नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के बेस्ट पेसर माने जाते हैं. गेंद नई हो या पुरानी, भारत का यह लाडला हर स्थिति में विकेट लेना जानता है. टीम जब भी मुश्किल में होती है तो कप्तान को सबसे पहले बुमराह ही याद आते हैं. लेकिन क्या आप उस गेंदबाज को जानते हैं जो टी20 फॉर्मेट में बुमराह को कड़ी टक्कर दे रहा है. नाम है तबरेज शम्सी. दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने बुमराह के बराबर ही मैच खेले हैं और दोनों के ना सिर्फ विकेट बराबर हैं, बल्कि दोनों ने गेंदें भही बराबर फेंकी हैं.
दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘दिलचस्प आंकड़ा. जसप्रीत बुमराह और मैंने एक बराबर टी20आई मैच खेले हैं. दोनों ने एक बराबर गेंदें फेंकी हैं और एक बराबर विकेट भी लिए हैं. क्या गजब का इत्तफाक है.’ बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 1509 गेंदें फेंकी हैं और 89 विकेट लिए हैं. अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने भी 70 टी20आई मैच में 1509 गेंद फेंककर 89 विकेट लिए हैं.
जसप्रीत बुमराह इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. बुमराह 22 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. वे 40 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 173 विकेट लिए हैं. वनडे मैचों में उनके नाम 89 मैच में 149 विकेट हैं. तबरेज शम्सी ने 2 टेस्ट में 6 और 51 वनडे में 72 विकेट हैं.
Enjoyable reality… Jasprit Bumrah and I’ve performed the very same quantity of T20 worldwide video games
Bowled the very same variety of balls in these video games
And brought the very same quantity of wickets!
Such a loopy coincidence pic.twitter.com/30wPOzkLmA
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) November 17, 2024