नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम टॉस जीतकर भी संघर्ष कर रही है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के पहले दो बैटर बिना खाता खोले आउट हुए तो तीसरा बैटर 5 रन बनाकर चलता बना. मिडिलऑर्डर से ओपनिंग के रोल में आए केएल राहुल ने जरूर अच्छी बैटिंग की, लेकिन विवादित निर्णय ने उनको भी पैवेलियन लौटने को मजबूर कर दिया. लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. भारतीय टीम इस मैच में 6 बदलाव के साथ उतरी है. भारत ने इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया है. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल भी इस मैच से प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे हैं. भारत ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला टेस्ट मुंबई में खेला था, तब प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान और आकाश दीप खेल रहे थे, जो पर्थ में नहीं खेल रहे हैं.
जायसवाल और देवदत्त नहीं खोल सके खाता
तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के आउट होने से लगा. यशस्वी को मिचेल स्टार्क ने गली में नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच कराया. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हुए. टीम में वापसी कर रहे और शुभमन गिल की जगह तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे देवदत्त पडिक्कल के लिए भी यह मैच अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता खोलने में कामयाब रहे. यह जायसवाल और देवदत्त दोनों का ही ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच है.
हेजलवुड की गेंद नहीं संभाल पाए विराट
विराट कोहली अपने फेवरेट नंबर पर 4 पर उतरे. उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की. कुछ गेंदों को पूरे भरोसे के साथ डिफेंड किया. लेकिन जोश हेजलवुड की एक ऊपर उठती गेंद को विराट नहीं संभाल पाए. उन्होंने गेंद की लाइन से बैट हटाने की कोशिश भी की, पर नाकाम रहे. गेंद ने बैट का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की. विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए.
राहुल ने की जमकर बैटिंग
केएल राहुल ने एक छोर पर अच्छी बैटिंग की, लेकिन एक विवादित निर्णय ने उन्हें भी पैवेलियन लौटने को मजबूर कर दिया. जमकर खेल रहे राहुल 74 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल स्टार्क की एक गेंद उनके बैट के बेहद करीब से गुजरी, जिसे विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने आसानी से कैच किया. आउट की अपील हुई, जिसे मैदानी अंपायर ने ठुकरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस पर डीआरएस ले लिया. टीवी रीप्ले से यह साफ नहीं हो रहा था कि गेंद बैट से लगी है या नहीं. लेकिन तीसरे अंपायर ने इसे आउट दे दिया. कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस फैसले की आलोचना की और कहा कि यह अनफेयर डिसीजन है. पाकिस्तान के वसीम अकरम ने भी कहा कि यह डाउटफुल डिसीजन है.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Rishabh Pant, Staff india, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 10:01 IST