ऑस्ट्रेलिया के खूंखार गेंदबाज को भी लेनी पड़ी भारतीय स्पिनर की मदद, बोला- उनसे काफी कुछ सीखा…

ऑस्ट्रेलिया के खूंखार गेंदबाज को भी लेनी पड़ी भारतीय स्पिनर की मदद, बोला- उनसे काफी कुछ सीखा…

नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जल्द होने वाली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लायन का माना है कि विरोधी खिलाड़ी अधिकतर ‘सर्वश्रेष्ठ कोच’ होते हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2011-12 में पहली बार उनके साथ आमना-सामना होने के बाद से उन्हें काफी कुछ ‘सिखाया’ है. एक ही साल में टेस्ट डेब्यू करने वाले लायन और अश्विन 22 नवंबर में पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेल के लंबे प्रारूप में आठवीं बार आमने-सामने होंगे.

लायन ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘अश्विन शानदार गेंदबाज है. मैं अपने पूरे करियर के दौरान उसका सामना किया है इसलिए मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. वह बहुत ही चतुर गेंदबाज है और वह काफी तेजी से सीखता और सामंजस्य बैठाता है. मुझे लगता है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ही ऐसा कर पाते हैं. वह अपने कौशल का इस्तेमाल अपने और टीम के फायदे के लिए करता है.’’

कोकीन का सेवन करता था ये क्रिकेटर, अब लगा बैन, कुछ दिन रहना पड़ेगा क्रिकेट से दूर

यह अश्विन का पांचवां ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा जहां उन्होंने 10 टेस्ट मैच में 42.15 के औसत से 39 विकेट चटकाए हैं. लायन ने स्वीकार किया कि उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी का करीब से अध्ययन किया है. विशेषकर पिछले कुछ वर्षों मे ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले. उसने मुझे काफी कुछ सिखाया है. मेरा मानना है कि जिन खिलाड़ियों के खिलाफ आप खेलते हैं वे आपके सर्वश्रेष्ठ कोच होते हैं.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत जाने से पहले मैंने उसकी गेंदबाजी की काफी फुटेज देखी, जिस तरह वह यहां ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करता है, देखना चाहता था कि इससे कुछ सीख सकता हूं या नहीं. मैं क्रिकेट को जिस नजरिए से देखता हूं, वह यह है कि मैं कभी किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला जिसने खेल पर विजय प्राप्त की हो, ना ही कभी किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ या उसके साथ खेला जिसने खेल पर जीत हासिल की हो.’’

एशिया के बाहर बेहतर गेंदबाजी औसत के मामले में नाथन लायन आर अश्विन से आगे हैं. अश्विन ने जहां 33.14 के औसत से विकेट चटकाए हैं तो वहीं लायन का औसत 30.09 का रहा है. हालांकि, एशिया में गेंदबाजी के मामले में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर से काफी आगे हैं. एशिया में अश्विन का औसत 21.76 का रहता है जबकि लायन 30.81 के औसत से बॉलिंग करते हैं.

Tags: Nathan Lyon, R ashwin