cgpsc state (*30*) exam 2024 registration begins on december 1 apply till 30 december and correction window will be open for  246 posts at psccggovin

cgpsc state (*30*) exam 2024 registration begins on december 1 apply till 30 december and correction window will be open for  246 posts at psccggovin


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. इस बार की भर्ती के दौरान 246 पदों को भरा जाएगा. आइये इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं…

सीजीपीएससी इस साल 246 पदों को भरने के लिए 1 दिसंबर से आवेदन मांग रहा है. यह प्रक्रिया 30 दिसंबर तक जारी रहेगी. इसके बाद फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा होगी. आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री या उसके समक्ष की क्वालिफिकेशन होना जरूरी है.

साथ ही भर्ती के लिए 21 से 28 साल तक की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकेंगे. उम्र सीमा को 1 जनवरी 2024 से गिना जाएगा. हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को उम्र में 5 साल की छूट रहेगी. वहीं, एक्स सर्विसमैन और गवर्नमेंट एम्प्लॉई को भी राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार उम्र संबंधी लाभ दिए जाएंगे.

क्या है सिलेक्शन की प्रक्रिया
यह परीक्षा तीन चरणों में होगी और तीनों चरणों को पास करने के बाद ही किसी भी अभ्यर्थी का चुनाव किया जाएगा. पहली प्रिलिमनरी या प्रारंभिक परीक्षा है। इसके बाद मेन्स या मुख्य परीक्षा और फिर उसे भी पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

दो चरणों में होगी परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे के बीच दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में जनरल स्टडीज और एप्टीट्यूड असेसमेंट से संबंधित 100 सवालों के युवाओं को जवाब देने होंगे. इसके बाद मेन्स या मुख्य परीक्षा होगी और अंत में इंटरव्यू पास करने के बाद चुने हुए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर प्रदेश सेवा करने लगेंगे.

यह भी पढ़ें-

(*1*)नागार्जुन की छोटी बहू जैनब रावदजी ने कहां से ली है तालीम, जानें उनके पास कौन-कौन सी डिग्री?

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने वाले युवक को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेट सर्विस एग्जाम 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. सभी कैंडिडेट के लिए एक नया पेज खुलेगा जिसमें उन्हें अपने पंजीकरण से संबंधित डिटेल को दर्ज कराना होगा. उसे सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा.

कब होगी प्रारंभिक परीक्षा
1 से 30 दिसंबर तक आवेदन करने के बाद 31 दिसंबर से 2002 जनवरी 2 जनवरी 2025 तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी. इसमें आवेदन करने वाले युवा अपनी चुनिंदा गलतियों को सुधार सकते हैं. फिर 9 फरवरी 2025 को प्रारंभिक परीक्षा होगी जबकि मेंस परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून को आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें-

मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए एमबीए करें या पीजीडीएम, सवाल का यहां मिलेगा जवाब

Training Mortgage Info:
Calculate Training Mortgage EMI



Supply hyperlink

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन