460 गेंद, 17 विकेट, 217 रन, पर्थ की पिच में बड़ी आग है – News18 हिंदी

460 गेंद, 17 विकेट, 217 रन, पर्थ की पिच में बड़ी आग है – News18 हिंदी

  • November 22, 2024, 19:21 IST
  • cricket NEWS18HINDI

नई दिल्ली. पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए तरसे वहीं तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर बरसाया। हाल यह रहा कि पहले दिन 17 विकेट गिरे और रन बस 217 बने। कुल 460 गेंद फेंकी गई और सिर्फ 4 बल्लेबाज 50 से ज्यादा गेंद खेल पाए.तीन सेशन की कहानी तीन मिनट में समझिए.