MP Information: पार्वो वायरस से मादा तेंदुए की और उपचारित बीज खाने से हुई थी मोरों की मौत

बुरहानपुर जिले की सीमा से लगे मेलघाट टाइगर रिजर्व और एक अन्य अभयारण्य से बाघ और तेंदुए जिले के जंगलों में आते-जाते हैं। यहां गत 16 जुलाई को एक मादा तेंदुए का शव मिला था। इसके अलावा हसनपुरा में एक बाघ का भी शव पाया गया था।

By Sandeep Paroha

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 05:34:02 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 05:36:10 PM (IST)

MP News: पार्वो वायरस से मादा तेंदुए की और उपचारित बीज खाने से हुई थी मोरों की मौत
16 जुलाई को मिला था मादा तेंदुए का शव। – प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

HighLights

  1. प्रयोगशाला से मिली विसरा जांच रिपोर्ट में हुई पुष्टि।
  2. हसनपुरा में मिले मृत बाघ की मौत प्राकृतिक निकली।
  3. इंदौर की प्रयोगशाला से तीन विसरा जांच रिपोर्टें मिली।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। नेपानगर वन परिक्षेत्र की नावरा रेंज के नयाखेड़ा के जंगल में गत 16 जुलाई को मृत मिली मादा तेंदुआ की मौत पार्वो वायरस के कारण हुई थी। इसकी पुष्टि प्रयोगशाला से मिली विसरा जांच रिपोर्ट से इसका पता चला है।

उप वन मंडलाधिकारी अजय सागर ने बताया कि गुरुवार को ही इंदौर की प्रयोगशाला से तीन विसरा जांच रिपोर्टें मिली हैं। दो अन्य जांच रिपोर्ट मृत मोरों और बाघ की है।

रिपोर्ट से पता चला है कि गत 24 फरवरी को बोदरली रेंज के रायगांव के पास हुई छह मोरों की मौत किसानों के केमिकल से उपचारित बीज खाने के कारण हुई थी। जबकि पांच अक्टूबर को नेपानगर के हसनपुरा गांव के पास जंगल में मृत अवस्था में पाए गए बाघ की मौत प्राकृतिक थी।

उसकी आयु नौ वर्ष से ज्यादा हो चुकी थी। उल्लेखनीय है कि बीते माह मृत मिला बाघ का शव चार दिन पुराना होने के कारण गल गया था।

इसके चलते पशु चिकित्सकों के पैनल को पोस्टमार्टम में मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया था। इसी तरह मृत मादा तेंदुए को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसकी विसरा जांच रिपोर्ट करीब चार माह बाद विभाग को मिली है।

दूसरे वन्यजीवों में पार्वो के लक्षण नहीं

उप वन मंडलाधिकारी अजय सागर ने जंगल के दूसरे वन्यजीवों में पार्वो वायरस के लक्षण फिलहाल नहीं देखे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गश्ती दल को भी इस तरह की जानकारी अब तक नहीं मिली है।

बावजूद इसके विभाग सतर्कता बरत रहा है और निगरानी बढ़ा दी गई थी। वन्यजीवों की निगरानी के करीब 600 कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

श्वानों के माध्यम से संक्रमित होते हैं वन्यजीव

विशेषज्ञों का कहना है कि पार्वो वायरस मूलत: श्वानों में पाया जाता है। श्वानों के शिकार, सीधे संपर्क में आने अथवा अप्रत्यक्ष रूप से दोनों के द्वारा एक ही स्थान का पानी पीने और मूत्र से वन्यजीव भी इससे संक्रमित हो जाते हैं।

पशु चिकित्सक विकास माहिले के अनुसार समय पर उपचार मिलने पर श्वान और वन्यजीवों को बचाया जा सकता है। इस वायरस से संक्रमित होने पर श्वान अथवा वन्यजीव कुछ भी खाते अथवा पीते हैं तो उन्हें तुरंत उल्टी हो जाती है। साथ ही दस्त भी लगते हैं।

उपचार नहीं मिलने पर लगातार भूख और दस्त उनकी जान ले लेता है। उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग हीरासिंह भंवर का कहना है कि कुछ समय पहले इसी वायरस से संक्रमित एक तेंदुए का पांच दिन तक उपचार कर उसे स्वस्थ किया गया था।

हरियाणा ने मध्यप्रदेश को रणजी मैच में दी पटखनी, MP के रजत पाटीदार का शतक भी नहीं आया काम

होलकर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मुकाबले में हरियाणा ने मध्य प्रदेश को हराया। हरियाणा ने 440 रनों की बढ़त के साथ तीन अंक हासिल किए, जबकि मध्य प्रदेश के केवल दो अंक हैं। हर्षल पटेल मैन ऑफ द मैच बने, जबकि रजत पाटीदार ने 159 रन बनाए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 09:48:32 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 30 Oct 2024 09:48:32 AM (IST)

हरियाणा ने मध्यप्रदेश को रणजी मैच में दी पटखनी, MP के रजत पाटीदार का शतक भी नहीं आया काम
रणजी मैच के दौरान शॉट खेलता खिलाड़ी।

HighLights

  1. हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  2. रजत ने 159 रन की शानदार पारी खेली।
  3. मध्य प्रदेश नीचे से दूसरे स्थान पर आया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। होलकर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मेजबान मध्य प्रदेश को हरियाणा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए, जबकि मध्य प्रदेश खाली हाथ रह गया।

हरियाणा की टीम ने तीन मैचों में 13 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि मध्य प्रदेश केवल दो अंकों के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर है। मेजबान टीम की पहली पारी 308 रनों पर समाप्त हुई, जबकि हरियाणा ने 440 रन बनाए थे।

मध्य प्रदेश की आक्रामक बल्लेबाजी

पहली पारी में पिछड़ने के बाद मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। टीम ने चार विकेट पर 308 रन बनाकर पारी घोषित की। हरियाणा के सामने 177 रनों का लक्ष्य था, लेकिन वे केवल 115 रनों तक ही पहुंच सके और तीन विकेट खो दिए।

हर्षल पटेल बने मैन ऑफ द मैच

हरियाणा के हरफनमौला खिलाड़ी हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए और 81 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

आक्रामक बल्लेबाजी में रजत पाटीदार का शतक

मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में आक्रामकता दिखाई। सागर सोलंकी और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रजत पाटीदार ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की भागीदारी की। रजत ने 102 गेंदों पर 159 रन बनाते हुए 13 चौके और सात छक्के लगाए।

हरियाणा ने मुकाबले में जीत हासिल कर अपने अंक तालिका में स्थिति को मजबूत किया, जबकि मध्य प्रदेश को निराशा का सामना करना पड़ा।

सरफराज खान को लगी चोट, दाहिना हाथ पकड़े नेट से निकले बाहर, क्या पर्थ टेस्ट में खेल पाएंगे?

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान चोटिल हो गए. नेट पर प्रैक्टिस के दौरान सरफराज को दाहिने हाथ की कोहनी में चोट लग गई. हालांकि उन्हें एमआरआई की जरूरत नहीं पड़ी. ‘फॉक्स क्रिकेट’ द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में मुंबई के सरफराज को नेट से बाहर निकलते समय अपना दाहिना हाथ पकड़े हुए दिखाया गया है.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) नेट से वापस आते समय वह कुछ असहज दिख रहे थे हालांकि पता चला है कि चोट गंभीर नहीं है और बल्लेबाज को एमआरआई करवाने की जरूरत नहीं पड़ी. सरफराज पर्थ में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेल सकते हैं. क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बरकरार है. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अब भी मुंबई में हैं.

IND vs SA T20: 6 गेंद पर चाहिए थे 25 रन…गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत

1 मैच में जड़े 2 तिहरे शतक… 606 रन की साझेदारी, 551 रन से मिली जीत, फिर भी नहीं टूटा महारिकॉर्ड

मिडिल ऑर्डर में बन सकती है सरफराज की जगह
अगर रोहित सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो लोकेश राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने को कहा जा सकता है. जिससे सरफराज के लिए मध्यक्रम में जगह बन जाएगी. सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना पहला टेस्ट शतक भी बनाया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सरफराज के लिए यह एक अलग तरह की चुनौती होगी.

सरफराज को ध्रुव जुरेल दे रहे टक्कर
इसके अलावा प्रतिभाशाली ध्रुव जुरेल भी एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद एकादश में जगह बनाने के दावेदार हैं. सरफराज ने फरवरी में टेस्ट पदार्पण के बाद छह मैच में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. बेंगलुरू में शतक के अलावा सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ अन्य पांच पारियों में संघर्ष करना पड़ा और वह केवल 21 रन ही बना सके. इस 27 वर्षीय को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

Tags: India vs Australia, Sarfaraz Khan

नाबालिगों के दुष्कर्म को लाइव-स्ट्रीम करने का आरोप, डिज्नी के ग्राफिक्स डिजाइनर पर अब चल रहा केस

फ्रांस के ग्राफिक्स डिजाइनर बौहेल्म बौचिबा पिक्सर और डिज्नी के लिए काम करते हैं। वह द इनक्रेडिबल्स और रैटटौइल जैसी लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्मों में योगदान दे चुके हैं। मगर, इस वक्त वह दूसरी वजह से चर्चा में हैं। उन पर नाबालिग बच्चों के यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं।

By Shashank Shekhar Bajpai

Edited By: Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 01:17:26 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 30 Oct 2024 01:32:00 PM (IST)

नाबालिगों के दुष्कर्म को लाइव-स्ट्रीम करने का आरोप, डिज्नी के ग्राफिक्स डिजाइनर पर अब चल रहा केस
साल 2009 में सौतेली बेटी के यौन शोषण का भी दोषी पाया गया था आरोपी। फोटो- सोशल मीडिया

HighLights

  1. 59 साल के ग्राफिक्स डिजाइन को 2021 में अमेरिका में किया गया गिरफ्तार।
  2. सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने के बाद फ्रांस को किया प्रत्यर्पित।
  3. यूरोपोल ने पुलिस को दी थी सूचना, जिसके बाद बौहेल्म पर हुई थी कार्रवाई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस के ग्राफिक्स डिजाइनर बौहेल्म बौचिबा ने नाबालिग लड़कियों के रेप के वीडियो को लाइव-स्ट्रीम किया था। इस मामले के सामने आने के बाद बोहेल्म के खिलाफ मुकदमा चलाया गया। बौहेल्म पर नाबालिगों के बार-बार रेप और यौन उत्पीड़न में मिलीभगत का आरोप हैं।

इसके साथ ही उन पर नाबालिगों की मानव तस्करी में शामिल होने, नाबालिगों की अश्लील तस्वीरों को रखने और नियमित रूप से बाल अश्लीलता इंटरनेट साइटों से परामर्श करने का भी आरोप लगा है। आरोप है कि 59 वर्षीय ग्राफिक्स डिजाइनर ने साल 2012 से 2021 के बीच फिलीपींस में महिलाओं को पैसे दिए।

यूरोपोल ने दी पुलिस को जानकारी

इसके बाद कैमरे के सामने नाबालिग लड़कियों का दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न करवाया, जिसे उन्होंने लाइवस्ट्रीम के जरिए देखा। इस मामले में यूरोपीय संघ की कानून प्रवर्तन सहयोग एजेंसी यूरोपोल ने पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को फिलीपींस में संदिग्ध मनी ट्रांसफर के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद बौहेल्म का नाम सामने आया और मामले की जांच शुरू की गई।

यूरोपोल ने पश्चिमी ग्राहकों द्वारा वित्तपोषित बच्चों के यौन शोषण की लाइवस्ट्रीम की गई बड़ी जांच के दौरान संदिग्ध मनी ट्रांसफर पर ध्यान दिया। यह अक्सर दक्षिणी गोलार्ध के देशों में होता है। पूछताछ के दौरान बौहेल्म ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह वेबकैम द्वारा फिल्माए गए और फिलीपीनी महिलाओं से संबंधित सेक्स शो देखता था।

ग्राफिक्स्स डिजाइन ने स्वीकारे आरोप

इसके अलावा ग्राफिक्स्स डिजाइनर ने यह भी स्वीकार किया वह बाल अश्लीलता साइट्स यानी चाइल्ड पोर्नोग्राफिक्स साइट्स को भी देखता था। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि वह वयस्कों के लिए बनाई गई साइट्स पर महिलाओं से मिला था।

इसके बाद उसने निजी प्लेटफॉर्म पर महिलाओं से बातचीत की। वहां वह 5 से 10 साल की उम्र के बच्चों परयौन हिंसा करने के लिए पैसे देने की पेशकश करता था। बच्चों का डिजिटल रेप किया जाता था, कभी-कभी उन्हें यौन उत्पीड़न के दृश्य भी दिखाए जाते थे।

साल 2021 में हुआ था गिरफ्तार

आरोपी ने 24 महिलाओं के साथ संबंध बनाने की बात स्वीकार की। उसने 200 सत्रों के लिए करीब 10,000 यूरो का पेमेंट किया था। यानी हर शो के लिए उसने 50 से 100 यूरो दिए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी को साल 2009 में अपनी सौतेली बेटी के यौन शोषण का भी दोषी पाया गया था।

ग्राफिक्स्स डिजाइनर को 4 अक्टूबर 2021 को सैन फ्रांसिस्को के हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था। उस वक्त वह अमेरिका में रह रहा था। बाद में उसे फ्रांस को प्रत्यर्पित कर दिया गया।

IRCTC Tour Package deal: कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, तिरुपति घूमने का मौका… आईआरसीटीसी ने निकाला खास पैकेज, मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए भी मौका

महाराष्ट्र से दक्षिण भारत की यात्रा की चाह रखने वालों के लिए बड़ा मौका है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसके लिए खास पैकेज की घोषणा की है। यात्री एकमुश्त राशि का भुगतान तक रेल यात्रा के साथ ही भोजन और ठहरने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 08:40:00 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 12 Nov 2024 08:40:00 AM (IST)

IRCTC Tour Package: कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, तिरुपति घूमने का मौका... आईआरसीटीसी ने निकाला खास पैकेज, मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए भी मौका
सीएसएमटी (मुंबई) से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होगी और 28 नवंबर को यही यात्रा खत्म होगी। (फोटो- आईआरसीटीसी)

HighLights

  1. महाराष्ट्र से होगी विशेष टूर पैकेज की शुरुआत
  2. 21 नवं. को रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
  3. 7 रात – 8 दिन में प्रमुख तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन

एजेंसी, नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में दक्षिण भारत में घूमने का अच्छा मौका होता है। उत्तर भारत में इस दौरान मौसम खराब होता है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग दक्षिण भारत का रुख करते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने खास पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के जरिए लोग बहुत कम खर्च में कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै और तिरुपति की यात्री कर सकते हैं। टूर की शुरुआत महाराष्ट्र से हो रही है और पड़ोसी राज्य होने के कारण मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए भी यह एक शानदार मौका है।

IRCTC Tour Package deal: All You Have to Know

  • इस टूर की शुरुआत महाराष्ट्र से होगी। यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए करवाई जाएगी। टूर की अवधि 7 रात और 8 दिन की है। पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत 21 नवंबर 2024 को शुरू होगी।
  • आईआरसीटीसी ने इस खास टूर को ‘श्री रामेश्वरम-तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा’ नाम दिया है, जिसके तहत कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, तिरुपति के साथ ही आसपास के स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
  • टूर पैकेज का हिस्सा बनने वाले यात्रियों को सीएसएमटी (मुंबई), ठाणे, कल्याण, कर्जत, लोनावाला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर और कलबुर्गी जैसे महाराष्ट्र के स्टेशन से यात्रा शुरू करने और खत्म करने की सुविधा होगी।

naidunia_image

IRCTC Tour Worth : Per Individual

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज के लिए तीन श्रेणियां रखी हैं। पहली स्वीपर क्लास है, जिसे इकोनॉमी नाम दिया गया है। यहां प्रति व्यक्ति 14,880 रुपए का खर्च जाएगी।

वहीं, दूसरी श्रेणी थर्ड एसी की है जिसे कंफर्ट (3AC) नाम दिया गया है। इसके तहत यात्रा करने के लिए एक सदस्य के 26,630 रुपए का भुगतान करना होगा।

तीसरी श्रेणी सेकंड एसी की है, जिसके लिए 33,880 रुपए का शुल्क तय किया गया है। इस श्रेणी को कंफर्ट (2AC) नाम दिया गया है।

इस राशि का भुगतान एकमुश्त करना होगा। इसमें यात्रा वहन के साथ ही खाना पीना और ठहरने की व्यवस्था शामिल है।

बता दें, भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% छूट प्रदान कर रहा है। उपरोक्त कीमत में रियायत शामिल है।

naidunia_image

किन-किन स्थानों के होंगे दर्शन

  • कन्याकुमारी: विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर
  • रामेश्वरम: श्री रामनाथ स्वामी मंदिर आणि धनुषकोडी
  • मदुरै: मीनाक्षी मंदिर
  • तिरुपति: भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर आणि देवी पद्मावती मंदिर

आईआरसीटीसी ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने साथ मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड और कोविड-19 अंतिम खुराक प्रमाण पत्र ले जाएं।

यात्रा का कार्यक्रम भी जारी किया है, हालांकि परिस्थिति के अनुसार इसमें बदलाव हो सकता है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का परिचालन न्यूनतम संख्या में यात्रियों द्वारा बुक किये जाने पर निर्भर है।

pankaj tripathi battle story actor cried when he returned to the Patna resort he used to work at | पटना के एक होटल में काम करते थे पंकज त्रिपाठी: बोले- कभी पीछे के दरवाजे से घुसता था, अब मेन गेट पर शानदार स्वागत होता है

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

पंकज त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। फिल्मों में आने से पहले वह पटना में एक होटल में काम करते थे। उनका कहना है कि एक्टिंग से उनका प्यार तब और भी ज्यादा बढ़ा, जब उन्होंने ‘अंधा कानून’ फिल्म देखी थी। एक्टर ने यह भी बताया कि काफी संघर्ष के बाद उन्हें मौके मिले। हालांकि, उस दौरान उन्हें कभी भी फुटपाथ पर सोना या भूखा नहीं रहना पड़ा।

द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने अपने होटल के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, ‘जिंदगी में कुछ भी बड़ा या छोटा काम नहीं होता है। ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे लेते हैं। फिल्मों में आने से पहले मैं पटना के एक होटल में काम करता था। वहां के स्टाफ से मेरे आज भी बहुत अच्छे संबंध हैं। वे सभी मेरे संपर्क में हैं। जब भी मैं वहां जाता हूं, तो लोग मुझसे कहते हैं कि हमने साथ में काम किया था।’

पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘जिस होटल में काम किया करता था। वहां स्टाफ पीछे के दरवाजे से एंट्री लेते थे, तो मैं भी वहीं से जाता था। लेकिन आज उसी होटल के मेन गेट से एंट्री मिली और मेरा स्वागत करने के लिए जर्नल मैनेजर वहां खड़ा था। उस पल ने मुझे भावुक कर दिया। तो ये सभी यादें एकदम से आपकी नजरों के सामने आ जाती हैं और मुझे यकीन दिलाती हैं कि जीवन में कुछ भी होना संभव है। मेहनत और ईमानदारी से आप अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं।’

इसके अलावा पंकज त्रिपाठी ने अपने संघर्षों के बारे में पीटीआई से बात करते हुए कहा था, ‘मैं रात में होटल के किचन में काम करता था और सुबह थिएटर करता था। रात की शिफ्ट खत्म होने के बाद मैं पांच घंटे सोता, फिर 2 से 7 बजे तक थिएटर करता और फिर 11 बजे से सुबह 7 बजे तक होटल का काम करता। मैंने ये दो साल तक किया।

बता दें, पंकज त्रिपाठी शुरुआती दौर में कई छोटे रोल किए। लेकिन उनके करियर में एक बड़ा बदलाव फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से आया, जिसके बाद हर जगह उनकी तारीफ होनी लगी। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी देखा गया, जिसमें उनका काम सभी को पसंद आया था

खबरें और भी हैं…
Gold Fee Immediately: सोने के दाम में मामूली कमी, 5 नवंबर को 718 रुपये सस्ता हुआ सिल्वर , पढ़ें अपने शहर के भाव

Costs For Gold And Silver Immediately: अगर, आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको आज सोना 46 रुपए सस्ता मिलेगा। 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 446 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत में आज 718 रुपए कम हो गई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 04:06:26 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 05 Nov 2024 04:25:44 PM (IST)

सोने के भाव में कमी से खरीददारी का मौका।

HighLights

  1. 5 नवंबर को सोने की कीमत में मामूली कमी आई है।
  2. 4 नवंबर के रेट से 46 रुपये सस्ता मिलेगा सोना।
  3. चांदी का भाव 718 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

डेस्क, इंदौर। सोने में इनवेस्ट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह रिस्क फ्री रिटर्न की गारंटी देता है। भारत में त्योहार के सीजन में सोने की खरीददारी बढ़ने से कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में आपके लिए सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 5 नवंबर को सोने के दाम में कमी आई है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 460 रुपये की कमी आई है।

5 नवंबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 446 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 4 नवंबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 46 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी का भाव 93 हजार 764 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 4 नवंबर से 93 हजार 161 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत में आज 718 रुपए कम हो गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 4 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 78446 रुपये थी। 5 नवंबर अक्टूबर को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 78518 रुपये हो गई है। 4 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 94482 रुपये थी। 5 नवंबर अक्टूबर को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 93764 रुपये हो गई है।

24 अक्टूबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 78132 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71857 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 58835 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 45891 रुपये हो गई है।

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

डिजिटल अरेस्ट के आरोपितों के तार दिल्ली-मुंबई से जुड़े, पुलिस कर रही जांच

डिजिटल अरेस्ट की बढ़त घटनाओं के देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने कमर कस ली है। आरोपितों के तार दिल्ली-मुंबई से जुड़े होने की संभावना ज्याद है, इसलिए पुलिस इसकी जांच कर रही है।

By prashant vyas

Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 12:58:04 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 12:58:04 PM (IST)

HighLights

  1. काल डिटेल, लोकेशन, बैंक खातों की जानकारी खंगाली जा रही है
  2. पुलिस तमाम पहुलओं पर जांच कर कार्रवाई के लिए आगे बढ़ेगी।
  3. एक टेलीकाम इंजीनियर से साइबर ठगी प्रयास कर रहे थे बदमाश।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के एक टेलीकाम इंजीनियर से साइबर ठगी के प्रयास में उसे छह घंटे तक डिजीटल अरेस्ट करने वाले आरोपितों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। साइबर क्राइम पुलिस ने पाया है कि ठगों के तार दिल्ली-मुंबई से जुड़े हैं, जिसके बाद पुलिस उनकी काल डिटेल, लोकेशन और बैंक खातों से संबंधित जानकारी खंगालने में जुटी है।

साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार तकनीकी साक्ष्य आरोपितों की लोकेशन दिल्ली और मुंबई दो शहरों के आसपास की लोकेशन की ओर इंगित कर रहे हैं। पुलिस तमाम पहुलओं पर जांच कर कार्रवाई के लिए आगे बढ़ेगी।

बता दें बुधवार को बजरिया इलाके में एक टेलीकाम इंजीनियर से साढ़े तीन लाख रूपये की साइबर ठगी का बदमाशों ने प्रयास किया था। इसके लिए इंजीनियर को छह घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया गया था। बाद में पुलिस की सहायता से उसे ठगी से बचाया गया।

CSK ने धोनी MI ने रोहित को किया रिटेन, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रिषभ पंत पर रहेगी टीमों की नजर

रिषभ पंत 2025 IPL मेगा ऑक्शन में प्रमुख नाम होंगे, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। DC ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है और पंत को वापस खरीदने का प्रयास करेगी। पंत की कप्तानी के साथ 44 मैचों में 24 जीत का रिकॉर्ड है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 31 Oct 2024 05:09:22 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 01 Nov 2024 08:58:49 AM (IST)

CSK ने धोनी MI ने रोहित को किया रिटेन, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रिषभ पंत पर रहेगी टीमों की नजर
पंत ने 2021 से 2024 तक 44 मैचों में DC की कप्तानी की।

HighLights

  1. रिषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने नहीं किया रिटेन, टीमें लगाएंगी बोली
  2. DC ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव समेत 4 प्लेयर्स को किया रिटेन
  3. DC के पास दो RTM कार्ड हैं, पंत को वापस खरीदने की योजना

स्पोर्ट्स डेस्क, नईदुनिया। IPL 2025 रिटेंशन की लिस्ट सभी टीमों ने BCCI को सौंप दी है। महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन भी खेलते नजर आएंगे। CSK ने धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है। मुंबई इंडियंस ने भी रोहित शर्मा को टीम में बरकरार रखा है।

वहीं दिल्ली ने कप्तान पंत और लखनऊ सुपर जाइंट्स ने कप्तान राहुल को रिटेन नहीं किया। दोनों ही खिलाड़ी मेगा आक्शन में हिस्सा लेंगे। श्रेयस अय्यर को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। अब स्टार खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे। गुजरात टाइटन्स से शमी और डेविड मिलर का रिश्ता टूट गया है।

मेगा ऑक्शन में रिषभ पंत

रिषभ पंत 2025 IPL मेगा ऑक्शन में एक प्रमुख नाम होंगे क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक DC के मालिकों और पंत के बीच चर्चा कई महीनों तक चली लेकिन समझौता नहीं हो सका। DC ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिनमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स, और अनकैप्ड भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल हैं।

naidunia_image

अभी दिल्ली कैपिटल्स के पास पंत को खरीदने का मौका

DC के पास ऑक्शन में दो राइट टू मैच (RTM) कार्ड होंगे और वे पंत को वापस खरीदने का प्रयास करेंगे। पंत 2016 से फ्रैंचाइज़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और 2022 में कप्तानी संभाली। यदि वे उन्हें वापस नहीं खरीद पाते, तो उन्हें एक नए कप्तान की नियुक्ति करनी होगी। तीन कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रिटेंशन के साथ, DC के ऑक्शन पर्स में कम से कम 47 करोड़ रुपये की कमी होगी, जिससे उनके पास 73 करोड़ रुपये रहेंगे।

कप्तानी को लेकर आंतरिक असहमति

अक्षर 2019 से DC के साथ हैं, कुलदीप 2022 में जुड़े, और पोरेल 2023 में। पंत की रिटेंशन की उम्मीद थी, लेकिन उनकी कप्तानी को लेकर आंतरिक असहमति के कारण बात नहीं बन सकी। GMR ग्रुप के किरण ग्रांधी और JSW स्पोर्ट्स के पार्थ जिंदल ने पंत से मुलाकात की, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका।

दिल्ली की कप्तानी के रूप में पंत का रिकॉर्ड

पंत 2021 में IPL के पांचवें सबसे युवा कप्तान बने और 2021 से 2024 के बीच DC को 44 मैचों में नेतृत्व किया, जिसमें 24 जीत और 19 हार शामिल हैं। उन्होंने कप्तान के रूप में 1205 रन बनाए, जिसकी औसत 35.44 और स्ट्राइक रेट 143.96 है। आगामी ऑक्शन पंत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा।

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के ‘डर्टी’ गेम पर ICC का चला डंडा, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार करने के बाद से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पीसीबी को भारत को अपने यहां बुलाने को हर हथकंडे अपना रहा है. इसी बीच आईसीसी ने भी पीसीबी को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने फैसला सुनाया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नहीं घुमाया जा सकता. इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी पीआके (PoK) में घुमाएगा. इसपर भारत ने आपत्ति जताई थी.

पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy)  को देशभर में घुमाने संबंधी ऐलान गुरुवार को किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा था, ‘पाकिस्तान, तैयार हो जाओ. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी देशभर में घुमाई जाएगी. इसकी शुरुआत 16 नवंबर को इस्लामाबाद से होगी. बाद में यह ट्रॉफी स्कार्दु, हुंजा और मुजफ्फराबाद भी ले जाई जाएगी.’ मुजफ्फराबाद पीओके का हिस्सा है. भारत के इन इलाकों पर पाकिस्तान ने जबरन कब्जा कर रखा है.

Good 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास

IND vs SA T20: 6 गेंद पर चाहिए थे 25 रन…गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत

भारत को उकसाना चाहता है पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस बयान में जिन शहरों का जिक्र है, वे पीओके का हिस्सा हैं. साफ है कि इन शहरों का जिक्र खास मकसद से किया गया था. पाकिस्तान इस बहाने भारत को उकसाना चाहता है. लेकिन उसके इस ‘डर्टी’ गेम को आईसीसी ने पहले ही भांप लिया और उसपर अपना फैसला सुनाया.

आईसीसी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होना है. भारत ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है. भारत का कहना है कि वह अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना पसंद करेगा. पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए तैयार नहीं है. अभी इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान तक नहीं हुआ है. आईसीसी के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल के ऐलान के बगैर ट्रॉफी को घुमाया जा रहा है.

Tags: BCCI Cricket, Champions Trophy, ICC Cricket Information, PCB Chairman