नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई. ऐसा लग रहा था टीम इंडिया इस मैच को गंवा चुकी है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए और उनकी टीम पहले दिन के खेल में रन ही बना सकी.
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सविनी, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस का विकेट लिया. सबसे पहले उन्होंने युवा बल्लेबाज नाथन मैक्सविनी को एलबीडब्लयू कर आउट किया. वह 10 रन ही बना सके. इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 6.4 ओवर में पवेलियन भेजा. ख्वाजा का कैच कोहली ने लिया.
स्मिथ का भी विकेट लिया
बुमराह ने इसके अलावा स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस को भी पवेलियन की ओर भेजा. स्मिथ 6.5वें ओवर में अपना विकेट दे बैठे. वह 0 पर एलबीडब्लयू हुए. इसके बाद पैट कमिंस ने भी फ्लॉप प्रदर्शन किया. 24.2 ओवर में वह भी आउट हो गए. कमिंस 3 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 67 रन ही बना सकी. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 67 रन से पारी की शुरुआत करेगी.
ऑस्ट्रेलिया की हालत पहले टेस्ट में खराब है. दूसरे दिन जब टीम उतरेगी तो 67 रन से बल्लेबाजी शुरू करेगी. पिच को देखकर नहीं लगता कि वह 100 रन से अधिक बना पाएगी. अगर वह जल्दी ऑल आउट हो जाती है तो भारत उन्हें 200 रन के आस पास का लक्ष्य दे सकता है. अगर ऐसा होता है तो भारत की खतरनाक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के लिए चेज करना मुश्किल हो सकता है.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 15:37 IST