मां ने गहने बेचकर दिलाए थे बॉलिंग के लिए जूते, आज IPL 2025 की नीलामी लिस्ट में

मां ने गहने बेचकर दिलाए थे बॉलिंग के लिए जूते, आज IPL 2025 की नीलामी लिस्ट में

IPL 2025 Public sale के लिए चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट में 20 वर्षीय बिहार के गोपालगंज जिले के साकिब हुसैन का भी नाम दर्ज है. CSK के लिए नेट बॉलिंग और केकेआर की टीम में शामिल होने के बाद इस साल के ऑक्शन में 30 लाख के बेस प्राइस के साथ बिकने को तैयार हैं. इनकी कहानी बहुत ही प्रेरणा दायक है.