सैल्यूट है तुम दोनों को… जायसवाल-राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खोल दिए धागे, विराट कोहली ने किया सलाम

सैल्यूट है तुम दोनों को… जायसवाल-राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खोल दिए धागे, विराट कोहली ने किया सलाम

नई दिल्ली. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के धागे खोल दिए. दोनों ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. जायसवाल और राहुल की बेजोड़ साझेदारी को विराट कोहली ने भी सैल्यूट किया. विराट ने ड्रेसिंगरूम से बाहर निकलकर अपने बल्ले को थपथपाते हुए राहुल और जायसवाल को सलामी दी. दोनों ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन 172 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रन की हो गई है. यशस्वी और राहुल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. भारतीय ओपनर्स के सामने मेजबान टीम के गेंदबाजा पानी मांगते नजर आए. पहली पारी में 46 रन की लीड भारत को मिली.

दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ग्राउंड से बाहर निकलते समय विराट कोहली ने बाउंड्री पर खड़े होकर उन्हें सैल्यूट किया और उनकी पारी की सराहना की. विराट पैड बांधे और बल्ला हाथ में लिए ड्रेसिंगरूम से निकलकर आए और इन दोनों खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की. इसके बाद विराट कोहली तीसरे दिन के खेल की तैयारी करने लगे. वह पैड बांधे बैटिंग की प्रैक्टिस करने लगे. विराट पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सके. दूसरी पारी में वह बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे.

ओपनिंग करोगे-हां, छठे नंबर पर जाओगे-हां, कीपिंग करोगे-हां… खिलाड़ी एक और काम अनेक

केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार मत बनाओ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दिग्गज की सलाह