की उम्मीद है।

इस सप्ताह ध्यान चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की बैठक पर भी है, जिसमें राजकोषीय प्रोत्साहन के लिए बीजिंग की योजनाओं के बारे में अधिक संकेत मिलने की उम्मीद है।

कामेक्स पर सोना वायदा 2722 डालर तक जाने के बाद 2749 डालर और नीचे में 2701 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.27 डालर तक जाने के बाद 32.72 डालर और फिर नीचे में 31.45 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंदौर के बंद भाव– इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 80300 सोना (आरटीजीएस) 80200 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 80600 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 95000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 94800 चांदी टंच 95000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1080 रुपये प्रति नग बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद 95900 रुपये पर बंद हुई थी

ओडिशा की गैंग ने जबलपुर की सराफा दुकान में की चोरी … किराए के घर में रखे 27 लाख के आभूषण, एक गिरफ्तार; तीन आरोपित फरार

मामला मध्‍य प्रदेश के जबलपुर का है। छत्तीसगढ़ का पुलिस दल कवर्धा में संदिग्धों के संबंध में पूछताछ कर रही थी जहां, एक गांव में संदिग्धों के हुलिए के आधार पर आरोपितों के ओडिशा के होने की आशंका व्यक्त की, बताया कि जिस प्रकृति की घटना भेड़ाघाट में हुई है, वैसी चोरी ओडिशा की गैंग करती है।

By Deepankar Roy

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 08:47:02 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 02:46:18 PM (IST)

आरोपितों के कब्जे से जब्त किया गए चोरी के आभूषण: नईदुनिया।

HighLights

  1. भेड़ाघाट में दुकान के काउंटर से आभूषण का थैला चोरी।
  2. चार आरोपितों ने रैकी के बाद घटना को दिया था अंजाम।
  3. चोरी के लगभग 27 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए गए।

नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur Crime)। भेड़ाघाट चौराहे के पास पायल ज्वेलर्स के काउंटर से दिन दहाड़े आभूषण से भरा थैला चुराने के आरोपित ओडिशा के निकले। आरोपितों ने मंडला जिले में किराए पर घर लिया। वहां से जबलपुर आकर रैकी की। उसके बाद 27 सितंबर को सराफा व्यापारी मनोज सोनी की दुकान चोरी की।

naidunia_image

कुछ आभूषण को जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिए

वारदात के बाद आरोपितों ने कुछ आभूषणों को किराए पर लिए घर में और कुछ आभूषण को जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिए। कुछ आभूषण अपने साथ ओडिशा ले गए।

naidunia_image

आरोपित सुरेश दास ओडिशा के गंजाम जिले के आस्का थाना क्षेत्र के ग्राम पाकलापल्ली का निवासी है

पुलिस ने इस गैंग के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित सुरेश दास, ओडिशा के गंजाम जिले के आस्का थाना क्षेत्र के ग्राम पाकलापल्ली का निवासी है।

naidunia_image

सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध

  • बरगी सीएसपी बोले- इस दौरान आरोपितों के चेहरे के फुटेज मिल गए हैं।
  • सीसीसीटीवी खंगालते हुए लगभग 150 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की।
  • पुलिस छत्तीसगढ़ के कवर्धा पहुंच गई। तब जाकर पुलिस के हाथ सुराग लगा।
  • दल में भेड़ाघाट थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया, एसआइ संदीप पटेल सम्मलित थे।

naidunia_image

अलग-अलग मोटरसाइकिल से मंडला की ओर जाते दिखे

बरगी सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। संदिग्धों के जैसे हुलिए वाले चार युवक दो अलग-अलग मोटरसाइकिल से मंडला की ओर जाते दिखे। इन तक पहुंचने के लिए लगभग सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

naidunia_image

छग में पता चला ऐसी घटना ओडिशा गैंग करती है

कवर्धा में संदिग्धों के संबंध में पूछताछ के बाद ओडिशा पुलिस से सहायता मांगी गई। संदिग्धों के ओडिशा के आस्का थाना क्षेत्र के होने का पता चला।

naidunia_image

आरोपित सुरेश पकड़ में आया, अन्य तीन भाग गए

जबलपुर पुलिस ने आरोपितों के घर पहुंची, लेकिन उन्हें भनक लग गई थी। एक आरोपित सुरेश पकड़ में आया। अन्य तीन भाग गए।

naidunia_image

कुछ आभूषण साथ ले गए, बाकी का बंटवारा होना था

आरोपित शातिर है। पुलिस को बचकर वारदात करने और चकमा देने के लिए मंडला जिले के एक गांव में किराए पर घर लिया। वारदात के बाद चारों आरोपित किराए के घर पर पहुंचे। चुराए गए थैले से कुछ आभूषण निकालें, जिसे वह अपने साथ ओडिशा ले गए।

जांच ठंडी पड़ जाएगी तो वापस आकर जमीन से आभूषण उखाड़ेंगे

शेष आभूषण से भरा थैला किराए के मकान में गड्डा करके छिपा दिया। फिर ओडिशा चले गए। आरोपियों ने तय कि कुछ समय बाद जब जांच ठंडी पड़ जाएगी तो वापस आकर जमीन से आभूषण उखाड़ेंगे और उसे बेचकर रुपयों का आपस में बंटवारा कर लेंगे। उसके पहले एक आरोपित पकड़ा गया।

छत्‍तीसगढ़ में शराब पर सियासत: अजय चंद्राकर ने पूर्व CM भूपेश बघेल को दिया करारा जवाब, कहा- मर्दों जैसी राजनीति करें

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बीच शराब पर सियासत तेज हो गई है। चंद्राकर ने बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बघेल में राजनीतिक नैतिकता है तो उनका पूरा वीडियो शेयर करें। चंद्राकर ने शराबबंदी को कांग्रेस का मुद्दा बताते हुए भाजपा की राजनीति पर निशाना साधा। वहीं, बघेल ने एप के जरिए शराब की जानकारी देने की योजना का मजाक उड़ाया है।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 03:42:32 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 03:43:03 PM (IST)

छत्‍तीसगढ़ में शराब पर सियासत: अजय चंद्राकर ने पूर्व CM भूपेश बघेल को दिया करारा जवाब, कहा- मर्दों जैसी राजनीति करें
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर।

HighLights

  1. शराब पर सियासत फिर गर्माई, अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल को दी चुनौती।
  2. अजय चंद्राकर ने कहा, “अगर बघेल में नैतिकता है तो मेरा वीडियो शेयर करें।”
  3. भूपेश बघेल ने शराब बिक्री को लेकर नए ऐप की योजना का मजाक उड़ाया।

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्य में शराब पर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर के एक वीडियो को इंटरनेट पर शेयर किया है, जिसमें चंद्राकर शराब मुद्दे पर बयान देते नजर आ रहे हैं।

इस पर विधायक चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “अगर भूपेश बघेल में थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट और कांग्रेस के पेज पर शेयर करें।” चंद्राकर ने बघेल को चुनौती देते हुए कहा, “मर्दों जैसी राजनीति करें, नहीं तो जाकर टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराएं।”

— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) November 15, 2024

आबकारी विभाग का नया ऐप: शराब की बिक्री को लेकर बढ़ी सख्ती

इस बीच, राज्य आबकारी विभाग ने शराब के बिक्री और उपलब्धता पर निगरानी रखने के लिए एक नया एप लॉन्च किया है। चंद्राकर ने इस एप के बारे में कहा, “यह एप उपभोक्ताओं को यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि वे नकली शराब से बचें और असली शराब खरीदें।” उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी कभी भाजपा का मुद्दा नहीं रहा, बल्कि यह कांग्रेस का ही मुद्दा था। “भाजपा झूठी गंगाजल की कसम खाने वाली राजनीति नहीं करती,” चंद्राकर ने कहा।

भूपेश बघेल का भाजपा पर तंज: ‘डबल इंजन’ का मजाक उड़ाया

इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “तो चलिए शुरू करते हैं ‘डबल इंजन’ की स्कूल बंद स्काच योजना का पहला निर्णय। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर ‘मनपसंद एप’ लॉन्च किया है।”

“हमने बनाया है

हम ही पिलाएँगे” pic.twitter.com/ska144iOem

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 14, 2024

बघेल ने आगे बताया कि इस एप के जरिए लोग यह जान सकेंगे कि किस शराब की दुकान में, किस कीमत पर और कौन सा ब्रांड उपलब्ध है। राज्य में शराब को लेकर बढ़ी सियासत और बयानबाजी के बीच, दोनों पक्ष अपने-अपने दृष्टिकोण से इस मामले पर तर्क और प्रतिवाद करते नजर आ रहे हैं।

PAK vs AUS 1st ODI: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे, बाबर आजम ने फिर किया निराश

पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में 3 वनडे और 2 टी 20 मुकाबले खेले जाने हैं। पाकिस्तान की टीम घरेलू सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 10:58:12 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 04 Nov 2024 10:58:12 AM (IST)

PAK vs AUS 1st ODI: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे, बाबर आजम ने फिर किया निराश
मेलबर्न वनडे में बाबर आजम ने 34 रन की पारी में कुछ शानदार शॉट खेले।

HighLights

  1. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है पाकिस्तानी टीम
  2. मोहम्मद रिजवान कर रहे टीम की कप्तानी
  3. 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज

एजेंसी, मेलबर्न (Pakistan vs Australia)। घरेलू सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। मेलबर्न में पहला वनडे खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।

इस मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बैटर बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद थी। बाबर लय में नजर आ रहे थे, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। बाबर ने 44 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। एडम जाम्पा ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया।

naidunia_image

PAK vs AUS 1st ODI Reside From Melbourne

  • विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान की ओर से सईम अयूब और मोहम्मद इरफान खान को वनडे इंटरनेशनल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला।
  • पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में सईम अयूब सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उस समय पाकिस्तान का स्कोर मात्र 3 रन था। अब्दुल्ला शफीक ने 12 रन की पारी खेली।
  • बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। टेस्ट सीरीज में टीम से बाहर किए जाने के बाद बाबर पहली बार मैदान पर नजर आए। वे लय में जरूर दिखे, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके।
  • बाबर 18वें ओवर में आउट हुए। उस समय पाकिस्तान का कुल स्कोर 63 रन था। पाकिस्तान का रन स्कोर कभी भी 4 तक नहीं पहुंच सका। इसको लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
  • पाकिस्तान का चौथे विकेट कामरान गुलाम के रूप में गिरा, जिन्होंने 5 रन बनाए। वे कमिंस की गेंद पर इंग्लिश के हाथों कैच आउट हुए।

PAK vs AUS: दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, मुहम्मद इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।

naidunia_image

ऑस्ट्रेलिया: मैट शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा

बता दें, पाकिस्तान के इस दौरे के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) जाएगी। दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब भारत में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर चर्चा होने लगी है।

IND vs SA Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाजों की होगी चांदी, जोहांसबर्ग में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच शुक्रवार (15 नवंबर) को जोहांसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने से सिर्फ एक जीत दूर है. भारत ने पहला टी20 जीतकर सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की लेकिन मेजबान ने दूसरे टी20 में शानदार वापसी कर सीरीज में बराबरी कर ली. लेकिन तीसरे टी20 में भारत ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. भारतीय टीम सातवीं बार साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में एक बार सीरीज हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है. ये पहला मौका होगा जब भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में कोई टीम 3 मुकाबले जीतेगी. इससे पहले किसी भी टीम ने दो से ज्यादा मैच नहीं जीते हैं.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) चौथा टी20 मैच जहां खेला जाएगा उस, स्टेडियम की पिच कैसी है? जोहांसबर्ग में चौकों और छक्कों की बारिश होगी? या गेंदबाज बरपाएंगे कहर. इसको जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. भारतीय टीम द वांडरर्स में कुल 6 टी20 मैच खेले हैं. चार में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमें 30 टी20 मैच में भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 17 वहीं साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है.

IND vs AUS Take a look at Sequence: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मिला गुरुमंत्र, रवि शास्त्री ने कहा- अगर पहली तीन पारियों में…

सरफराज खान को लगी चोट, दाहिना हाथ पकड़े नेट से निकले बाहर, क्या पर्थ टेस्ट में खेल पाएंगे?

पिच रिपोर्ट
जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के मुफीद होती हैं. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 151 प्लस का है. लेकिन दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है. अगर बारिश होती है तो फिर नमी की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है. इस स्टेडियम की बाउंड्री ज्यादा बड़ा नहीं है. 65-70 मीटर की बाउंड्री है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वेदर रिपोर्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच के दिन जोहांसबर्ग का मौसम खुशनुमा रहने का अनुमान है. मौसम वेबसाइट एक्युवेदर के मुताबिक मैच वाले दिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रह सकता है.

वांडरर्स स्टेडियम में 26 टी20 मैच खेले जा चुके हैं
द वांडरर्स स्टेडियम में कुल 26 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 बार जीत चुकी है जबकि पहले बॉलिंग करने वाली टीम को भी तेरह मैच में जीत मिल चुकी है. इस स्टेडियम में हाईएस्ट टोटल 260 रन है. ये स्कोर श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाया था. जबकि लोएस्ट टोटल 83 रन है.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Climate Report