IPL 2025 Public sale: विकेटकीपर पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, 28 करोड़ तक… ऋषभ पंत और ईशान सबके रहेंगे निशाने पर

IPL 2025 Public sale: विकेटकीपर पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, 28 करोड़ तक… ऋषभ पंत और ईशान सबके रहेंगे निशाने पर

नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2025 में इस बार सबसे बड़ी बोली किस पर लगेगी? इस सवाल का जवाब चंद दिनों के भीतर मिलने जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और रॉबिन उथप्पा की मानें तो इस बार आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूट सकता है. यह रिकॉर्ड कोई और नहीं, भारत का ही विकेटकीपर तोड़ेगा. पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम था. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 के लिए मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी.

आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में ऑक्शन होना है. यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब विदेश में आईपीएल की नीलामी होगी. आकाश चोपड़ा की मानें तो आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे विकेटकीपर्स पर खर्च होने वाले हैं. उन्होंने जियो सिनेमा के एक कार्यक्रम में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि इस बार विकेटकीपर्स पर सबसे बड़ी बोलियां लगेंगी. ऋषभ पंत पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगने जा रही है.’

369 के जवाब में 186 पर 6 विकेट गंवा चुकी थी टीम, फिर उतरे डेब्यूटेंट सुंदर और शार्दुल, दिलाई ऐतिहासिक जीत

प्रोग्राम के होस्ट ने रॉबिन उथप्पा से पूछा कि यह तो तय है कि ऋषभ पंत आपकी लिस्ट में होंगे ही. लेकिन यह बताइए कि उन पर कितनी बोली लग सकती है और वे किस टीम में जा सकते हैं. इस पर रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘उन (पंत) पर 25 से 28 करोड़ रुपए की बोली लग सकती है. मेरे ख्याल से वे इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहेंगे.’ उथप्पा ने कहा कि पंत पर पंजाब किंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बड़ी बोली लगा सकते हैं. इन दोनों ही टीमों के पास बड़ी रकम बाकी है और दोनों को ही कप्तान चाहिए. आकाश चोपड़ा ने इसी सवाल पर कहा कि गुजरात टाइटंस भी पंत पर दांव लगा सकता है.

ईशान पर लग सकती है 18 करोड़ की बोली
आकाश चोपड़ा ने कहा कि ईशान किशन दूसरे सबसे महंगे विकेटकीपर हो सकते हैं. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस को विकेटकीपर बैटर चाहिए. इसलिए ईशान किशन पर 18 करोड़ रुपए तक की बोली लग सकती है. आकाश चोपड़ा के टॉप-5 विकेटकीपर्स में पंत के अलावा, ईशान किशन, केएल राहुल, फिल सॉल्ट और जॉस बटलर शामिल हैं.

उथप्पा के टॉप-5 में ईशान नहीं
रॉबिन उथप्पा ने जिन विकेटकीपर्स को अपने टॉप-5 में शामिल किया, उनमें ईशान किशन का नाम नहीं था. उन्होंने कहा कि यदि उनकी फॉर्म पर बोली लगेगी तो ज्यादा बड़ी नहीं होगी. यदि उनके टैलेंट पर बोली लगेगी तो बड़ी बोली लगेगी. उथप्पा के टॉप-5 में पंत के अलावा केएल राहुल, जॉस बटलर, क्विंडन डिकॉक और फिल सॉल्ट हैं. रॉबी ने ने कहा कि जॉस बटलर पर बड़ी बोली लगेगी. केकेआर बटलर पर बड़ी बोली लगा सकता है क्योंकि उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है.

Tags: Indian premier league, IPL Public sale, Ishan kishan, KL Rahul, Rishabh Pant