Iran vs Israel Warfare Information: तेहरान पर हवाई हमले करने के बाद इजरायल बोला- ‘ऑपरेशन पूरा’, अब ईरान ने खाई बदला लेने की कसम – Iran vs Israel Warfare Information: After air strikes on Tehran, Israel mentioned
बीती 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइलों से हमला किया था। इसके बाद से आशंका जताई जा रही थी कि बेंजामिन नेतन्याहू की सेना भी पलटवार करेगी। इजरायल सेना के इस कदम को 1 अक्टूबर के हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 26 Oct 2024 07:31:10 AM (IST)
Up to date Date: Sat, 26 Oct 2024 03:01:05 PM (IST)

HighLights
- ईरान की राजधानी तेहरान और करज में जोरदार धमाके सुने गए
- हमला करने से पहले इजरायल ने व्हाइट हाउस को सूचित किया था
- ईराक और सीरिया में भी छोड़ी मिसाइल, खाड़ी में फिर तनाव
एजेंसी, तेहरान (Israel Iran conflict Information)। इजरायल ने एक बार फिर ईरान पर हमला बोला है। इजरायल की सेना IDF ने कहा है कि उन्होंने शनिवार सुबह ईरान के चुनिंदा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागी। कुछ घंटों बाद इजरायल की सेना ने खुलासा किया कि उनका ऑपरेशन पूरा हो गया है। वहीं ईरान ने बदला लेने की कमस खाई है।
इससे पहले शनिवार सुबह आईडीएफ ने कहा कि उसके यह हमले जारी रहेंगे। ईरान की राजधानी तेहरान में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दिए। इजरायल की सेना के लगातार हमले कुछ घंटों तक जारी रहे। इनका जवाब देने के लिए ईरान के लड़ाकू विमानों ने भी उड़ान भरी है। हालांकि यह साफ नहीं है कि इन लड़ाकू विमानों ने कहां के लिए उड़ान भरी है।
Israel assaults Iran stay: इजरायल ने हमले से पहले अमेरिका को सूचना दी
- इजरायल ने हमला करने से पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दे दी थी। व्हाइट हाउस भी हालात पर नजर रखे हुए है। इस बीच, ईरान ने अपने यहां विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
- इजरायल का यह ईरान पर सीधा हमला है। इससे पहले 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर हमला बोला था। इसके बाद से आशंका थी कि इजरालय भी पलटवार कर सकता है।
- ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास के इलाकों में शनिवार तड़के विस्फोटों की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
.jpg)
इजरायल पर भी हमले के लिए तैयार ईरान
इस बीच, ईरानी एजेंसी तस्नीम ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ईरान भी इजरायली आक्रामकता का जवाब देने के लिए तैयार था। अब ईरान के अधिकारियों का कहना है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इजरायल को भी जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
ऐसे हुई ईरान और इजरायल के बीच मौजूदा जंग की शुरुआत
करीब एक साल पहले आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला बोला था। इसके जवाब में इजरायल फिलिस्तीन में कई हमले किए, जिनमें सैकड़ों लोग मारे गए।
🚨🇮🇱#BREAKING | UPDATE SECOND WAVE OF ATTACKS ON 🇮🇷IRAN HAS STARTED ⚠️pic.twitter.com/IPXz8spvRN
— Todd Paron🇺🇸🇬🇷🎧👽 (@tparon) October 26, 2024
हमास की टांगें तोड़ने के बाद इजरायल ने ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला पर निशाना साधा। ईरान में हिजबुल्ला के टॉप लीडर को निशाना बनाया। इस तरह इजरायल और ईरान आमने-सामने आए।
जवाब में ईरान ने इस महीने के शुरू में तेल अवीव और इजरायली एयरबेस पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की। इसके बाद से आशंका बनी हुई है कि दोनों देशों की बीच युद्ध छिड़ सकता है।
Sach ke Sathi Seniors: झारखंड के रांची-धनबाद और महाराष्ट्र के ठाणे के लोगों को दिया फैक्ट चेकिंग का प्रशिक्षण
जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग, विश्वास न्यूज ने ‘सच के साथी-सीनियर्स’ अभियान के तहत रांची और धनबाद और महाराष्ट्र के ठाणे में सीनियर सिटिजन्स को मीडिया साक्षरता और फैक्ट चेकिंग पर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान डिजिटल फ्रॉड, डीपफेक वीडियो की पहचान, और फर्जी खबरों से बचने के उपायों पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। अभियान का उद्देश्य नागरिकों को भ्रामक सूचनाओं से बचने के लिए जागरूक करना है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Solar, 10 Nov 2024 07:13:28 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 10 Nov 2024 07:13:28 PM (IST)

HighLights
- 15 राज्यों में फैक्ट चेकिंग पर आधारित प्रशिक्षण चल रहा है।
- सीनियर सिटिजन्स को सिखाए गए डिजिटल सुरक्षा के तरीके
- डीपफेक वीडियो और डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपाय बताए
नई दिल्ली। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज ने 10 नवंबर को ‘सच के साथी- सीनियर्स’ अभियान के तहत झारखंड के रांची व धनबाद और महाराष्ट्र के ठाणे के लोगों को फैक्ट चेकिंग का प्रशिक्षण दिया। इनमें से रांची व धनबाद के लिए सेमिनार आयोजित किया गया, जबकि धनबाद के लिए वेबिनार का भी आयोजन किया गया।
इसके अलावा ठाणे के लोगों को भी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। खास तौर से सीनियर सिटिजंस के लिए आयोजित मीडिया साक्षरता कार्यक्रम में एक्सपर्ट ने वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के तरीकों के साथ ही डीपफेक वीडियो को पहचानने के तरीके भी बताए।
रांची में सेमिनार का आयोजन
रांची के रॉयलसन होटल में आयोजित कार्यशाला में डिप्टी एडिटर एवं फैक्ट चेकर पल्लवी मिश्रा ने वहां मौजूद लोगों को डीपफेक वीडियो के प्रति सचेत करते हुए कहा कि कुछ एआई टूल्स जैसे ट्रू मीडिया या हाइव मॉडरेशन की मदद से इनकी जांच की जा सकती है।

साथ ही उन्होंने फैक्ट चेकिंग की बुनियादी जानकारी दी। इस दौरान सीनियर एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट) मयंक शुक्ला ने डिजिटल अरेस्ट से बचने की सलाह देते हुए कहा कि लोगों को सतर्क रहना होगा। कोई सरकारी एजेंसी इस तरह से ऑनलाइन जांच नहीं करती है।
धनबाद में भी दिया प्रशिक्षण
धनबाद क्लब में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएट एडिटर एवं फैक्ट चेकर आशीष महर्षि ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डिजिटल फ्रॉड के बारे में लोगों को सचेत करते हुए कहा कि फ्री का लालच देकर साइबर अपराधी फिशिंग लिंक भेजते हैं। इन पर क्लिक करने से यूजर का डेटा चोरी हो जाता है और ठग इसका दुरुपयोग कर लेते हैं। इस तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

कार्यक्रम में चीफ सब एडिटर एवं फैक्ट चेकर प्रज्ञा शुक्ला ने एआई के फायदे और नुकसान बताते हुए डीपफेक वीडियो को पहचानने के तरीके बताए। उन्होंने फैक्ट चेकिंग टूल्स गूगल ओपन सर्च, गूगल लेंस और इनविड की भी जानकारी दी। गूगल लेंस की मदद से किसी भी संदिग्ध तस्वीर की जांच आसानी से की जा सकता है।
धनबाद के लिए वेबिनार का भी आयोजन
धनबाद के लोगों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सीनियर एडिटर उर्वशी कपूर ने कहा कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड का पता चलने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर शिकायत करें। इसके अलावा नजदीकी साइबर सेल में भी शिकायत की जा सकती है।

वेबिनार में डिप्टी एडिटर देविका मेहता ने झारखंड में होने वाले चुनाव को देखते हुए लोगों को फर्जी व भ्रामक पोस्ट से सतर्क रहने की सलाह देते हुए उन्हें ‘स्योर’ प्रणाली अपनाने को कहा। इसके तहत पहले किसी भी मैसेज को ध्यान से देखें, उसको चेक करें और फिर उसकी सत्यता सामने आने के बाद ही उस पर अपनी प्रतिक्रिया दें। कार्यक्रम के अंत में ‘मैं हूं धनबाद’ एनजीओ की संस्थापक पूजा रत्नाकर ने वेबिनार की सराहना की।
ठाणे के लोगों को भी दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण
विश्वास न्यूज की तरफ से महाराष्ट्र के ठाणे के लोगों के लिए भी वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें डिप्टी एडिटर देविका मेहता ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को सच, राय और अफवाह में अंतर करना बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग लिंक्स, बैंकिंग फ्रॉड जैसे वित्तीय अपराधों से बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है। कभी भी साइबर क्राइम विभाग, पुलिस, ईडी या सीबीआई इस तरह से ऑनलाइन जांच नहीं करता है। साथ ही उन्होंने लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित किया।
15 राज्यों में कार्यक्रम
11 नवंबर को बोकारो के लोगों के लिए वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। झारखंड और महाराष्ट्र से पहले यह कार्यक्रम महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी आयोजित किया जा चुका है।
विश्वास न्यूज अपने मीडिया लिटरेसी अभियान के तहत 15 राज्यों के 50 शहरों में वरिष्ठ और अन्य नागरिकों को फर्जी व भ्रामक पोस्ट को पहचानने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दे रही है। गूगल न्यूज इनीशिएटिव की पहल पर MICA के सहयोग से विश्वास न्यूज के इस अभियान का उद्देश्य समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए तैयार करने के साथ उन्हें फैक्ट चेक की बुनियादी जानकारी से रूबरू कराना है।
‘सच के साथी-सीनियर्स’ अभियान के बारे में
‘सच के साथी-सीनियर्स’ विश्वास न्यूज का जागरूकता के लिए प्रशिक्षण और मीडिया साक्षरता अभियान है। विश्वास न्यूज जागरण समूह की फैक्ट चेकिंग टीम है, जो अब तक करीब छह करोड़ से अधिक नागरिकों को जागरूकता अभियान से जोड़ चुकी है। विश्वास न्यूज टीम इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) और गूगल न्यूज इनीशिएटिव के साथ फैक्ट चेकिंग और मीडिया लिटरेसी पर 2018 से काम कर रही है।
Shilpa-shetty-raj-kundra-nimrat kaur go to gurudwara on guru nanak jayanti 2024 | गुरु नानक जयंती 2024: गुरुद्वारे में लोगों की सेवा करती नजर आईं शिल्पा शेट्टी और निमरत कौर, राज कुंद्रा भी हुए शामिल
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जी की जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर देशभर में गुरु पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड के कई सितारे भी इस दिन गुरुद्वारे पहुंचकर अरदास लगाते हैं और मत्था टेकते हैं। इसी कड़ी में शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ गुरुद्वारे पहुंचीं। वहीं, निमरत कौर भी गुरुद्वारे में मत्था टेकते हुए नजर आईं।
दरअसल, आज श्री गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और निमरत कौर मुंबई के गुरुद्वारा धन पोठोहार नगर में लोगों की सेवा करती नजर आईं।

शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा संग बाबा की अरदास लगाने गुरुद्वारे पहुंचीं।

शिल्पा शेट्टी ने लोगों में प्रसाद बांटा।

सादगी भरे अंदाज में गुरुद्वारा पहुंचीं निमरत कौर।

लोगों की सेवा करती नजर आईं निमरत कौर।
टैक्स फ्री सरकारी बॉन्ड में निवेश करने से भर जाएगी तिजोरी, बस इन बातों का रखें ध्यान
अगर, आप शेयर बाजार में सुरक्षित निवेश के विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो टैक्स-फ्री बॉड्स एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इनमें निवेश करने पर आपको मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं देना होगा और ये सुरक्षित निवेश विकल्प हैं। इसके अलावा गोल्ड ईटीएफ भी एक आकर्षक विकल्प है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 02 Nov 2024 02:11:49 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 02 Nov 2024 02:11:49 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, इंदौर। आजकल निवेश को लेकर लोग बहुत परेशान रहते हैं, लेकिन कई विकल्प मौजूद हैं। इनका उपोयग कर शानदार रिटर्न का लाभ मिल सकता है। अभी टैक्स-फ्री बॉड्स खासकर आकर्षक बन गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ब्याज दरें घटाने की उम्मीदों के चलते बॉड्स की लोकप्रियता बढ़ गई है।
निवेशक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इन टैक्स-फ्री बॉड्स में निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में कुछ टैक्स-फ्री बॉड्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इनका यील्ड भी आकर्षक है। ये बॉड्स सुरक्षित हैं और नियमित आय का शानदार सोर्स हैं। यह बॉन्ड उन निवेशकों को फायदा पहुंचायेगा, जो ज्यादा टैक्स स्लैब (Tax Slab) का हिस्सा हैं।
ये कंपनियां बॉन्ड्स में निवेश के लिए बेहतर
बाजार में कुल 14 सरकारी कंपनियों, जैसे NHAI, IRFC, और PFC, ने टैक्स-फ्री बॉड्स जारी किए हैं। ये बॉड्स 2012 से 2016 के बीच आए हैं। इन्हें 10, 15, और 20 साल के लिए जारी किया है। इन बॉड्स की ट्रेडिंग मुख्य स्टॉक एक्सचेंज पर होती है। खास बात यह है कि इन पर मिलने वाला ब्याज हर साल मिलता है और लगभग सभी को ‘AAA’ रेटिंग प्राप्त है।
बॉन्ड एक सिक्योर निवेश
टैक्स-फ्री बॉन्ड निवेशकों के लिए अच्छा है, क्यों कि इससे होने वाली इनकम पर सरकार की तरफ से कोई टैक्स नहीं लगाया जाता है। इनको सरकारी कंपनियां जा करती हैं, इसलिए इसमें किसी भी तरह का रिस्क नहीं होता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं। यह आपकी सेविंग को सिक्योर करता है। उसके साथ आप एक रेगुलर इनकम को जनरेट कर पाते हैं।
सरकारी कंपनी के टैक्स-फ्री बॉड्स में निवेश करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए…
- क्रेडिट रेटिंग: बॉड्स की रेटिंग चेक करें, ‘AAA’ रेटिंग बेहतर होती है।
- ब्याज दर: विभिन्न बॉड्स की ब्याज दरों की तुलना करें।
- निवेश की अवधि: 10, 15, या 20 साल की अवधि के अनुसार योजना बनाएं।
- तरलता: बाजार में बॉड्स की ट्रेडिंग की स्थिति जानें।
- कंपनी की प्रतिष्ठा: सरकारी कंपनी की वित्तीय स्थिति और प्रतिष्ठा पर गौर करें।
- निवेश का लक्ष्य: अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार बॉड्स का चयन करें।
जबलपुर के वेटरनरी कालेज मैदान में 15 से 18 नवंबर के बीच प्रथम महाकोशल विज्ञान मेले का शुभारंभ
मध्य प्रेदश के जबलनुर में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा स्थापित किए नए–नए कीर्तिमान को 100 से ज्यादा स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों को इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसरो, ब्रहमोस, डीआरडीओ जैसी बड़ी संस्थाएं अपना स्टाल लगा रही हैं।
By Alok Banerjee
Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 12:50:28 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 15 Nov 2024 12:50:28 PM (IST)
HighLights
- पारंपरिक लोक नृत्य गुदुम्ब, शैला, करमा, रीना की प्रस्तुतियां।
- नए–नए कीर्तिमान को 100 से ज्यादा स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी।
- नई खोजों, तकनीकों और इनोवेशंस से परिचित कराना उद्देश्य।
नईदुनिया, जबलपुर(CM Dr. Mohan Yadav In Jabalpur)। जन-जन में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए मध्य प्रदेश में 15 से 18 नवंबर के बीच प्रथम महाकोशल विज्ञान मेला स्थानीय वेटरनरी कालेज मैदान में आयोजित किया गया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में विज्ञान मेला का शुभारंभ
मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में विज्ञान मेले का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा शिवकुमार शर्मा, महापौर जगत बहादुर सिंह रहे।

गौरव दिवस समारोह में प्रधानमंत्री वर्चुअली शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिरसा मुंडा की जयंती पर शहडोल में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।
लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह शामिल
- राजा शंकरशाह कुवर रघुनाथशाह संग्रहालय में मंत्री राकेश सिंह शामिल।
- शहर के आधारताल तिराहे पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण।
- पहली पातशाही श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश गुरूपर्व के कार्यक्रम में ।
- वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में महाकौशल विज्ञान परिषद आयोजित कर रहा है।
- प्रथम महाकौशल विज्ञान मेला एवं आरोग्य एक्सपो के उद्घाटन समारोह में।
राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया
जबलपुर में मालगोदाम चौराहा स्थित राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय देखने पहुंच रहे लोग। छिंदवाड़ा के बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का वर्चुअली लोकापर्ण कर राष्ट्र को समर्पित किया।
पारंपरिक लोक नृत्य गुदुम्ब, शैला, करमा व रीना की प्रस्तुतियां
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, जनजाति कार्य मंत्री डा कुंवर विजय शाह सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग शामिल।
प्रस्तुतियों के साथ समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी
समारोह में लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य गुदुम्ब, शैला, करमा, रीना की प्रस्तुतियों के साथ समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी।
उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में होने वाली नई खोजों, तकनीकों और इनोवेशंस से परिचित कराना
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मप्रसीएसटी के महानिदेशक डा अनिल कोठारी, महाकोशल विज्ञान परिषद के अध्यक्ष डा एसपी गौतम और ट्रिपल आइटीडीएम के निदेशक डा भारतेंदु कुमार सिंह आयोजन समिति से मौजूद रहेंगे। इस मेले को आयोजित करने का उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में होने वाली नई खोजों, तकनीकों और इनोवेशंस से परिचित कराना है।
Ayushman Card: अगर आपके पास भी नहीं है आयुष्मान कार्ड, तो तुरंत पहुंचे यहां.., फटाफट बन जाएगा कार्ड
5. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुर्वेदिक अस्पताल
6. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा
7. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरगांव
8. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोवा
9. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाभांडी
10. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंगोराभाटा
11. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव
12. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचना
13. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोगांव
14. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हीरापुर
15. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशीराम नगर
16. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनपुरी
17. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मठपुरेना
18. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवपुरी
19. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजातालाब
20. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियाकला
21. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर
22. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमाशिवनी
23. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीयू नगर
24. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला
आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया:
– आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट या ऐप से आवेदन किया जा सकता है।
– वेबसाइट पर “Eligibility Examine” विकल्प से यह सुनिश्चित करें कि आप योजना के लिए पात्र हैं।
– अगर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, तो नजदीकी यूपीएचसी या सरकारी अस्पताल पर जाकर कार्ड के लिए आवेदन करें।
– 19 वर्ष तक के छात्रों का कार्ड भी स्वास्थ्य केंद्र पर बनवाया जा सकता है, यदि उनका कार्ड नहीं बना है।
– आवेदन में आधार कार्ड, परिवार के मुखिया का नाम और अन्य व्यक्तिगत जानकारी की आवश्यकता हो सकती है।
– अगर मोबाइल ऐप से कार्ड नहीं बन पा रहा है, तो ऑपरेटर आईडी या बेनिफिशियरी आईडी से भी कार्ड बनवाया जा सकता है।
– आवेदन के बाद, कुछ समय में आयुष्मान कार्ड जारी हो जाएगा, जिससे आप सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
– किसी समस्या या असमंजस की स्थिति में, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से मदद ली जा सकती है।
आयुष्मान भारत योजना के लाभ
आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर, सरकारी और चयनित निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज, और गरीब व वंचित वर्ग के लिए सार्वभौमिक कवरेज प्रदान किया जाता है। यह योजना पहले से मौजूद बीमारियों का इलाज भी कवर करती है और 1350 से अधिक गंभीर बीमारियों का इलाज उपलब्ध कराती है। इसके अलावा, इलाज की प्रक्रिया सरल और त्वरित होती है, जो आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।
Ishan Kishan Father: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता JDU में होंगे शामिल… जानिए कौन हैं प्रणव पांडे
ईशान किशन के परिवार को अब तक कोई राजनीतिक संबंध नहीं रहा है। उनके पिता बिल्डर हैं और पटना में रहकर काम करते हैं। परिवार में एक मेडिकल स्टोर भी है। वहीं ईशान के दावा गांव में रहकर खेती करते हैं। आने वाले दिनों में संभव है कि ईशान किशान चुनाव प्रचार करते नजर आएं।
By Arvind Dubey
Publish Date: Solar, 27 Oct 2024 10:48:01 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 27 Oct 2024 03:04:26 PM (IST)

HighLights
- बिहार में आज जदयू का मिलन समारोह
- समर्थकों के साथ पहुंचेंगे प्रणव पांडे
- बिहार में अगले साल है विधानसभा चुनाव
ब्यूरो/एजेंसी, नवादा (Bihar Chunav)। क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे बिहार की सत्तारूढ़ जदयू (JDU) में शामिल होने जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को नवादा में अपने समर्थकों के साथ वे नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थामेंगे।
जदयू प्रदेश कार्यालय में आज मिलन समारोह रखा गया है। इसी मौके पर प्रणव कुमार पांडे उर्फ चुन्नू अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता लेंगे। बता दें, बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
Who’s Pranab Pandey, Father of Ishan Kishan
ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे पेशे से बिल्डर हैं। वे परिवार के साथ पटना में रहते हैं। पटना में उनका मेडिकल स्टोर भी है। वे भूमिहार ब्राह्मण परिवार के ताल्लुक रखते हैं। ईशान के दादा रामउग्रह सिंह है, जो गोरडीहा में रहकर खेती करते हैं।
बिहार में अभी उपचुनाव की धूम
बिहार में अभी सियासी पारा चढ़ा हुआ है, क्योंकि आगामी 13 नवंबर को विधानसभा की चार सीटों पर मतदान होना है। बिहार में इसे सत्ता का सेमीफाइनल बताया जा रहा है, क्योंकि अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने हैं।
रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित होगा। उसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड समेत उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के उपचुनाव का भी परिणाम आएगा।
बिहार की राजनीति में एक तरफ सत्तारुढ़ एनडीए है, जहां नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है। वहीं विक्षक्ष में इंडी गठबंधन है। यहां लालू यादव की पार्टी आरजेडी सबसे बड़ा दल है। इसके बाद कांग्रेस व अन्य छोटे दल हैं।
कौन है वो युवा गेंदबाज? जिसने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा
नई दिल्ली. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज रातोंरात स्टार बन गए हैं. अंशुल ने रणजी ट्रॉफी में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से भारतीय सेलेक्टर्स को भी बताने की कोशिश की है कि वह सीनियर टीम में शामिल होने को तैयार हैं. अंशुल हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह लाहली में जारी हरियाणा बनाम केरल मैच में शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. अंशुल की इस ऐतिहासिक कामयाबी पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी खुश हैं. जय शाह ने अंशुल को बधाई संदेश भेजा.
23 वर्षीय गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने केरल के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 30.1 ओवर में 49 रन देकर दस विकेट लिए. रणजी ट्रॉफी में उनसे पहले बंगाल के प्रेमांगशु चटर्जी (20 रन देकर 10 विकेट, बंगाल बनाम असम, 1956) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (78 रन देकर 10 विकेट, राजस्थान बनाम विदर्भ, 1985) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. कुल मिलाकर कम्बोज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती इस सूची में शामिल अन्य गेंदबाज हैं.
अंशुल ने तीसरे दिन 3 विकेट लेकर परफेक्ट 10 बनाया
तेज गेंदबाज कंबोज को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले यह उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल दो विकेट की जरूरत थी. उन्होंने बासिल थम्पी और शॉन रोजर के विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. उनकी शानदार गेंदबाजी से हरियाणा ने केरल को पहली पारी में 291 रन पर आउट कर दिया. इस दौरान कंबोज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 विकेट भी पूरे किए.
अंशुल कंबोज का घरेलू क्रिकेट करियर
साल 2000 में हरियाणा के करनाल में जन्मे अंशुल कंबोज आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पिछले सीजन आईपीएल में तीन मैच खेले. इस दौरान मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को उन्होंने आउट किया. मुंबई ने अंशुल को 20 लाख में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि इस बार मुंबई ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले अंशुल को रिलीज कर दिया है. अंशुल ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 47 विकेट चटकाए हैं जबकि लिस्ट ए के 15 मैचों में उनके नाम 23 विकेट दर्ज हैं. अंशुल 15 टी20 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. अंशुल इस साल ओमान में खेले गए इमर्जिंग टी20 टीम एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे.
Tags: Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 18:31 IST
बांग्लादेश में हिंदुओं की रोजी-रोटी पर वार! मुस्लिम कट्टरपंथी दे रहे धमकी- नौकरी छोड़ों वरना मार देंगे
बांग्लादेश में हालात तख्तापलट के बाद से हिंदुओं के लिए गंभीर हो गए हैं। कट्टरपंथियों ने धमकी देकर उन्हें नौकरी छोड़ने पर मजबूर किया है। हाल ही में, असिस्टेंट प्रोफेसर रोंटू दास ने मौत की धमकियों के कारण इस्तीफा दिया। इसके अलावा, 91 हिंदू पुलिस कर्मियों को अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त किया गया है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Solar, 27 Oct 2024 04:32:35 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 27 Oct 2024 04:32:35 PM (IST)

HighLights
- बांग्लादेश में तख्तापलट से हिंदुओं की स्थिति बिगड़ी है।
- मुस्लिम कट्टरपंथी धमकियों से इस्तीफा देने को मजबूर।
- सिस्टेंट प्रोफेसर रोंटू दास ने भेदभाव की शिकायत की।
एजेंसी, ढाका। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदुओं के लिए हालात खराब हो गए हैं। उनके लिए अपनी रोजी-रोटी को संभाल पाना मुश्किल होता जा रहा है। उनको मुस्लिम कट्टरपंथी धमकी देकर नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि नौकरी छोड़ो वरना मार डालेंगे।
तख्तापलट के बाद कट्टरपंथियों की ताकत में इजाफा
5 अगस्त को बांग्लादेश के राजनीतिक हालत पूरी तरह से बदल गए। वहां पर शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हो गया। उसके बाद नोबल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके सत्ता संभालते ही मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया। देश में अब धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा और भेदभाव बढ़ रहा है।
मौत की धमकी देकर जबरन ले रहे इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक मामला चटगांव विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रोंटू दास के साथ हुआ। उनको कथित तौर पर मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने नौकरी से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। मौत की धमकियों से परेशान होकर रोंटू दास ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ दी। उन्होंने अपने त्याग पत्र में भेदभाव का जिक्र किया था। उनका यह पत्र काफी वायरल हुआ था।
हिंदू पुलिस कर्मियों को किया बर्खास्त
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ फैला यह भेदभाव केवल शिक्षण संस्थानों तक सीमित नहीं है। इसका शिकार पुलिस व्यवस्था से ज ुड़े लोग भी हो रहे हैं। शारदा पुलिस अकादमी से प्रशिक्षित 252 पुलिस सब-इंस्पेक्टरों को अनुशासनहीनता के आरोप में बर्खास्त कर दिया। इनमें से 91 हिंदू कर्मी थे।
हिंदुओं के खिलाफ दुश्मनी का बन रहा है माहौल
हिंदू समुदायों का दावा है कि नई सरकार में धर्म को देखकर भेदभाव किया जा रहा है। यह कोशिश की जा रही है कि देश में हिंदुओं के खिलाफ दुश्मनी का माहौल बनाया जाए। यही कारण है कि हिंदुओं को उनकी नौकरी से जबरन इस्तीफा दिलवाया जा रहा है।


