नई दिल्ली. बीसीसीआई ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए ओपनर शेफाली वर्मा को टीम से बाहर कर दिया है. श्रेयांका पाटिल को भी इस टीम में जगह नहीं दी गई है. बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया. शेफाली और श्रेयांका को भले ही ड्रॉप कर दिया गया हो, लेकिन टीम की लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान और स्मृति मंधाना टीम की उप कप्तान बनी रहेंगी.
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पूनिया, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि , प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर.
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 13:18 IST