Kardashian sisters are going to be part of Bigg Boss 18 reveal Unique supply | बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाली हैं कार्दशियन सिस्टर्स: शो के मेकर्स से चल रही है बातचीत, दिसंबर में लेंगी रियलिटी शो में एंट्री

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों लगातार हो रहे झगड़ों के चलते सुर्खियों में है। शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री करवाई है। दैनिक भास्कर ने सबसे पहले ब्रेक किया था कि रवि किशन, सलमान खान की जगह शो होस्ट करेंगे। अब करीबी सूत्रों की मानें तो इंटरनेशनल स्टार कार्दशियन सिस्टर्स जल्द ही शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंचने वाली हैं।

बिग बॉस से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया है कि शो के मेकर्स की पिछले कुछ समय से कार्दशियन सिस्टर्स से शो में हिस्सा लेने के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि वो शो में अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंचेंगी या बतौर गेस्ट। सूत्र की मानें तो कर्दाशियन सिस्टर्स दिसंबर में शो में एंट्री लेने वाली हैं। फिलहाल सवाल ये भी है कि कार्दशियन सिस्टर्स किम, कोर्टनी और कोल में से कोई दो शो का हिस्सा बनेंगी या तीनों।

अनंत-राधिका की शादी के लिए भारत आई थीं कार्दशियन सिस्टर्स

बताते चलें कि कार्दशियन सिस्टर्स किम और क्लो इस साल बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का हिस्सा बनी थीं। भारत आकर किम और क्लो सुर्खियों के साथ-साथ विवादों में भी रहीं। दरअसल, किम कार्दशियन ने भगवान गणेश की मूर्ति के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक करवाई थीं, जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। भगवान की मूर्ति को प्रॉप की तरह इस्तेमाल करने पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। विवाद होने के बाद उन्होंने तस्वीरें डिलीट कर दी थीं।

सेंसेशनल मॉडल की भी हो सकती है बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री

शो से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया है कि जल्द ही शो में हॉट वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस सिलसिले में मेकर्स की पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर अदिति मिस्त्री से बातचीत जारी है।

बताते चलें कि अदिति मिस्त्री एक मॉडल और इन्फ्लूएंसर हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। अदिति सोशल मीडिया पर बोल्ड कंटेंट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मॉडलिंग की दुनिया में भी अदिति ने कामयाबी हासिल की है। 24 साल की अदिति मिस्त्री के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति मिस्त्री, फॉर्मर एक्टर साहिल खान को डेट कर चुकी हैं। दोनों की वेकेशन से सामने आईं कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही थीं।

……………………………………………………….

टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

‘रुपाली गांगुली कभी विवादों में नहीं रही’:एक्ट्रेस की वकील ने सौतेली बेटी के आरोपों को झूठा बताया, कहा- छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया

हाल ही में सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। काफी समय तक शांत रहने के बाद, अब रूपाली ने इस मामले पर कानूनी कदम उठाते हुए ईशा पर मानहानि का केस किया है। इसके साथ ही उन्होंने 50 करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा है। पूरी खबर पढ़िए…

बिग बॉस के नए ‘होस्ट’ रवि किशन बोले:मेरा मकसद भाषण और प्रवचन देना नहीं, सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान रवि किशन ने बताया कि सलमान खान बहुत बड़े लीजेंडरी हैं। उनको कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। आइए जानते हैं कि बातचीत के दौरान रवि किशन ने बिग बॉस को लेकर और क्या कहा। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…
Indore Loot Case: लुटेरों ने उज्जैन पहुंचकर कई बार बदले ई-रिक्शा, डेटा पर अटकी जांच

इंदौर के रेसकोर्स रोड पर हुई लूट की वारदात में पुलिस बदमाशों का अब भी पता नहीं लगा पाई है। लूट के बाद बाणगंगा में बाइक छोड़ने के बाद दोनों बस में बैठकर उज्जैन पहुंच गए थे। इस दौरान इन्होंने कपड़े भी बदल लिए थे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 01:53:36 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 02:00:41 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Loot Case)। इंदौर में बिल्डर कमलेश अग्रवाल को लूटने वाले बदमाशों की उज्जैन में छानबीन चल रही है। बदमाश कई बार ई-रिक्शा बदलते हुए नजर आ रहे हैं। तकनीकी एक्सपर्ट अब पब्लिक स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क (पीएसटीएन) की जांच में जुटे हैं। नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम( एनएएफआइएस) से भी रिपोर्ट आना शेष है।

तुकोगंज थाना अंतर्गत रेसकोर्स रोड पर बिल्डर कमलेश अग्रवाल और विजयनगर में पंकज चौरसिया से आभूषण लूटने वाले दो बदमाश उज्जैन में देखे गए हैं। बाइक एमपी 09 वीयू 0843 गणेशधाम बाणगंगा में छोड़ने के बाद आरोपित सीधे उज्जैन ही गए थे।

तीसरे रिक्शा में बैठे लेकिन उसके फुटेज नहीं मिले

naidunia_image

तुकोगंज और विजयनगर पुलिस ने नानाखेड़ा से सीसीटीवी फुटेज निकाले, तो आरोपित घंटाघर चौराहा की तरफ जाते हुए दिखे। आरोपितों ने यहां भी रिक्शा बदला और देवासगेट की तरफ चले गए। इसके बाद तीसरे रिक्शा में बैठे लेकिन उसके फुटेज नहीं मिले।

उज्जैन पुलिस की सहायता से फुटेज निकालने में जुटी है। उधर तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को पीएसटीएन डेटा की जांच में लगाया है। आरोपित पेट्रोल पंप के पास मोबाइल का उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने चार जगहों से पीएसटीएन डेटा एकत्र किया गया है। डीसीपी जोन-3 डॉ. हंसराजसिंह के मुताबिक बाइक से फोरेंसिक एक्सपर्ट को फिंगरप्रिंट मिले हैं, लेकिन प्रिंट का मिलान नहीं हुआ। आगे सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

naidunia_image

मेरठ और कुरुक्षेत्र से जानकारी मांगी

पुलिस ने मामले में कुरुक्षेत्र के सुनील और ओमवीर (सोनीपत), अखलाक (मेरठ) को संदेही माना है। आरोपित तीन साल पूर्व गुना में भी घटना कर चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज से बिल्डर ने भी शक जताया है। पुलिस ने मेरठ, कुरुक्षेत्र और सोनीपत से जानकारी मांगी है।

होटल में ठहरने वालों की जानकारी नहीं देने पर केस

होटल में रुकने वाले लोगों की जानकारी न देने पर लसूड़िया पुलिस ने होटल संचालक और मैनेजर पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्कीम-78 में होटल ओसादा से शाहिद खान को हिंदू युवती के साथ पकड़ा था। पुलिस द्वारा जांच करने पता चला संचालक और मैनेजर ने रूम लेने वालों की जानकारी नहीं दी।

युवती के स्कूटर में आग लगाने वाला गिरफ्तार

तुकोगंज पुलिस ने आगजनी के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपित अभी भी फरार हैं। आरोपितों ने युवती के स्कूटर में आग लगाई थी। पुलिस के मुताबिक घटना गोमा की फेल की है। कबीर चौक निवासी युवती का आरोप है कि फब्तियां कसने की शिकायत करने पर आरोपित दीपक पटेल, ऋतिक पटेल और सागर उर्फ शरद ने आग लगाई है। एक आरोपित साड़ी ओढ़कर आया था।

युवक ट्रेन से कटा, खुदकुशी से पहले इंस्ट्राग्राम पर लिखा था मिस यू मां

गुरुवार को दो रेल दुर्घटना के मामले सामने आए है। इसमें एक में 20 वर्षीय युवक अपनी मां के गुजने का सदमा सह नहीं पाया और अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटाफार्म पर मिस यू मां लिखा था, वह गुमसुम भी रहने लगा था।

By Brijendra Rishishwar

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 02:05:44 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 02:16:17 PM (IST)

युवक ट्रेन से कटा, खुदकुशी से पहले इंस्ट्राग्राम पर लिखा था मिस यू मां
रेल की पटरी।

HighLights

  1. मां की पांच महीने पहले मौत हो गई थी।
  2. मां की मौत के बाद से उदास रहने लगा था।
  3. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। सूखी सेवनिया इलाके में एक युवक ट्रेन से कट गया, पुलिस का कहना है कि घटनास्थल देखने के बाद मामला खुदकुशी का लग रहा है। करीब पांच महीने पहले उसकी मां की मौत हो गई थी। उसका अपनी मां से बहुत अधिक जुड़ाव था। मां की मौत का गहरा सदमा उसे लगा तथा वह गुमसुम रहने लगा।

गुरुवार को दोपहर उसने सूखी सेवनिया स्टेशन के पास ट्रेन के सामने लगा दी। इसी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय विकास वाल्मिक सूखी इलाके में रहता था। बगैर बताए वह घर से निकला था। घर से निकलने के थोड़ी देर बाद ही उसने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया। परिवार के लोगों ने काल किया तो तो फोन नहीं लगा। उन्होंने विकास की तलाश शुरू कर दी।

इसी दौरान सूचना मिली कि सूखी सेवनिया स्टेशन के पास एक युवक की लाश पटरी पर पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वजन मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान विकास के रुप में की गई है। पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि विकास की मां की पांच महीने पहले मौत हो गई थी। उसके के बाद से ही विकास दुखी रहने लगा था। परिवार में वह अपने पिता और भाई से भी कम बात करता था। माना जा रहा है कि उसने मां की मौत के सदमे के कारण ही खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने के पहले उसने इंस्टाग्राम पर ”मिस यू मां लिखा था।

बीटेक छात्र ने लगाई फांसी

naidunia_image

भोपाल। आनंद नगर में एक बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस फांसी लगाने के कारणों की जांच कर रही है। पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय ईशू रंजन आनंद नगर इलाके के मानक बिहार में रहता था। वह सैम कालेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। बुधवार रात को वह अपने रूम में था, सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, जवाब न मिलने पर झांक कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला।

Rishabh Pant: मुंबई टेस्ट में ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर ठोकी फिफ्टी, बना डाला नया रिकॉर्ड

मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत की यह पारी ऐसे समय आई जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। शुक्रवार शाम पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया का स्कोर 78 रन पर एक विकेट था, जो 15 मिनट के अंदर 84 रन पर चार विकेट हो गया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 02 Nov 2024 02:08:14 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 02 Nov 2024 02:46:19 PM (IST)

Rishabh Pant: मुंबई टेस्ट में ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर ठोकी फिफ्टी, बना डाला नया रिकॉर्ड
ऋषभ पंत के नाम भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड है।

HighLights

  1. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे है टीम इंडिया
  2. क्लीन स्वीप से बचने के लिए मुंबई में जीत बेहद जरूरी
  3. शनिवार को टेस्ट का दूसरा दिन, मुश्किल हुई बैटिंग

एजेंसी, मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में शनिवार को टीम इंडिया की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई। भारतीय पारी में शुभमन गिल (90 रन) और ऋषभ पंत (60) ने शानदार बल्लेबाजी की।

पंत ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया। पंत ने 36 गेंद पर फिफ्टी जड़कर टीम इंडिया में अपने साथी यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा। पंत ने पुणे टेस्ट में 41 गेंद पर 50 रन बनाए थे।

naidunia_image

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को दिया मौका

  • पंत ने 50 रन की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह का खेल पंत और गिल के नाम रहा।
  • शतक से चूकने वाले शुभमन गिल ने 90 रन की पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वाशिंगटन सुंदर 38 रन पर नाबाद रहे।
  • न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड की पारी 235 रन पर समाप्त हुई थी।
  • जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 263 रन बना सकी। इस तरह भारत को पहली पारी में 28 रन की बढ़त मिली।
  • दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई टेस्ट का ताजा स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

naidunia_image

टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती

टीम इंडिया के लिए मुंबई टेस्ट में जीत बहुत जरूरी है। रोहित शर्मा की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पहले ही 2-0 से हार चुकी है। यदि मुंबई टेस्ट में भी हार मिली, तो सीरीज में 3-0 से सफाया हो जाएगा।

भारतीय टीम के टेस्ट इतिहास में 92 साल में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया पर घर में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।

naidunia_image

शास्त्री ने रिचर्ड्स, कपिल और सहवाग से की पंत की तुलना

ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए टीवी कमेंटेटर और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, आज पंत की वही प्रतिष्ठा है जो पूर्व में विवि रिचर्ड्स, कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग जैसे क्रिकेटरों की थी जब वे बल्लेबाजी करने आते थे।

बकौर रवि शास्त्री, ‘पहले दिन का खेल खत्म होने तक पंत सिर्फ 1 पर खेल रहे थे। शनिवार को उन्होंने शुभमन गिल को पछाड़ दिया। पंत के साथ बात यह है कि किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की उनकी प्रतिष्ठा बन चुकी है। गेंदबाज सोचते हैं कि अगर मैं इसे जरा भी गलत समझता हूं, तो वह मुझे तोड़ देंगे। इस तरह की प्रतिष्ठा वाले लोग विव रिचर्ड्स, कपिल देव, इयान बॉथम थे।

Good 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास

नई दिल्ली. युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया है. हरियाणा के उभरते पेसर ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में 39 साल में पहली बार एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया है. उन्होंने यह उपलब्धि हरियाणा बनाम केरल मैच में हासिल की. दोनों टीमें लाहली के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने हैं. कंबोज रणजी में यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं. 23 साल कंबोज ने केर ल की बैटिंग को झकझोर कर रख दिया. उन्होंने 49 रन देकर अकेले पूरी टीम को निपटाकर सनसनी मचा दी. अंशुल की घातक गेंदबाजी के सामने केरल की टीम पहली पारी में 291 रन बना सकी.

अंशुल कंबोज (Anshil Kamboj) ने इससे पहले मौजूदा सीजन के तीन मैचों में 4 विकेट लिए थे. उन्होंने परफेक्ट 10 हासिल कर अपनी काबिलियत को दर्शाया है. वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में बड़ी उपलब्धि हासिल कर स्टार बनकर उभरे हैं. अंशुल से पहले बंगाल के प्रेमांग्सु चैटर्जी ने 1956-57 में असम के खिलाफ 20 रन देकर सभी 10 विकेट लिए थे. राजस्थान के प्रदीप सुंदेरम ने विदर्भ के खिलाफ 1985-86 में यह कमाल किया था.

इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे अंशुल कंबोज
रणजी ट्रॉफी इतिहास में बेस्ट बॉलिंग फिगर की लिस्ट में अंशुल कंबोज दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में बंगाल के प्रेमांग्सु चैटर्जी पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 20 रन देकर एक पारी में सभी 10 विकेट लिया था जबकि अंशुल 49 रन देकर 10 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं. राजस्थान के प्रदीप सुंदेरम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले छठे भारतीय बने अंशुल
अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले भारतीयों में छठे गेंदबाज बन गए. इससे पहले प्रेमांग्सु चैटर्जी, देबाशीष मोहंती, अनिल कुंबले, प्रदीप सुंदरेमन और सुभाष गुप्ते यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं.

FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 16:10 IST

UP Crime: महिला से रात में मिलने आया प्रेमी, पति ने पकड़कर की कुटाई; प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम

मुरादाबाद के एक अपार्टमेंट में शिक्षक प्रेमी-प्रेमिका का विवाद हुआ। प्रेमी, दंत रोग विशेषज्ञ, प्रेमिका से मिलने उसके फ्लैट पहुंचा, जहां महिला के पति और पड़ोसियों ने उसे पीट दिया। इस बीच प्रेमिका ने खौफनाक कदम उठा लिया, जिसको देख परिजन हैरान हो गए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 01:25:11 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 12 Nov 2024 01:25:11 PM (IST)

UP Crime: महिला से रात में मिलने आया प्रेमी, पति ने पकड़कर की कुटाई; प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम
Moradabad Information: खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया है।

HighLights

  1. प्रेमिका ने प्रेमी को बचाने के लिए हाथ काटा।
  2. प्रेमी दंत रोग विशेषज्ञ और शिक्षक दोनों हैं।
  3. प्रेम प्रसंग पिछले कई वर्षों से चल रहा था।

एजेंसी, मुरादाबाद। कांठ रोड के एक अपोर्टमेंट में सोमवार की आधी रात को शिक्षक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। उसको पति ने पकड़ लिया। उसके बाद पति और पड़ोसियों ने मिलकर उसको बहुत बुरी तरह पीट दिया।

प्रेमी को पिटता हुआ देखकर प्रेमिका ने कांच के गिलास को फोड़कर अपना हाथ काट लिया। हाथ से खून बहता देख परिवार के लोग उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। प्रेमी व प्रेमिका दोनों ही शिक्षक हैं।

दोनों में लंबे समय से चल रहा है प्रेम प्रसंग

महिला शिक्षक का साथी शिक्षक से काफी लंबे समय से संबंध बना हुआ है। वह अक्सर महिला से मिलने के लिए उसके अपार्टमेंट पहुंच जाता था। इस बार भी उसने ऐसा ही किया, लेकिन फंस गया। पति सहित अन्य रिश्तेदारों ने उसको पकड़कर पीट दिया।

हंगामा होता देखकर पहुंचे पड़ोसी

अपार्टमेंट में हंगामा देखकर पड़ोसी भी पहुंच गए। उन्होंने भी प्रेमी को पीटना शुरू कर दिया। प्रेमिका ने उसको काफी बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। उसने घर में रखे कांच के ग्लास को तोड़कर उसके टुकड़े से अपना हाथ काट लिया। उसकी हालत देखकर घर के सदस्य परेशान हो गए। उसको अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं प्रेमी को थाने लेकर पहुंच गए।

प्रेमी पर लगाया घर में घुसकर हमला करने का आरोप

महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि रात में शराब के नशे में युवक ने घर में घुसकर मारपीट की है। वहीं महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। उसके हाथ में पट्टी कर दी गई है। दोनों पक्षों में से किसी ने मामले पर खुलकर बात नहीं की है।

महिला के स्वजन ने प्रेमी पर घर में घुसकर हमला कराने का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला की पट्टी कराने के साथ ही मेडिकल परीक्षण करा दिया। देर रात तक दोनों पक्ष मामले को छिपाते रहे।

अभी नहीं मिली तहरीर- इंस्पेक्टर

मनीष सक्सेना, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने कहा कि महिला को घायल अवस्था में अपस्तार में भर्ती किया है। उसका मेडिकल परीक्षण हुआ है। दोनों में पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kapil Sharma Present makers obtained authorized discover, salman khan workforce make clear amid controversy | द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस: विवादों के बीच सलमान खान की टीम ने दी सफाई, कहा- हमारा शो से कोई लेना-देना नहीं

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेकर्स को लीगल नोटिस मिला है। आरोप हैं कि शो के एक सेगमेंट में नोबेल पुरुस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया गया है। खबरें ये भी हैं कि सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी लीगल नोटिस मिला है, जो पहले शो के प्रोडक्शन का हिस्सा थी। विवादों के बीच उनकी टीम ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका शो से कोई लेना-देना नहीं है। स्टेटमेंट में लीगल नोटिस मिलने की खबर का भी खंडन किया गया है।

BBMF (बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन) के अध्यक्ष ने हाल ही में अपने लीगल एडवाइजर नृपेंद्र रॉय के जरिए शो के उस सेगमेंट पर नाराजगी जाहिर करते हुए चिंता व्यक्त की, जिसमें नोबेल पुरुस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के लिए अपमानजनक बातों का इस्तेमाल किया गया था। उनका कहना है कि शो में सांस्कृतिक पहलुओं को गलत तरह पेश किया जा रहा है। उन्होंने शो में रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत का अपमान करने का भी आरोप लगाया है।

इस मामले में 1 नवंबर को मंडल की तरफ से एक कानूनी नोटिस जारी कर कहा गया कि सीरीज न केवल नोबल पुरुस्कार विजेताओं की विरासतों को धूमिल कर रहा है बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रहा है।

सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी मिला नोटिस! टीम ने दी सफाई

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अलावा सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी लीगल नोटिस मिलने की खबरें है। विवादों के बीच उनकी टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर साफ किया है कि उनका शो से कोई लेना-देना नहीं है। रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान की प्रोडक्शन टीम को भी नोटिस मिला है, हालांकि ये खबरें गलत हैं। उनके प्रोडक्शन का नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे शो से कोई ताल्लुक नहीं है।

कपिल शर्मा शो प्रोड्यूस कर चुके हैं सलमान खान

बताते चलें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम किए जाने से पहले सलमान खान कपिल शर्मा के शो को प्रोड्यूस कर रहे थे। हालांकि, ओटीटी में आ रहे शो में उनका कोई इन्वॉल्मेंट नहीं है।

रवींद्रनाथ टैगोर का शो में उड़ाया गया मजाक

बताते चलें कि हाल ही में काजोल और कृति सेनन अपनी फिल्म दो पत्ती का प्रमोशन करने द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने रवींद्रनाथ टैगोर का गेटअप अपनाया था। एंट्री के वक्त वो रवींद्रनाथ टैगोर की नकल उतारते हुए उनका गीत ‘एकला चलो रे’ की जगह ‘पाचला चलो रे’ गाते दिखे। उन्होंने गाने के शब्द एकला (अकेले) को पाचला (5 लोगों के साथ) से रिप्लेस किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि अकेले चलने में खतरा है क्योंकि कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं। शो स्ट्रीम होने के बाद से ही कई राइटर्स और बंगाली समुदाय से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

……………………………………………….

टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी को भेजा लीगल नोटिस:मानहानि होने पर 50 करोड़ और माफी की मांग की, बेटी ने लगाए थे धमकी देने के आरोप

ईशा के आरोप थे कि पिता को कॉल करने पर रुपाली उन्हें जान से मारने की धमकी देती हैं और पिता को गलत दवाइयां देती हैं। ईशा द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के जवाब में रुपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। पूरी खबर पढ़िए…

बिग बॉस 18 में जल्द होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री:बोल्डनेस से सुर्खियों में रहने वालीं अदिति मिस्त्री बनेंगी शो का हिस्सा, साहिल खान से जुड़ा था नाम

शो से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया है कि जल्द ही शो में हॉट वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस सिलसिले में मेकर्स की पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर अदिति मिस्त्री से बातचीत जारी है। पूरी खबर पढ़िए…

गर्म कपड़ों का सजा बाजार, महिलाओं के लिए खास विंटर कलेक्शन, ओवरसाइज़्ड स्वेटर, फर जैकेट, ओवरकोट, डेनिम जैकेट हैं आनडिमांड

सर्दी का मौसम आते ही लोगों की नज़रें गर्म कपड़ों पर टिक जाती हैं। और जब बात उलन मार्केट की आती है तो फैशन के शौकीनों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इस बार भी उलन मार्केट ने महिलाओं के लिए खास विंटर कलेक्शन लाया गया है। इसमें ओवरसाइज्ड स्वेटर, फर जैकेट, ओवर कोट और डेनिम जैकेट इस विंटर महिलाओं की सुंदरता पर चार-चांद लगाने के लिए तैयार हैं।

By Dhirendra Kumar Sinha

Publish Date: Wed, 06 Nov 2024 08:49:05 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 06 Nov 2024 12:48:26 PM (IST)

स्टाइलिश लुक वाली जैकेट व कुर्ती

HighLights

  1. सर्दियों के मौसम में कपड़े पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।
  2. ब्रांडेड कंपनियों के साथ शहर में तिब्बती उलन बाजार में लेटेस्ट फैशन।
  3. हर आयु वर्ग को ध्यान में रख नए स्टाइल के गर्म कपड़े बाजार में।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। शहर के बाजार में बच्चों और युवाओं के लिए भी खास डिजाइन के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। नवंबर माह शुरू होने के साथ ही जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है, वैसे-वैसे ही ठंड की दस्तक होने लगी है। आने वाले एक सप्ताह के भीतर ठंड बढ़ जाएगी। ऐसे में लोग ठंड से बचने और इस मौसम को इंजाय करने के लिए गर्म कपड़े खरीदना भी चालू कर चुके है। इस बार उलन मार्केट में गर्म कपड़ों में फैशन का तड़का लगाया गया है।

ब्रांडेड कंपनियों के साथ तिब्बती उलन बाजार में भी लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखकर गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। खासतौर से इस बार के उलन मार्केट में महिलाओं के लिए बहुत कुछ नया आया है। ये गर्म कपड़े पहनने से गर्मी तो मिलेगी, साथ ही महिलाओं की सुंदरता पर भी चार-चांद लगेगा। क्योंकि इस बार महिलाओं की पसंद क विशेष ध्यान रखा गया है। इसे महिलाएं साड़ी के साथ पहन सकेंगी। इसी तरह से गर्म कपड़ों में अन्य नए डिजाइन भी हैं, जिन्हें महिलाएं पसंद कर रही हैं।

एवरग्रीन है लेदर लुक

naidunia_image

गर्म कपड़ों में लेदर लुक एवरग्रीन है। लेदर के जैकेट पहले खासतौर से पुरुषों के लिए ही डिजाइन किया जाता था, लेकिन कुछ सालों से युवतियों व महिलाओं के लिए भी लेदर जैकेट आने लगे हैं। ये जरूर कुछ महंगे रहते हैं, लेकिन इसको पहनने से एक बोल्ड लुक मिलता है। ऐसे में खासतौर से युवतियां भी लेदर जैकेट खरीदने लगी हैं। इसमे भी पुरुषों की तरह ब्लैक लेदर जैकेट युवतियों के आन डिमांड लिस्ट में है।

पारंपरिक से लेकर वेस्टर्न तक

naidunia_image

बाजार में उलन मार्केट के हर कोने में गर्म कपड़ों की भरमार है। स्वेटर, जैकेट, कोट, मफलर, टोपी, दस्ताने, सब कुछ यहां मौजूद हैं। इस बार मार्केट में लेटेस्ट फैशन के हिसाब से डिजाइन किए गए कपड़े भी देखने को मिल रहे हैं। चाहे आप पारंपरिक गर्म कपड़े पसंद करती हों या फिर वेस्टर्न, यहां आपको अपनी पसंद के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा, आपको बजट के हिसाब से कपड़े भी मिल रहे हैं। आप कम बजट में खरीदारी करना चाहती हों या फिर ब्रांडेड कपड़े खरीदना चाहती हैं सबकुछ बाजार में उपलब्ध हैं।

ये है नया ट्रेंड

naidunia_image

इस साल ओवरसाइज़्ड स्वेटर, फर जैकेट और कलरफुल जैकेट काफी ट्रेंड में हैं। कलर: न्यूट्रल कलर्स जैसे कि बेज, ग्रे और ब्लैक काफी पापुलर हैं। – फैब्रिक वूल, काश्मीर और फर जैसे फैब्रिक काफी पसंद किए जा रहे हैं।

करबला रोड स्थित फास्ट फारवड के संचालक गोपाल आहुजा का कहना है कि महिलाओं के गर्म कपड़ों पर इस बार विशेष ध्यान दिया गया है। इसी तरह बच्चों के लिए भी नए डिजाइन के स्वेटर, जैकेट उपलब्ध हैं।

पुरुषों और बुजुर्गों के लिए पुराने स्टाइल के स्वेटर के साथ डेनिम जैकेट, लेदर जैकेट, साल आदि मौजूद हैं। इसकी खरीदारी अभी से शुरू हो गई है। कुल मिलाकर हर आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए नए स्टाइल के गर्म कपड़े बाजार में उतारे गए हैं।

जबलपुर में राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह स्वंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का वर्चुअल लोकार्पण

मध्य प्रदेश के जबलपुर में यह संग्रहालय परिसर ऐतिहासिक महत्व रखता है, क्योंकि यहीं पर राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को उनके बलिदान से चार दिन पहले कैद करके रखा गया था। इस ऐतिहासिक महत्व की इमारत को पारम्परिक संरक्षण विधि से उसके मूल स्वरूप में पुनर्निमित किया गया है।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 02:18:24 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 02:18:24 PM (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअली लोकार्पण करने के दौरान जुटे लोग: नईदुनिया।

HighLights

  1. 14.26 करोड़ से भवन के जीर्णोद्वार एवं क्यूरेशन का कार्य।
  2. पुनर्निमित करने का लक्ष्‍य आने वाली पीढियां प्रेरणा ले सके।
  3. गोंड जनजातीय संस्कृति को पास से जानने का मौका मिलेगा।

नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur Information)। जबलपुर में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह स्वंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका लोकार्पण किया। अद्वितीय वीरता और अदम्य साहस के प्रतीक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के सम्मान में मध्य प्रदेश सरकार और जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के महयोग से वर्ष 2021 में जबलपुर में संग्रहालय का निर्माण किया गया।

naidunia_image

14.26 करोड़ से जीर्णोद्वार एवं क्यूरेशन का कार्य किया गया

इस संग्रहालय की एक एकड़ भूमि पर राशि रु. 14.26 करोड़ की लागत से भारतीय सांस्कृतिक निधि (Indian Nationwide belief for Artwork and Tradition) नई दिल्ली के द्वारा भवन के जीर्णोद्वार एवं क्यूरेशन का कार्य किया गया।

naidunia_image

पुनर्निमित करने का लक्ष्‍य आने वाली पीढियां प्रेरणा ले सके

पुनर्निमित करने का लक्ष्‍य है राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान का प्रतीक यह स्थल आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणा और गर्व का एक स्थायी स्रोत बना रहे। परिसर का जेल भवन जहां राजा एवं कुंवर को कैद करके रखा गया था, में उनकी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जनजातीय समुदाय के लोग इस स्थल को पवित्र मानते हैं और यहां श्रृद्धांजलि अर्पित करने आते हैं।

naidunia_image

संग्रहालय में गोंड जनजातीय संस्कृति को पास से जानने का मौका

  • संग्रहालय की प्रथम दीर्घा में गोंड जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है।
  • द्वितीय दीर्घा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सेनानियों को समर्पित है।
  • तृतीय दीर्घा को राजा शंकरशाह के दरवार हाल के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
  • राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान को फिल्म के माध्यम से देखें।
  • रानियों के एवं 52 वीं रेजीमेंट के विद्रोह को अगली गैलरी में प्रदर्शित किया गया है।
  • अंतिम में श्री डी होलोग्राम के माध्यम से राजा एवं कुंवर को श्रृद्धांजलि देते दिखेंगे।

naidunia_image

मरीज को दिल्ली भोपाल हवाई जहाज से पहुंचाने का काम हमारी सरकार करेगी

श्‍हाडोल में सीएम बोले- यहां पर हेलीपैड भी बनना चाहिए मरीज को दिल्ली भोपाल हवाई जहाज से पहुंचाने का काम हमारी सरकार करेगी। आप सभी को बिरसा मुंडा भगवान की जयंती की एक बार फिर से शुभकामना देता हूं।

naidunia_image

आज का दिन यह वाकई हमारे लिए अद्भुत दिन है

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले-आज का दिन यह वाकई हमारे लिए अद्भुत दिन है जनजाति समाज के साथ-साथ पूरे देश को गौरवान्वित करने वाला दिन है हम सब जानते हैं आज का दिन इस मध्य प्रदेश की धरती पर खासकर जनजातियों के मामले में देश में सबसे ज्यादा हैं।

naidunia_image

naidunia_image

खजुराहो के होटल में 18 जुआरियों के पास मिले 20 लाख कैश, लग्जरी कारों सहित एक करोड़ रुपये का सामान

उत्तर प्रदेश के कानपुर, औरेया, हमीरपुर, महोबाद सहित मध्य प्रदेश के छतरपुर के 18 जुआरी खजुराहो की होटल में जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान वेश बदलकर पहुंची पुलिस ने होटल पर रेड मार दी। पुलिस ने आरोपितों के पास से कैश सहित लग्जरी कारें और महंगे फोन भी बरामद किए हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 12:46:45 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 02:42:06 PM (IST)

खजुराहो के होटल में 18 जुआरियों के पास मिले 20 लाख कैश, लग्जरी कारों सहित एक करोड़ रुपये का सामान
खजुराहो की सारांश होटल पर छापे के बाद जुआरियों से मिला सामान।

HighLights

  1. उत्तर प्रदेश से जुआ खेलने खजुराहो आए थे कई जुआरी।
  2. सादे कपड़ों में पुलिस की टीम पहुंची थी होटल के अंदर।
  3. एपल, सैमसंग वनप्लस के मोबाइल भी हुए हैं बरामद।

नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर(Playing in Khajuraho)। छतरपुर जिले के खजुराहो स्थित एक होटल में बड़े स्तर पर जुआ चल रहा था। इस जुआ में उत्तर प्रदेश और छतरपुर जिले के जुआरी हार जीत का दांव लगा रहे थे। सभी लोग लग्जरी गाड़ियों से होटल में पहुंचे। मोटी रकम साथ में थी।

तभी पुलिस ने छापामार करवाई कर दी और 20 लाख की नगदी सहित एक करोड़ रुपये कीमत का सामान जब्त कर लिया। यह जुआ खजुराहो के सारांश होटल में चल रहा था, जिसकी घेराबंदी करके कार्रवाई की गई।

18 जुआरियों के पास यह मिला

गुरुवार शुक्रवार की रात पुलिस टीम ने वेश बदलकर खजुराहो के सारांश होटल में पहुंची थी। कार्रवाई में दो टोयोटा इनोवा, हुंडई, वेन्यू एवं 13 मोबाइल फोन एपल, सैमसंग वनप्लस इत्यादि कंपनियों के बरामद किए गए।

naidunia_image

20 लाख रुपए नगद राशि, चार लग्जरी वाहन, 13 मोबाइल फोन कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक जब्त कर जुआ खेल रहे उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर, औरैया, हमीरपुर, महोबा सहित छतरपुर जिले के 18 जुआरी पकड़े गए।

ये जुआरी पकड़े गए

  • फारुख खान उर्फ वीरू पठान पुत्र जमालुद्दीन निवासी विद्याधर कॉलोनी खजुराहो जिला छतरपुर
  • अरविंद गुप्ता पुत्र धर्मराज निवासी पदरी सुमेरपुर जिला हमीरपुर
  • सत्येंद्र सिंह पुत्र सुखदेव निवासी पचखुरा जिला हमीरपुर
  • मुकेश रजक पुत्र किशनलाल निवासी गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर
  • सत्यम शर्मा पुत्र रामबाबू निवासी सिकंदरा जिला कानपुर
  • पूरन कुमार पांडे पुत्र माता प्रसाद निवासी औरैया
  • शैलेंद्र पुरोहित पुत्र हरनारायण निवासी महोबा
  • हरिशंकर चौरसिया पुत्र बृज गोपाल निवासी सत्तिपुरा मोहल्ला महोबा
  • मोहम्मद हलीम पुत्र अब्दुल कयूम निवासी बारीगढ़ जिला छतरपुर
  • दुर्ग विजय यादव पुत्र प्रदुम्न यादव निवासी यशोदा नगर महोबा
  • जगदीश वर्मा पुत्र कैलाश चंद्र निवासी श्रीनगर जिला महोबा
  • पिंकू पुत्र जफर हुसैन निवासी चितेपुरा चरखारी जिला महोबा
  • मोहम्मद नसीम पुत्र नूर मोहम्मद मंजूर नगर खजुराहो
  • छत्रपाल यादव पुत्र स्वामीदीन यादव निवासी गांधीनगर महोबा
  • पवन कुमार पुत्र राम मनोहर निवासी भरुआ सुमेरपुर जिला हमीरपुर
  • बालकरण पुत्र ब्रह्मा प्रसाद वर्मा निवासी मवईजार जिला हमीरपुर
  • हर्षवर्धन गुप्ता पुत्र महेश निवासी श्रीनगर जिला महोबा
  • बसंत कुमार लोधी पुत्र मैयादीन निवासी चरखारी जिला महोबा शामिल हैं।

जुआरियों पर मामला दर्ज

naidunia_image

जुआरियों को अभिरक्षा में लेकर थाना खजुराहो में जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। उक्त करवाई में एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरपालपुर निरीक्षक पुष्पक शर्मा, थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित आदि पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।