नई दिल्ली. आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले से हैरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आशंका जताई है कि मैच अभ्यास के बिना भारतीय टीम डिफेंडिंग माइंटसेट के साथ कैसे खेलेगी. भारत ने पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया की घरेलू टीम के खिलाफ कोई अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है जबकि पिछले दो दौरों पर ऐसा नहीं हुआ था.
वॉन ने ‘फॉक्स स्पोटर्स ’ से बातचीत के दौरान कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आ रहा कि भारत जैसी टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलने से पहले ‘इंट्रा स्क्वाड’ (आपस में मुकाबला) मैच ही क्यों खेलना चाहती है. ऐसे मेंडिफेंडिंग माइंटसेट के साथ कैसे उतरेंगे. यह समय ही बतायेगा.”
Perth Check: रोहित के बाद शुभमन गिल भी बाहर… प्लेइंग XI में वापसी कर सकता है युवा सितारा
भारत ने अपनी ‘ए ’ टीम के साथ तीन दिवसीय ‘इंट्रा स्क्वाड’ मैच भी नहीं खेलने का फैसला किया है. वे पर्थ में वाका की मुख्य पिच पर अभ्यास पर फोकस कर रहे हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट का मानना है कि वाका की पिच पर उछाल पर्थ स्टेडियम की पिच तैसा है और इस पर अभ्यास करने से शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को फायदा होगा.
वॉन ने कहा ,‘‘ मैं हैरान हूं कि यह भारतीय टीम एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलना चाहती. वाका की विच मुख्य पिच के जैसी है जिस पर समान उछाल है.’ बता दें कि आस्ट्रेलिया ने भी पिछले साल भारत और इंग्लैंड के टेस्ट दौरों पर अभ्यास मैच नहीं खेले थे.
Tags: Border Gavaskar Trophy, Michael vaughan, Crew india
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 13:41 IST