नई दिल्ली. भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले अच्छी खबर मिली. टीम के कप्तान रोहित शर्मा कब ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, इस बारे में ऑफीशियल जानकारी आ गई है. रोहित शर्मा भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन साथ जरूर होंगे. पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जा रहा है. यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा. भारत का यह इस मैदान पर दूसरा मैच होगा. 2018 में खेले गए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 4 टेस्ट मैच खेले हैं और चारों में ही उसे जीत मिली है.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 07:06 IST