PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया पाकिस्तान का क्लीन स्वीप, तीसरे टी20 में भी हराया, स्टोइनिस ने खेली धांसू पारी

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया पाकिस्तान का क्लीन स्वीप, तीसरे टी20 में भी हराया, स्टोइनिस ने खेली धांसू पारी

नई दिल्ली. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच तीसरा टी20 होबार्ट में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टी20 सीरीज में यह लगातार तीसरी हार थी. इससे पहले उन्होंने दो टी20 मुकाबले गंवा दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में ही 61 रन ठोक दिए और ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 117 रन ही बना सकी. जिसमें बाबर आजम के 41 रन शामिल थे. इसके अलावा हजीबुल्लाह खान ने 24, साहिबजादा फरहान ने 9, कप्तान आगा सलमान ने 1 रन बनाए. खराब बल्लेबाजी के चलते पाकिस्तान की टीम 18.1 ओवर में 117 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट एरोन हार्डी ने लिए. हार्डी ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 16:35 IST