स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज, IIT के वार्षिक उत्‍सव में की थी अश्लील और आपत्तिजनक बातें

बीते नौ नवंबर को आईआईटी भिलाई में हुए वार्षिक उत्सव में अश्लीलता परोसने वाले कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ जेवरा सिरसा पुलिस ने धारा 296 (अश्लील गाने गाना) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। प्रस्तुति के दौरान अश्लील और आपत्तिजनक बातें कहने के वीडियो प्रसारित होने के बाद इसकी खूब आलोचना हुई थी।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Tue, 19 Nov 2024 02:12:45 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Nov 2024 02:12:45 PM (IST)

HighLights

  1. 9 नवंबर को IIT भिलाई के वार्षिक उत्सव में स्टैंड-अप कॉमेडी ने की प्रस्तुति।
  2. कॉमेडियन यश राठी पर अश्लीलता और आपत्तिजनक बातें कहने का आरोप।
  3. कॉमेडियन का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद विवाद बढ़ा।

भिलाई। भिलाई में आईआईटी के वार्षिक उत्सव में बीते 9 नवंबर को हुए एक कार्यक्रम ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन यश राठी पर अश्लीलता और आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीखी आलोचना शुरू हो गई।

सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) और एनएसयूआई ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने कॉमेडियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजयुमो की शिकायत पर जेवरा सिरसा पुलिस ने यश राठी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (अश्लील गाने गाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह कार्यक्रम के आयोजन और उसमें प्रस्तुत की गई सामग्री पर भी सवाल खड़े कर रहा है।