‘बॉडी बैग में लौटेंगे यूक्रेन में घुसने वाले उत्तर कोरियाई सैनिक’… अमेरिकी चेतावनी पर जानिए क्या बोला रूस

अमेरिका, ब्रिटेन समेत अन्य देशों ने आरोप लगाया है कि मॉस्को की मदद के लिए उत्तर कोरिया ने सैनिकों की तैनाती की है। यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन है। इसके साथ ही अमेरिका ने उत्तर कोरियाई तानाशाह किंम जोंग उन को चेतावनी भी दी है। इस पर रूस ने भी सुरक्षा परिषद में अमेरिका को दो टूक जवाब दिया।

By Shashank Shekhar Bajpai

Edited By: Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Thu, 31 Oct 2024 10:46:35 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 02 Nov 2024 07:42:32 AM (IST)

'बॉडी बैग में लौटेंगे यूक्रेन में घुसने वाले उत्तर कोरियाई सैनिक'... अमेरिकी चेतावनी पर जानिए क्या बोला रूस
पिछले ढाई साल से ज्यादा समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध का अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

HighLights

  1. US रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा- 10 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक पूर्वी रूस में थे।
  2. उत्तर कोरिया द्वारा रूस में सेना भेजने से जुड़ी गतिविधि UNSC के प्रस्तावों का उल्लंघन।
  3. पश्चिमी देश यूक्रेन का दे रहे हैं साथ, तो उ. कोरिया हमारा साथ क्यों नहीं दे सकता- रूस।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जारी युद्ध अभी तक किसी अंजाम पर नहीं पहुंचा है। पश्चिमी देशों की मदद से रूस के सामने यूक्रेन मजबूती के साथ डटा हुआ है। इस बीच खबर है कि एक के बाद एक मिसाइल टेस्ट से अमेरिका का सिरदर्द बढ़ाने वाले उत्तर कोरिया ने अपने सैनिकों को यूक्रेन युद्ध में भेज दिया है।

इसको लेकर अमेरिका ने बुधवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का नाम लेकर उन्हें चेतावनी दी। अमेरिका के उप राजदूत रॉबर्ट वुड ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि रूस के साथ यूक्रेन की लड़ाई में उत्तर कोरिया अपने सैनिकों को मैदान में नहीं उतारे।

लापरवाह कदम न उठाएं किम जोंग उन

वुड ने कहा कि यदि डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के सैनिक रूस के समर्थन में यूक्रेन की धरती में घुसेंगे, तो वे निश्चित रूप से बॉडी बैग में लौटेंगे। उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को धमकी भरे लहजे में यह चेतावनी दी।

इसके साथ ही यह भी कहा कि मैं किम जोंग उन को सलाह दूंगा कि वे ऐसे लापरवाह और खतरनाक कदम उठाने के बारे में दो बार सोचें। अमेरिका का यह भी कहना है कि उत्तर कोरिया के 10 हजार से ज्यादा सैनिक पहले से ही रूस में मौजूद हैं।

रूस ने US को दिया दो टूक जवाब

संयुक्त राष्ट्र में रूस के दूत ने बुधवार को कहा कि जब पश्चिमी देश खुले तौर पर यूक्रेन का साथ दे रहे हैं और मदद कर रहे हैं, तो उत्तर कोरिया जैसे उसके सहयोगी यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मॉस्को की मदद क्यों नहीं कर सकते। सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, यूक्रेन और अन्य देशों की ओर से हो रही तीखी बहस का सामना रूस के वासिली नेबेंजिया ने डटकर किया।

अमेरिका ने कई कंपनियों पर लगाए प्रतिबंध

अमेरिका ने बुधवार को रूस के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करते हुए 398 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए। इसमें भारत, रूस, चीन, हांगकांग, यूएई, तुर्किये, थाईलैंड, मलेशिया, स्विटजरलैंड समेत दर्जन भर से ज्यादा देशों की कंपनियां शामिल हैं।

अमेरिका का कहना है कि ये कंपनियां लड़ाई में रूस को सक्षम बनाने और प्रतिबंधों से बचने में मदद करने से जुड़े उत्पाद और सेवाएं मुहैया करा रही हैं। अमेरिकी वित्त और गृह मंत्रालय ऐसे सभी देशों को दंडित करना चाहता है, जो रूस को मदद दे रहे हैं या रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों से बचने में मदद कर रहे हैं।

UP Crime: मां के सामने आरोपी ने छात्रा से किया दुष्कर्म; पीड़िता चीखी चिल्लाई, खामोश देखती रही महिला

यूपी के शाहजहांपुर में एक दुष्कर्म की घटना सामने आई, जहां वैन चालक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की मां ने भी अपराध छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 05:00:53 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 05:00:53 PM (IST)

UP Crime: मां के सामने आरोपी ने छात्रा से किया दुष्कर्म; पीड़िता चीखी चिल्लाई, खामोश देखती रही महिला
वैन चालक की हैवानियत।

एजेंसी, शाहजहांपुर। कक्षा आठ के वैन चालक ने छात्रा के साथ अपने घर में दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी मां भी वहां मौजूद थी, लेकिन उसने पीड़िता को नहीं बचाया। आरोपी जबरन छात्रा को अपने कमरे में लेकर गया, जहां दरवाजा बंद कर पीड़िता से दुष्कर्म किया।

इस दौरान घर में आरोपी की मां मौजूद थी। पीड़िता ने उससे मदद की गुहार लगाई, लेकिन वह शांत बैठी रही। उसकी चीखों को अनसुना करती रही। वारदात के बाद वह बेटे को बचाने की कोशिश कर रही थी। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी महिला को भी जेल भेज दिया है। बेटे को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी थी।

आठवीं कक्षा की छात्रा कांट क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। वह स्कूल जाने के लिए चार नवंबर को रोज की तरह वैन में बैठी थी। वैन चालक शिवांशु छात्रा को बहाने से घर ले गया। उसकी मां वहां मौजूद थी। वह जबरन उसको कमरे में ले जाने लगा। इस दौरान वह चीखी चिल्लाई, लेकिन महिला ने बेटे का ही साथ दिया।

छात्रा ने बताई सच्चाई

मां नीता की चुप्पी का फायदा उठाकर आरोपी ने छात्रा के साथ घिनौना काम कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांच नवंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नीता को ददरौल गांव के पास पुलिस ने पकड़ा। आरोपी के पिता की मौत हो चुकी है। एएसपी सिटी संजय कुमार ने जानकारी दी कि पीड़िता के बयान से महिला की वारदात में संलिप्तता दिखाई देती है, इसलिए उसको भी आरोपी बनाया गया है।

manoj bajpayee narrated his wrestle story | मनोज बाजपेयी ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी: बोले, मुंबई में खाने के लिए लोगों को देना पड़ता था धोखा, 18 घंटे काम करने के बाद भी नहीं मिलते थे पैसे

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

मनोज बाजपेयी को बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्टर ने उस समय को याद किया जब उन्हें अपने खाने के लिए लोगों को धोखा देना पड़ता था। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। मनोज ने कहा, खाना ढूंढना उनके लिए उस वक्त की सबसे बड़ी समस्या थी। दिल्ली की बरसाती में रहना मुश्किल – मनोज उन्होंने हाल ही में मिंट के लिए रितेश अग्रवाल से बातचीत के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया। मनोज ने कहा, मुंबई में बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बातचीत के दौरान एक्टर ने दिल्ली की बदनाम बरसातियों में रहने को भी याद किया और बरसाती में रहने के फायदे और नुकसान के बारे में भी बात की। उन्होंने बरसाती में बिताए अपने दिनों के बारे में सोचकर कहा कि आज भी मैं वो दिन याद कर के कांप उठता हूं। इस दौरान मनोज ने रिवील किया कि वे मुखर्जी नगर में बरसाती में रहते थे। उन्होंने कहा कि बरसाती का फायदा ये है कि वे सस्ते होते हैं। लेकिन गर्मियों में बहुत गर्मी होती थी और सर्दियों में बहुत ठंड। एक्टर ने कहा, अगर बाहर का तापमान 40 डिग्री होता तो बरसाती के अंदर 45 डिग्री जैसा लगता। और यह नरक जैसा था।

दिल्ली में 18 घंटे फ्री में काम करते थे मनोज मनोज ने बताया कि उन्होंने कई सालों तक दिल्ली में रहते हुए, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाने के साथ अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम किया और बाद में वह मुंबई शिफ्ट हो गए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं दिल्ली में था, तो थिएटर से मुझे पैसे नहीं मिलते थे, लेकिन फिर भी मैं बिजी रहता था क्योंकि दिन में 18 घंटे काम करता था।

काम न मिलने के कारण हो गए थे मेंटली डाउन मनोज ने कहा, मैं अपने दोस्तों का शुक्रगुजार हूं, क्योंकि दिल्ली में उन्होंने मुझे कभी भूखा नहीं सोने दिया था। अगर मैं दोपहर का खाना नहीं खाता था तो मेरे दोस्त अपना खाना मेरे साथ शेयर करते थे। लेकिन, मुंबई में सर्वाइव करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। उन्होंने कहा काम न मिलने के कारण मैं न सिर्फ फिजिकली बल्कि इमोशनली और मेंटली भी डाउन हो गया था। मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो उस दौरान पूरी तरह से कंगाल थे। उन्होंने कहा कि मुंबई काफी महंगी जगह है, जहां इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको खाना मिलेगा या नहीं। एक्टर ने कहा कि जब काम के लिए प्रोडक्शन वालों के पास जाता था तो वो भगा देते थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज को आखिरी बार फिल्म भैया जी और नेटफलिक्स सीरीज किलर सूप में देखा गया था।

खबरें और भी हैं…
इंदौर सराफा पर अमेरिकी चुनाव का असर, ट्रंप जीते तो सोने-चांदी में होगी मंदी, हैरिस जीती तो तेजी

अमेरिकी राष्ट्रपति से फेडरल रिजर्व की पालिसी भी तय होगी। माना जा रहा है कि इस सप्ताह तो फेड 0.25 प्रतिशत की कटौती ब्याज दर में करेगा। लेकिन यदि ट्रंप चुनाव जीत गए तो फेड की नीति बदल जाएगी तो आगे ब्याज दर कटौती रुक सकती है। दर कटौती थमते ही डालर मजबूत होगा। इसके असर से सोना-चांदी में मंदी आएगी।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 06:16:10 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 05 Nov 2024 06:59:57 PM (IST)

अमेरिकी चुनाव का असर सराफा पर, तीन दिन उथल-पुथल होगी।

HighLights

  1. अभी डॉलर इंडेक्‍स में लगातार मजबूती बनी हुई है।
  2. अमेरिकी बान्ड यील्ड 4.3 प्रतिशत पार कर चुकी है।
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति से फेडरल रिजर्व नीति तय होगी।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। सराफा और बुलियन मार्केट की निगाहें अब अमेरिकी चुनाव पर टिक गई है।त्योहारी ग्राहकी खत्म हुुई तो सप्ताह की शुरुआत आंशिक मंदी से हुई। बाजार सीमाबद्ध रेंज में घूम रहा है।

अमेरिकी चुनाव के परिणाम और उससे पहले आने वाले एक्जिट पोल कीमती धातुओं के बाजार को सीधे प्रभावित करेंगे।

बाजार मान रहा है कि यदि ट्रंप की जीत हुई तो सोने-चांदी में मंदी आएगी और कमला हैरिस राष्ट्रपति बनी तो सोना और बढ़ेगा। बाजार अमेरिकी चुनाव और राष्ट्रपति के नाम से दाम प्रभावित होने के खास कारण बता रहा है।

यह है बाजारी समीकरण

  • बुलियन कारोबारी नीलेश सारड़ा के अनुसार अभी एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर होने के बाद भी चुनाव में ट्रंप का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। बाजार मान रहा है कि ट्रंप जीते तो फिर ट्रेड वार शुरू होगा।
  • ऐसे में विदेशी संस्थागत निवेशक बांड में अपना पैसा डालेंगे। इसी के चलते बीते समय से डालर इंडेक्स में लगातार मजबूती बनी हुई है और अमेरिकी बान्ड यील्ड 4.3 प्रतिशत के स्तर को भी पार कर चुकी है।
  • कमला हैरिस के जीतने पर फेड की ब्याज दर कटौती की नीति जारी रहेगी और बुलियन बाजार अपने उच्चस्तर को पुनः छूने का प्रयास करेगा।
  • उधर, चीन भी अपने अर्थव्यस्था के लिए प्रोत्साहन पैकेज जारी करने से पहले अमेरिकी चुनाव को देख रहा है। पैकेज किस प्रकार का होगा, यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर निर्भर है।
  • इस सबके चलते आने वाले तीन दिनों में सोने-चांदी के दामों में उठापटक देखी जा सकती है। दूसरे विशेषज्ञ कह रहे हैं कि बीते दिनों बाजार ऊंचे स्तर पर गया था।
  • अब करेक्शन का कारण ढूंढ रहा है जो उसे अमेरिकी चुनाव में दिख रहा है।
  • ये विश्लेषक सोने और चांदी की जड़ों में तेजी मानते हुए कह रहे हैं कि इस करेक्शन में सोना के 77000 और चांदी 92000 का भाव आ सकता है। इसके बाद फिर तेजी आएगी।

naidunia_image

इंदौर सराफा बाजार में मंगलवार को सोने में लेवाली कमजोर रहने से भाव में 100 रुपये की गिरावट रही। सोना केडबरी घटकर 80600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी चौरसा 95900 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहा। बाजार में फिलहाल ग्राहकी बेहद कमजोर देखने को मिल रही है। कामेक्स पर सोना वायदा 2737 डालर तक जाने के बाद 2745 डालर और नीचे में 2724 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 32.61 डालर तक जाने के बाद 32.67 डालर और फिर नीचे में 32.24 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

naidunia_image

इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80600 सोना (आरटीजीएस) 80500 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 80700 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 95900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 95900 चांदी टंच 96000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1100 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 95900 रुपये पर बंद हुई थी।

IRCTC Cancelled Prepare Record: 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद रहेंगी 24 ट्रेनें, नर्मदा और भोपाल एक्सप्रेस भी शामिल

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी सेक्शन के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि कुछ ट्रेनों को रद करना पड़ रहा है। रेलवे का कहना है कि अभी जरूर परेशानी होगी, लेकिन लाइन जुड़ने के बाद यात्रियों को बहुत फायदा होगा।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 01:04:24 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 01:18:44 PM (IST)

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा प्लान करने से पहले संबंधित रूट की गाड़ियों की अपडेट जानकारी हासिल कर लें।

HighLights

  1. छत्तीसगढ़ से आने-जाने वालीं ट्रेनों पर होगा असर
  2. कुछ ट्रेनें रद रहेंगी, तो कुछ का समय बदला गया है
  3. यहां देखिए रद की जाने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट

नईदुनिया, बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके लिए स्टेशन के यार्ड का मॉडिफिकेशन किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे ने 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग तिथि में 24 ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। हालांकि जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्रियों को परिचालन को लेकर आने दिक्कत नहीं होगी।

अभी परेशानी, आगे सुविधा

  • रेलवे ने बताया कि यह कार्य 24 से 30 नवंबर तक चलेगा। बिलासपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना को अलग- अलग चरणों में पूरा किया जाएगा।
  • लाइन बिछाने के साथ ही उसे इस सेक्शन में पड़ने वाले स्टेशनों से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। रेलवे का मानना है कि परियोजना पूरी करने के लिए ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ रहा है।
  • बिलासपुर-कटनी रेल लाइन एक व्यस्त रेल मार्ग है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
  • इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि और ट्रेनों की समयबद्धता में भी वृद्धि होगी। इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है।

naidunia_image

जानिए ट्रेन रद होने की तिथि

  • 22 से 30 नवंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
  • 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
  • 21 से 30 नवंबर तक 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस।
  • 23 नवंबर से 02 दिसंबर तक 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 23 से 30 नवंबर तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस।
  • 24 नवंबर से 01 दिसंबर तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
  • 22 से 30 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
  • 23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 25, 27 व 29 नवंबर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
  • 26, 28 व 30 नवंबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल।
  • 25 व 28 नवंबर को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस।
  • 26 व 29 नवंबर को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस।
  • 26 व 29 नवंबर को 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस।
  • 27 व 30 नवंबर को 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 24 व 26 नवंबर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।
  • 25 व 27 नवंबर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 24 नवंबर को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
  • 25 नवंबर को 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 24 से 30 नवंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल।
  • 24 से 30 नवंबर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल।
  • 26, 28 व 30 नवंबर को 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल।
  • 26, 28 व 30 नवंबर को 05756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
  • 23 से 30 नवंबर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल।
  • 24 नवंबर से 01 दिसंबर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल।

naidunia_image

सात दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी बरौनी एक्सप्रेस

23 से 29 नवंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी। 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Animation Coverage: एनिमेशन नीति लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बनेगा मध्य प्रदेश, इंदौर बन सकता है हब

केरल के बाद मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य बनने जा रहा है, जो एनिमेशन पॉलिसी लागू करने जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा एनिमेशन सेक्टर को सनराइज सेक्टर के रूप में चुना गया है। इसके बाद से ही देश के 10 राज्य इस पर अपनी नीति बनाने में जुट गए हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 09:22:44 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 01:19:57 PM (IST)

Animation Policy: एनिमेशन नीति लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बनेगा मध्य प्रदेश, इंदौर बन सकता है हब
एनिमेशन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां आएंगी मध्य प्रदेश। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. एमपी सरकार ने एनिमेशन नीति को लेकर 2023 में काम शुरू किया था।
  2. एनिमेशन नीति को लेकर बने ड्राफ्ट को अब कैबिनेट में भेजा जाएगा।
  3. नीति में कंपनियों को कई प्रकार की सब्सिडी देने का प्रविधान किया है।

भरत मानधन्या, नईदुनिया, इंदौर(Animation Coverage)। आईटी के क्षेत्र में तेजी से उभरता मध्य प्रदेश अब एनिमेशन के क्षेत्र में भी पंख फैला रहा है। राज्य सरकार एनिमेशन नीति के ड्राफ्ट को मंजूरी दे चुकी है और उम्मीद है जल्द ही इसे कैबिनेट से हरी झंडी मिल जाएगी। इसके साथ ही स्वयं की एनिमेशन नीति लागू करने के मामले में मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य बन जाएगा। इससे पूर्व केरल एनिमेशन नीति लागू कर चुका है।

बता दें, केंद्र सरकार ने एनिमेशन सेक्टर को सनराइज सेक्टर के रूप में चुना है और केंद्रीय स्तर पर एनिमेशन नीति लागू करने का फैसला किया। इसके बाद करीब दस राज्यों ने भी अपनी-अपनी एनिमेशन नीति बनाने की तैयारी शुरू की।

एनिमेशन नीति को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने नवंबर, 2023 में काम शुरू किया था और अगस्त 2024 तक ड्राफ्ट बना लिया गया। मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीएसईडीसी) के अधिकारियों के अनुसार, ड्राफ्ट को कैबिनेट में भेजा जाएगा।

यह हैं विशेषताएं

एनिमेशन नीति का नाम एवीजीसी-एक्सआर नीति दिया गया है। इसका पूरा नाम एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कामिक्स एक्सटेंडेड रियलिटी (एवीजीसी-एक्सआर) है। इस नीति के अंतर्गत सरकार प्रदेश में इस सेक्टर को बढ़ावा देगी।

एनिमेशन इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि सरकार ने अपने ड्राफ्ट में मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आने वाली कंपनियों को कई प्रकार की सब्सिडी देने का प्रविधान किया है। यह सबसे बड़ा पहलू है, जो प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करेगा।

इन सब्सिडियों का प्रविधान

– एनिमेशन क्षेत्र में नए निवेश की राशि पर 25 प्रतिशत कैपिटल निवेश सब्सिडी, जो अधिकतम 50 लाख रुपये तक होगी। यह पांच करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर लागू होगी और कम से कम 50 नई नौकरियों का सृजन करेगी।

– 15 हजार वर्गफीट तक के आफिस स्पेस के लिए किराये पर 25 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपये प्रति वर्ष की प्रतिपूर्ति।

– इंटरनेट शुल्क की प्रतिपूर्ति और विद्यार्थियों को आईपी विकास पर 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रविधान।

– प्रोडक्शन पर सब्सिडी, जिसके अनुसार उत्पादन खर्च पर 35 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति दी जाएगी, जो अधिकतम 50 लाख रुपये प्रति कंपनी प्रति वर्ष होगी। एक वर्ष में अधिकतम तीन बार ही इसे दिया जाएगा।

रोजगार के खुलेंगे द्वार, शिक्षा का भी होगा प्रसार

– इस सेक्टर में फिलहाल करीब तीन हजार लोग काम कर रहे हैं। नीति लागू होने के बाद पांच साल में 50 हजार नए रोजगार का सृजन होगा।

– एनिमेशन से जुड़ी 250 से 300 कंपनियां फिलहाल काम कर रही हैं। पांच साल में 250 नई कंपनियां शुरू होंगी।

– प्रदेश में एनिमेशन सेक्टर से जुड़े 150 नए स्टार्टअप शुरू होंगे।

– केंद्र की तर्ज पर मध्य प्रदेश में सेंटर आफ एक्सिलेंस खुलने की उम्मीद है।

इंदौर बन सकता है एनिमेशन हब

इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का मानना है मध्य प्रदेश में एनिमेशन को लेकर सर्वाधिक काम फिलहाल इंदौर में ही चल रहा है। इंदौर में करीब 50 छोटे-बड़े संस्थान हैं और करीब 150 कंपनियां काम कर रही हैं। एनिमेशन नीति लागू होने से सबसे अधिक फायदा इंदौर को होगा, क्योंकि यहां पहले से ही इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के ऐसे युवा जो अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं, वे भी प्रदेश दोबारा लौटेंगे।

शिक्षा का विस्तार होगा

मध्य प्रदेश में यह नीति लागू करना अच्छा कदम होगा। नए संस्थान खुलेंगे और इस क्षेत्र में शिक्षा का विस्तार होगा। साथ ही विदेशी कंपनियां भी अपने स्टूडियो यहां खोलेंगी और विदेशी काम भी आएगा, जिससे प्रदेश को विदेशी मुद्रा मिलेगी। – अर्पित दुबे, वर्टिकल चेयरमैन, एमपी एवीजीसी-एक्सआर एसोसिएशन

फिल्म पॉलिसी से एनिमेशन पॉलिसी को फायदा होगा

एनिमेशन नीति का लाभ मध्य प्रदेश को अन्य राज्यों की तुलना में अधिक मिलेगा। यहां पहले से मौजूद फिल्म पालिसी से एनिमेशन पॉलिसी को फायदा होगा। प्रदेश का इंफ्रास्टर भी काफी बेहतर है, जो निवेशकों को आकर्षित करेगा। – आशीष कुलकर्णी, चेयरमैन, फिक्की एवीजीसी-एक्सआर फोरम

करियर की संभावनाएं बढेंगी

एनिमेशन इंडस्ट्री में करियर की काफी संभावनाएं हैं। थ्रीडी मोशन ग्राफिक प्राइम, एनिमेशन प्राइम, मोशन ग्राफिक और वेब डिजाइनिंग जैसे कोर्स चलाए जा रहे हैं। साथ ही नई टेक्नोलाजी भी इसमें जुड़ रही है, जो इस सेक्टर को नई दिशा देगी। – संजय खिमेसरा, सेक्रेटरी, एमपी एवीजीसी-एक्सआर एसोसिएशन

IND vs NZ: Jasprit Bumrah को क्या हुआ? रोहित शर्मा ने सुनाई बुरी खबर, बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन

भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि जसप्रीत बुमराह वायरल फीवर से जूझ रहे हैं, इसलिए उन्हें बाहर किया गया है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 01:03:23 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 01 Nov 2024 01:03:23 PM (IST)

IND vs NZ: Jasprit Bumrah को क्या हुआ? रोहित शर्मा ने सुनाई बुरी खबर, बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन
Jasprit Bumrah तीसरे टेस्ट से हुए बाहर। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट से हुए बाहर।
  2. बुमराह की गैरमौजूदगी से टीम को नुकसान।

स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा व आखिरी टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है। कीवी टीम ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। न्यूजीलैंड और भारत ने दोनों ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए हैं।

न्यूजीलैंड ने मिशेल सैंटनर को बाहर कर दिया है। उनकी जगह इश सोढ़ी को टीम में जगह दी गई है। टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को टीम में मौका दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने जानकारी दी कि आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीम बुमराह को बाहर किया गया है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा होंगे। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया गया है?

Jasprit Bumrah को आखिर क्या हुआ?

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि हमको मालूम है कि हमने इस टेस्ट सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं किया है। हम दोनों टेस्ट मैच हार चुके हैं। अब हमारा पूरा फोकस आखिरी टेस्ट मैच को जीतने पर है। हमें पिच अच्छी लग रही है। ऐसे में हम पूरी कोशिश करेंगे न्यूजीलैंड को पहले रोक जा सके। जसप्रीत बुमराह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए मोहम्मद सिराज को उनकी जगह रखा है।

इसके अलावा बीसीसीआई की तरफ से बुमराह के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी गई। बीसीसीआई ने एक्सत पर लिखा कि जसप्रीत बुमराह वायरल फीवर से जूझ रहे हैं। वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हुए हैं। ऐसे में वह मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच के लिए मौजूद नहीं थे।

IND vs NZ third Check Enjoying 11: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप।

न्यूजीलैंड

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, विल ओरूके, एजाज पटेल ईश सोढ़ी।

भारत के इनकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर पाकिस्तान ने तोड़ी चुप्पी- पर्दे के पीछे इंडिया से…

नई दिल्ली. भारत ने अगले साल आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान में खूब हो हल्ला हो रहा है. भारत सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए बीसीसीआई से अपनी टीम नहीं भेजने को कहा है. पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं चल रही है. क्योंकि पड़ोसी देश ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी क्रिकेट टीम भेजने से इनकार कर दिया है. विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच से साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की स्थिति के बारे में सवाल पूछे गए.

मुमताज जहरा बलूच कहा, ‘पाकिस्तान और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी और द्विपक्षीय क्रिकेट पर विशेष रूप से चर्चा करने के लिए भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं चल रही है.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन और विभिन्न टीमों की भागीदारी के संबंध में विस्तृत जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास उपलब्ध है और वही आगे की कोई भी जानकारी साझा कर सकता है. बलूच ने आगे कहा कि खेल टूर्नामेंट को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

IND vs SA T20: 6 गेंद पर चाहिए थे 25 रन…गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत

मैंने वो बनने की कोशिश की जो मैं नहीं था… ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी

पीसीबी आईसीसी के संपर्क में है
बलूच ने कहा, ‘पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि खेलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.’ यह पूछे जाने पर कि अगर भारत अपनी टीम भेजने से इनकार करता है तो क्या पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की योजना जारी रखेगा तो उन्होंने कहा कि पीसीबी टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों की भागीदारी सहित व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के संपर्क में है.

‘किसी भी टिप्पणी के लिए आपको पीसीबी से बात करने को कहेंगे’
उन्होंने कहा, ‘हम इस मुद्दे के संबंध में किसी भी टिप्पणी या स्पष्टीकरण के लिए आपको पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात करने को कहेंगे.’ बीसीसीआई ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया है. जवाब में विश्व संचालन संस्था ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ में टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर पीसीबी से जवाब मांगा है. पिछले साल एशिया कप के दौरान भारत के मैच ‘हाइब्रिड मॉडल’ के अनुसार श्रीलंका में आयोजित किए गए थे जबकि अन्य मैच पाकिस्तान में खेले गए थे.

Tags: Champions Trophy, India Vs Pakistan

Taliban Weird Rule: अफगानिस्तान में तालिबान का ताजा फरमान… ‘महिला की आवाज सुनना हराम, खुदा की इबादत भी मन ही मन करें’

तालिबान राज में महिलाओं की स्थिति बदतर होती जा रही है। ताजा फरमान के बाद महिला अधिकारों की वकालत करने वाले कार्यकर्ता कह रहे हैं कि दुनिया के अन्य ताकतवर देशों को दखल देना चाहिए। आरोप है कि ऐसे फरमानों के जरिए तालिबान ने लैंगिक रंगभेद की व्यवस्था स्थापित की है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 02 Nov 2024 10:53:55 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 02 Nov 2024 02:09:36 PM (IST)

Taliban Bizarre Rule: अफगानिस्तान में तालिबान का ताजा फरमान… ‘महिला की आवाज सुनना हराम, खुदा की इबादत भी मन ही मन करें’
अफगानिस्तान में सदाचार को बढ़ावा देने और बुराई की रोकथाम के लिए अलग से मंत्रालय का गठन किया गया है।

HighLights

  1. महिलाओं की आवाज को बताया ‘आवारा’
  2. मतलब जिसे काबू किया जाना जरूरी है
  3. मंत्री मोहम्मद खालिद हनफी का आदेश

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के तालिबानी शासन में महिलाओं के खिलाफ एक और नियम जारी किया है। इसमें कहा गया है कि महिलाओं को नमाज भी मन ही मन पढ़ना चाहिए। किसी भी महिला द्वारा दूसरी महिला को नमाज पढ़ते हुए सुनना भी अपराध है।

यदि कोई महिला नमाज पढ़ रही है और उसके पास कोई दूसरी महिला है, तो उसे मन ही मन नमाज पढ़ना होगी, ताकि दूसरी महिला उसे सुन न सके।

तालिबान सरकार के मंत्री मोहम्मद खालिद हनफी ने यह जिम्मेदारी दी है। उनके पास सदाचार को बढ़ावा देने और बुराई की रोकथाम करने वाले मंत्रालय की जिम्मेदारी है।

naidunia_image

महिला की आवाज को ‘आवारा’ माना

  • द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हनफी का कहना है कि एक महिला की आवाज को ‘आवारा’ माना जाता है। मतलब ऐसी चीज से काबू किया जाना या ढंका जाना चाहिए और सार्वजनिक रूप से नहीं सुना जाना चाहिए
  • उनके मुताबिक, एक महिला की आवाज को दूसरी महिला द्वारा सुना जाना भी हराम है। यही कारण है कि नई व्यवस्था लागू की गई है और सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • हनफी ने कहा कि महिलाओं को अन्य महिलाओं के साथ रहते हुए भी कुरान को जोर से नहीं पढ़ना चाहिए। महिलाओं को तकबीर या अजान की अनुमति नहीं है। वे गाने नहीं गा सकती हैं या संगीत का आनंद नहीं ले सकती हैं।

naidunia_image

…तो क्या महिलाओं को सार्वजनिक रूप से बोलने नहीं दिया जाएगा

ताबिलान सरकार का यह आदेश महिलाओं की प्रार्थनाओं पर केंद्रित है, लेकिन लोगों को डर है कि ऐसे नियम अफगान महिलाओं की सार्वजनिक रूप से स्वतंत्र रूप से बोलने की क्षमता को और सीमित कर सकते हैं और उनके अधिकारों को खत्म कर सकते हैं।

विदेश में रहने वाले अफगान कार्यकर्ताओं ने तालिबान के नए आदेश की निंदा की है और इस कदम को ‘लैंगिक रंगभेद की व्यवस्था’ बताया है।

अफगानिस्तान में महिलाओं के हकों की आवाज उठाने वाली जोहल अजरा ने कहा, ‘पिछले महीने सार्वजनिक रूप से महिलाओं की आवाज दबाने की कोशिश हुई थी, लेकिन ताजा आदेश से साफ है कि तालिबान राज में महिलाओं के अधिकारों के दबाने की कोई सीमा नहीं है।

अफगानिस्तान में सत्ता में लौटने के बाद से तालिबान ने महिलाओं और लड़कियों को सार्वजनिक जीवन से मिटा दिया है। इनमें 105 से अधिक फरमान शामिल हैं, जिन्हें हिरासत, यौन शोषण, यातना और क्रूरता सहित हिंसक और मनमाने ढंग से लागू किया जाता है। यह अमानवीय और अपमानजनक है। यह महिलाओं और लड़कियों को पत्थर मारने और कोड़े मारने जैसा है। – जोहल अजरा

Dehradun Accident: कंटेनर को टक्कर मारकर पेड़ में घुसी कार, उड़ गए परखच्चे; 6 लोगों की मौके पर मौत

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार ने कंटेनर से टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई, जिसमें छह युवकों-युवतियों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 09:36:22 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 12 Nov 2024 10:55:51 AM (IST)

Dehradun Accident: कंटेनर को टक्कर मारकर पेड़ में घुसी कार, उड़ गए परखच्चे; 6 लोगों की मौके पर मौत
कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

HighLights

  1. तेज रफ्तार में इनोवा ने कंटेनर को टक्कर मारी।
  2. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी है।

एजेंसी, देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में तेज रफ्तार कार में सवार छह युवक-युवतियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इनोवा कार ने तेज रफ्तार में पीछे से कंटेनर को टक्कर मारी और फिर पेड़ में जाकर घुस गई। कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया है।

मामला कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी चौक का है। पुलिस के अनुसार देर रात को इनोवा कार तेज रफ्तार से किशननगर चौक से गुजर रही थी। इस दौरान वह पीछे से कंटेनर से टकरा गई। उसके बाद पेड़ में जाकर घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार का बोनट कंटेनर में बुरी तरह से धस गया था।

naidunia_image

छह युवक-युवत‍ियों की मौत

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार छह युवक-युवतियों में से किसी-किसी के शरीर के चिथड़े उड़ गए। मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड, कुणाल उम्र 23 वर्ष वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।

naidunia_image

एजेंसी, ऊधम सिंह नगर। जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। किच्छा में सोमवार शाम सुभान शाह (60) सड़क पार करते वक्त कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। गदरपुर में रविवार रात सौरभ उर्फ शेरू (28) बाइक से घर लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया और खेत में शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।