औरंगाबाद. औरंगाबाद जिले के युवा खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में लगातार पूरे बिहार में जिले का नाम रोशन किया है. वहीं इन दिनों औरंगाबाद के युवा खिलाड़ी बिपिन सौरभ की चर्चा जोरों पर है. बिपिन सौरभ का नाम 2024 IPL ऑक्शन में आने से उनके जिले और परिवार के लोगों में खुशी की लहर है. बता दें खिलाड़ी बिपिन सौरभ विकेट कीपर बैट्समैन हैं. साल 2015 में बिहार अंडर 19 में चयन होने के बाद से लगातार अपनी बेहतर प्रदर्शन से नई ऊंचाइयों को छूते गए है. वर्तमान में पटना में आयोजित रणजी टीम में बिहार vs मध्यप्रदेश के खिलाफ बिहार टीम की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक 25 बॉल पर 75 रन के करीब बनाए थे.
मध्यम परिवार से आने वाले बिपिन सौरभ के पिता संतोष कुमार सिंह निजी स्कूल चलाते हैं वहीं, मां शिवकुमारी देवी गृहणी हैं. विपिन सौरभ अपनी कोचिंग की फीस देने के लिए जिस मैदान में प्रैक्टिस करते थे उसी में काम करना शुरू कर दिया. क्रिकेट के इसी जुनून को देख फिटनेस ट्रेनर और थ्रो आर्मर रमाशंकर की नजर विपिन सौरभ पड़ी और उन्हें कोचिंग देना शुरू किया. बता दें बिहार के इस धाकड़ खिलाड़ी विपिन सौरभ ने बिहार अंडर 19, 3 बार रणजी टीम, हेमंत ट्रॉफी मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं ये 2 बार IPL ऑक्शन में पहुंचे हैं. इस बार उनके परिवार जनों के साथ-साथ इनके साथी खिलाड़ियों की भी उम्मीद बंधी हुई है.
कई बड़े खिलाड़ियों से ली कोचिंग
बिपिन सौरभ के भाई आनंद कुमार ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से कई साल तक उसके क्रिकेट पर भी प्रभाव पड़ा. लेकिन विपिन सौरभ के खेल के जुनून के आगे मां पापा ने भी उसका साथ देने शुरू किया. बता दें विपिन सौरभ ने शुरुआती क्रिकेट जिले से करने के बाद पटना के क्लब में खेल उसके बाद दिल्ली में विजय दहिया क्लब सहित कई अन्य बड़े खिलाड़ियों से कोचिंग ली.
रणजी ट्रॉफी से लेकर IPL का सफर
विपिन सौरभ के इस जादुई बैटिंग स्टाइल को देख भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी उनकी सराहना की. विपिन सौरभ साल 2022/23 में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में 2 साल रहे हैं जहां उन्हें वीवीएस लक्ष्मण से कोचिंग ली है. बिहार के इस विकेटकीपर बैट्समैन विपिन सौरभ का इस बार IPL ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा गया है.
बिहार के 4 खिलाड़ियों पर नजर
बता दें 24 और 25 नवंबर को होने वाले इस ऑक्शन में IPL की सभी टीम के द्वारा खिलाड़ियों को लेकर बोली लगाई जाएगी, जिसमें बिहार के 4 खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, बिपिन सौरभ और कोलकाता नाइट राइडर्स से मैच खेल चुके शाकिब हुसैन का नाम शामिल है.
Tags: Bihar Information, Cricket new, IPL, Local18
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 12:08 IST