नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरी मुकाबला गकेबरहा में खेला गया. दूसरे टी20 में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 124 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स की नाबाद 47 रन की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 19वें ओवर में 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर रोमांचक जीत दर्ज की. इसी के साथ 4 मैचों की सीरीज में मेजबान ने 1-1 की बराबरी कर ली है.
टीम इंडिया के नए ओपनर संजू सैमसन ने पिछले मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाया था. उन्होंने 50 गेंद पर 10 छक्के और 7 चौके की मदद से 107 रन की बेमिसाल पारी खेली थी. यह टी20 इंटरनेशनल में उनकी लगातार दूसरी सेंचुरी थी. इससे पहले संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जमाया था.
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।